भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को तुरंत केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग का सलमान खुर्शीद के गैरकानूनी बयान के विरोध में उठाया गया कदम पहले कभी नहीं देखा गया। चुनाव आयोग ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की घोषणा को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन माना है। बावजूद इसके उनका यह कहना कि चुनाव आयोग चाहे तो उन्हे फासी पर चढा दंे। कानून मंत्री ने कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया है।
श्री अरूण जेटली ने कहा कि सीईसी का विवाद, वैज्ञानिकों का विवाद, सेना का विवाद, पीएसी का विवाद, 29 दिसम्बर को लोकपाल बिल पर संसद की गरिमा पर सवाल, अब चुनाव आयोग के साथ जबरदस्ती टकरार क्या ये केवल हठ है या कांग्रेस की सोची समझी साजिश। उन्होने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस षडयंत्र में शामिल है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी इससे अछूता नहीं है बल्कि उनकी भी संलिप्तता है। हम प्रधानमंत्री से अपील करेंगें कि ऐसी हल्की और खतरनाक परम्परा न डाले।
श्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव अभियान मीडिया में जीवित है और मैदान में कही नहीं है। कांग्रेस हडबडा गई है। इस वजह से इस चुनाव को साम्प्रदायिक किया जा रहा है और मजहबी आधार पर वोट हो ये कांग्रेस का प्रयास है। उन्होने कहा कि इस देश का सविधान मजहबी आरक्षण की अनुमति नहीं देता। बावजूद इसके कांग्रेस ने 4.5 फीसदी आरक्षण की घोषणा की फिर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने 9 फीसदी की घोषणा की। इस पूरे मामले के पीछे कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि अल्पसंख्यक को गुमराह करों और साम्प्रदायिक आधार पर समाज को बांटों। बाटला एंकाउंटर जिसने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की कमर तोड दी। लेेकिन कट्टरपंथियों की सहानुभूति के लिए दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद प्रयास कर रहे है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री जेटली ने कहा कि सोनिया गांधी के आसू मुम्बई ताज हमले में मारे गए बेगुनाह लोगों, संसद के हमले में मारे गए लोगों के लिए नहीं बहते। कांग्रेस पार्टी के लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हंै। इससे उत्तर प्रदेश का नुकसान हो रहा है। जैसे 2005 में बिहार का एजेंडा बदल गया और अब वहा सिर्फ विकास और सुशासन पर ही वोट होता है। वैसे उत्तर प्रदेश में भी सार्थक राजनीति होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के लोगों को आगे आकर अपने मत का प्रयोग कर इस राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करना होगा।
एक सवाल के जवाब में श्री जेटली ने कहा कि जातीय समीकरण, उगाही, गुंडई, भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपा विकास और सुशासन के साथ इस चुनाव में है लेकिन इस एजेंडे को बार-बार भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी के इंडिया शाइनिग पर पूछे गए सवाल पर जवाब में श्री जेटली ने कहा कि राहुल गांधी आज के विषयों पर चुनाव लड रहे है या 10 साल पुराने।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com