भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा है कि पंजाब व उत्तराखण्ड में हम पुनः सरकार बनाने जा रहे है। उ0प्र0 में दो चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। उ0प्र0 में इस बार के विधानसभा चुनाव में आष्र्चयजनक परिणाम आयेगा। मतदान प्रतिषत दोनो चरणो के चुनाव में बढा है। इस बार के चुनाव में निष्क्रिय रहे मतदाता व हमारे पार्टी के समर्थक, हितैशी सभी घरो से निकलकर हमारी पार्टी में विष्वास व्यक्त करके हमे वोट कर रहे हैं। इसका फायदा निष्चित रूप से परिणामों पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस देश में पहली बार चुनाव आयोग ने किसी केन्द्रीय मंत्री की षिकायत राश्ट्रपति से की है। केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना और उल्टा चुनाव आयोग को धमकाना निष्चित रूप से एक गम्भीर मामला है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलमान खुर्शीद से इस्तीफा लेना चाहिए था। लेकिन मजबूर होकर चुनाव आयोग को राष्ट्रपति से सहायता मांगनी पड़ी। मनमोहन सिंह इस विषय पर मौन साधे रहे। जबकि संविधान की धारा 75/2 के तहत कोई भी केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रपति की इच्छा से पद पर रहने का अधिकारी होता है। श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि राष्ट्रपति को अपनी ताकत का प्रयोग कर के प्रधानमंत्री द्वारा सलमान खुर्शीद कानून मंत्री भारत सरकार का इस्तीफा तत्काल मागना चाहिए, लेकिन इस गम्भीर मामले में विलम्ब किया जा रहा है । कानून मंत्री सलमान खुर्शीद चुनाव आयोग को धोंस दे रहे हंै। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए ।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा की नेता विपक्ष ने कहा कि हम उ0प्र0 में सरकार बनायेगे। उ0प्र0 में भाजपा का अण्डरकरैण्ट है। जनता हमंे पूर्ण बहुमत देगी। अगर किसी कारण वष बहूमत मे थोड़ी बहुत कमी आयी तो हम किसी को भी समर्थन न देकर विपक्ष में बैठना पसन्द करंेगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओ में मुस्लिम वोटो के लिए छटपटाहट है, इसीलिए बाटला इनकाउण्टर मामले में सलमान खुर्षीद, सोनिया गांधी के आंसू निकलने की बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कह कर सम्बोधित करते हंै। कभी प्रधानमंत्री रात को सो नही पाते। ये सारे बयान मुस्लिम वोट बैंक पाने की छटपटाहट है।
श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी को गावं व गरीब के विषय में कोई भी जानकारी नही है। जबकि भाजपा के नेता गांव में पैदा हुए है। कर्नाटक के दो मंत्रियों के द्वारा गलत आचरण करने के पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक प्रश्न पर सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने इस विशय का संज्ञान मिलने पर तत्काल कार्यवाही की है जबकि कांग्रेसी नेता नरायण दत्त तिवारी से मदरेणा तक गलत हरकतो में लिप्त रहे हैं। हम किसी भी तरह की गन्दगी बरदाष्र्त नही करेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com