हरदोई प्रेक्षाग्रह में माइक्रोआब्जर्वर को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षक मनजीत सिंह संधू ने कहा 19फरवरी को सभी आब्जर्वर अपने पोलिंग सेन्टर के बूथों पर चुनाव की सभी गतिबिधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। सभी ईवीएम मतदान होने के बाद मशीन जमा करने के उपरान्त स्वतन्त्र भयमुक्त चुनाव को सम्पन्न करवाना अपनी जिम्मेदारी समझें जो सभी के सहयोग एवं सुरक्षा शासन स्तर से प्रदान की जायेगी। शाहाबाद प्रेक्षक ने कहा आब्जर्वर विशेषकर संवेदनशील, अतिसंवेदनीशल केन्द्रों पर विशेष नजर रखें कोई समस्या आने पर सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट या पे्रक्षक को पहले सूचना दें।सवायजपुर प्रेक्षक ने कहा कि परेशानियों को पीठासीन अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की मदद से सुलझायें जिला निर्वाचन अधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियाँ 18फरवरी को रवाना होने के बाद सभी आब्जर्वर अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पोलिंग सेन्टर जाकर देखें। 19फरवरी को मतदान के दिन पोलिंग एजेण्टों की मौजूदगी में सुबह 6.45 बजे तक माक पोल करवाकर ठीक 7बजे से मतदान प्रारम्भ करवायेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ईवीएम मशीन के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर साथ रहेंगे जो तत्काल ईवीएम की समस्या को दूर करेगा। जनपद में निष्पक्ष भयमुक्त, शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए103कम्पनी अर्द्धसैनिक बल,19कम्पनी पीएसी, 120कम्पनी पुलिस तथा भारी संख्या में होमगार्ड होंगे। मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी या एजेण्ट अपना-अपना मोबाइल और वाहन बूथ से 200मीटर की दूरी पर छोंड़ेगा। बूथ के अन्दर कोई भी मोबाइल फोन या सुरक्षाकर्मी साथ लेकर नहीं जायेगा।मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर ईवीएम मण्डी समिति में जमा कराकर अपनी समस्त सूचनायें प्रेक्षक को मुहैया करायेंगे एवं अनुमति मिलने पर अपने-अपने आवास पर जायेंगे। इस अवसर पर सीडीओ ए0के0द्विवेदी ने उन्हें अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। प्रशिक्षण के दौरान पीडी श्रीनिवास, डीडीओ पी0के0सिंह, माइक्रो आब्जर्वर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com