विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में 10 जिलों- छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व चुनावी प्रचार आज सायं 5.00 बजे बन्द हो गया। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों तथा निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले वाहनों की भी सघन जांॅच की जाय।
उत्तर प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अनुसार किसी भी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय से 48 घण्टे पूर्व सिनेमा, टेलीविजन या इसी प्रकार के अन्य उपकरणों द्वारा जनता के समक्ष कोई निर्वाचन संबंधी सामग्री का प्रसारण नहीं किया जायेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टी0वी0 चैनल ऐसा कोई प्रसारण करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उनके प्रसारण से धारा-126 का उल्लंघन न हो। अतः मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व की अवधि में ऐसी कोई सामग्री, विचार, पैनलिस्ट/प्रतिभागियों द्वारा अपील प्रसारित न की जाय जो किसी भी दल या उम्मीदवार विशेष के अवसरों को प्रभावित करे।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1018 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 95.50 लाख पुरूष मतदाता तथा 80.30 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। इस चरण में 11607 मतदान केन्द्रों में स्थित कुल 18374 पोलिंग स्टेशनांे पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इस चरण में 31400 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। 25 ऐसे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जहांॅ पर उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया इस चरण के लिए 18374 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल संबंधित जिलों में पहुंच चुकी हैं। इस चरण में भी पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार कोई मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ एवं मतदाता क्रमांक की जानकारी सुगमता से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलब्ध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिए कर सकते हैं। वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढूढने के लिए उपलब्ध होगी।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर थाना, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, आब्जर्बर और जिला निर्वाचन अधिकारी आदि के टेलीफोन नम्बर भी प्रदर्शित किये जायें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मतदाता आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com