भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती ने आज कौशाम्बी के मंझनपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी सुरेश नागर चैधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौशाम्बी जनपद की जो समस्या या बदहाली है उसका दोष आपका (जनता) का नहीं दोष उनमें है जिसे आप चुनकर भेजते हैं। मुलायम सिंह पिछड़ों की राजनीति करके अपना घर चमका लिए, मायावती दलितों की रहनुमा बनकर करोड़ों रूपए की अकूत संपत्ति जमा कर ली। कांगे्रस के भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ कर देंगे यदि किसानों के समय से खाद, बिजली, पानी, बीज मुहैया कराया जाए तो यही किसान उन्हें खुद कर्ज दे सकता है। अल्पसंख्कों को आरक्षण देकर कांगे्रस देश में फिर एक बंटवारे की नींव डाल रही है।
सुश्री उमा भारती ने कहा कि मुलायम सिंह 18 प्रतिशत तक आरक्षण देना चाहते हैं। यह कहां का न्याय है कि एक गरीब का पेट काटकर दूसरे गरीब के पेट को भरना। भाजपा जब इसका विरोध करती है तो तुष्टीकरण नीति कहा जाता है। इसलिए मैं कहती हॅू कि सपा-बसपा-कांगे्रस चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी तो अब तक के सभी भ्रष्टाचारियों को जेल में ही जगह दी जाएगी। 2014 में लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार होगी और सभी भ्रष्टाचारी जेल जाऐंगे। देश-प्रदेश में फिर से रामराज्य की स्थापना हो। नारी, नदी, गाय का सम्मान होगा, लोगों को समय पर दवाई, पढ़ाई, रोजगार, खाद, पानी, बिजली मिलेगी। आप लोग भाजपा का समर्थन करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com