Posted on 15 February 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि बसपाराज के पांच सालो में प्रदेश में कहीं कोई विकास नहीं हुआ है। यूपी में भ्रष्टाचार के साथ अत्याचार भी बढ़ा है। एक लाख से ऊपर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न झूठे मुकदमे ंदर्ज कर किया गया है। मुख्यमंत्री ने रूपए गिनने के अलावा कोई काम नहीं किया है।
श्री यादव हरदोई, फर्रूखाबाद और कन्नौज में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। यहां उन्होने जनता से सभी समाजवादी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर पत्थरों पर 40 हजार करोड़ रूपया खर्च करने के बजाए विकास कार्यो में लगाया गया होता तो उत्तर प्रदेश देश का सबसे विकसित प्रदेश बन जाता। मुख्यमंत्री ने तीन-तीन बार पत्थर बदलवाएं है। पत्थर लगाने के बाद तुडवाने और फिर लगाने का खेल चल रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई कीमतों पत्थरों पर लुटाई जा रही है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर किसानों का खास ख्याल रखा जाएगा। किसानो का 50 हजार रूपया तक का सहकारी बैंक का कर्जा माफ होगा। किसान की जमीन बकाया होने पर भी नीलाम नहीं होगी। चार प्रतिशत पर किसानों को सहकारी समितियों से कर्जा मिल सकेगा। नौजवानों को रोजगार नहीं तो बेकारी भत्ता दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि किसानों को 20घंटे और उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की दुव्र्यवस्था और भ्रष्टाचार की वजह से एक भी उद्योगपति प्रदेश में पूंजीनिवेश करने या नया उद्योग लगाने के लिए नहीं आया है। समाजवादी पार्टी सरकार के समय बड़े बड़े उद्योगपति आते रहते थे। उद्योग न होने और किसानों को फसल की लाभकारी कीमत न मिल पाने से प्रदेश काफी पीछे चला गया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय किसानों पर सबसे कम कर्ज था आज किसान पर सबसे ज्यादा कर्ज हो गया है। यूपी वालों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मुफ्त करेगी। गम्भीर बीमारियों का इलाज मुफ्त होगा। कन्या विद्याधन फिर दिया जाएगा। स्कूल कालेज में पढ़ने वाली लड़कियों को चिकित्सकीय सुविधाएं मुफ्त में दी जाएगी। उन्होने कहा हमने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया था उन्हें नौकरी भी मिली। बसपा सरकार ने आते ही इसे रद्द कर दिया। मदरसों से तकनीकी शिक्षा के लिए विशेष बजट का समायोजन किया जाएगा। मुस्लिमों के कब्रिस्तानों की भूमि पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए और भूमि की सुरक्षा के लिए बजट में स्पेशल पैकेज की व्यवस्था की जाएगी। दरगाहों को संरक्षण एवं विकास हेतु दरगाह एक्ट बनाया जाएगा एवं राज्य में स्थित सभी दरगाहों के विकास हेतु स्पेशल पैकेज आवंटित किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
Shri Rahul Gandhi has said that when one’s intentions are clear, there is no need to make tall promises. Promises are made by those who have no intention of doing any work. Addressing a meeting in Hardoi on Tuesday, Shri Gandhi said that when the Congress Party formed government in 2004, the party did not make 20‐25 promises. “We formed a government for the common man and made schemes and policies that you wanted, after asking you,” said Shri Gandhi. He said that he had mostly received his education abroad but the amount of knowledge and information that he received from the common man in India was much more than what the professors abroad had taught him. He said that whatever knowledge he got from the common man, he passed it on to the people around him. Shri Gandhi further said that development gets halted when leaders stop meeting the common people and get distanced. He said that NDA leaders would have never given the India Shining slogan if they had been interacting with the common man. “In the past five years, has anyone seen Mayawati or Mulayam Singh visiting a village? It is the duty of the leaders to reach out to people and listen to their woes. When drought hit Bundelkhand, I went there 10‐15 times and the work that the state government should have done, was done by the centre. I took a delegation to the Prime Minister who took two minutes to sanction a package of Rs 8000 crore for the region. This money could have changed Bundelkhand forever but this money never reached the people. We sent tractors for the farmers but the minister gave them to his children,” he said.
Mounting an attack on Mulayam Singh Yadav, he said, “Mulayam Singh says he will turn Bundelkhand into Israel. The people of Bundelkhand want Bundelkhand and not Israel.” Talking about weavers, Shri Gandhi said that when the weavers related their problems to him, he took them to the Prime Minister and got a weavers’ package sanctioned promptly. The package includes loan waiver scheme, subsidy on thread and weaver credit card.
“The weavers told us that the money should be sent directly into their accounts or else the elephant in Lucknow would eat it all up and we made arrangements for this too,” he said. Shri Gandhi said that UP had its own strength which was being wasted and the people were not being given dignity. The day its people realize this strength, UP will stand up on its feet. He said, “I have not come here to win elections. I will stay there till UP begins to change. I do not have a magic wand but I can take your voice to the people above me and stand with you.”
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
हुसैनगंज/फतेहपुर/लखनऊ 14 फरवरी 2012, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज हुसैनगंज फतेहपुर, में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आने पर कांग्रेस पार्टी यह कह रही है कि उत्तर प्रदेश में बसपा का हाथी केन्द्र का पैसा खा रहा है। साढ़े चार सालों तक कांग्रेस चुप रही। अब कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी को हाथी का पैसा खाना दिखाई दे रहा है। जनता पूछना चाहती है कि साढ़े चार साल तक कांग्रेस पार्टी क्या कर रही थी ?
श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ केन्द्र में कांग्रेस पार्टी सपा-बसपा से समर्थन लेती है और उ॰प्र॰ में आकर इन दोनों पार्टियों का विरोध करने का स्वांग रचती है। कांग्रेस की यह नाटकबाजी बंद होनी चाहिए। यदि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के मामले में वाकई गंभीर है तो राष्ट्रपति से चिट्ठी लिख कर दे कि केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार सपा और बसपा की मदद से सरकार नहीं चलाएगी। उन्हांेने कहा कि बसपा के कुशासन से मुक्ति देने के लिए केवल भाजपा ही सक्षम है। भाजपा के शासन में कानून एवं व्यवस्था का राज था। जबकि सपा एवं बसपा के शासन काल में आतंक एवं लूट को खुली छूट मिल जाती है। भाजपा का शासन आएगा तो भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में होगी।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता महंगाई के तले कराह रही है। कांग्रेस पार्टी के लोग महंगाई के मुद्दे पर चुप हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने दावा किया था कि सौ दिनो के भीतर महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा। हजार दिन पूरे होने वाले हंै मगर महंगाई कम नहीं हुई है। श्री सिंह ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार की अपनी विफलताओं की तरफ से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने मजहब आधारित आरक्षण का मुद्दा उछाला है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का आधार गरीबी हो इस पर कोई विवाद नहीं है मगर मजहब के आधार पर आरक्षण देश को एक और विभाजन की तरफ ले जाने वाला कदम है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता बैठक सम्पन्न
सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यहाॅं बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक अपने ग्राहकों को ई-मेल/एसएमएस द्वारा मतदान हेतु प्रेरित करेंगे तथा अपनी शाखाओं में संबंधित पोस्टर, होर्डिंग आदि लगाकर ग्राहकों में मतदान करने हेतु जागरूकता लायेंगेे। उन्होंने बताया कि बैंक अपने ए.टी.एम. पर मतदाता जागरूकता संबंधी सामग्री का डिस्प्ले भी करेंगे।
श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने बताया कि इसी प्रकार मोबाइल कंपनियाॅं भी अपने ग्राहकों को मतदाता जागरूकता एवं मतदान करने से संबंधित रिंगटोन एवं मतदान जागरूकता संबंधी मैसेज भी देंगे। लखनऊ मैनेजमेन्ट एसोशिएशन लखनऊ, कालेज के बच्चों द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु विभिन्न टोलियों में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करंेंगे। उन्होंने कहा कि बैंकों, मोबाइल कंपनियों एवं अन्य संस्थाओं की भागीदारी से निश्चित तौर पर मतदान में वृद्धि होगी।
बैठक में जिलाधिकारी, लखनऊ, एसबीआई, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक के अधिकारियों के साथ ही साथ, मोबाइल कंपनियों के अधिकारी, एलएमए, मोटीवेटर मैनेजमेन्ट एसोशिएशन के अतिरिक्त अन्य क्लब के प्रतिनिधि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
- प्रातः 7.00 बजे से शुरू होगा मतदान
- 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 1018 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
- वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर उपलब्ध रहेगी
- शिकायतें टाॅल फ्री फोन नं0 1800 180 1950 पर या फैक्स सं0-0522-2610262 या 2230073 पर कर सकते हैं
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में 4 मण्डलों के 10 जिलों- छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान कल प्रातः 7.00 बजे से शुरू होगा। केवल चन्दौली जिले के 383-चकिया तथा सोनभद्र जिले के 401-राबर्ट्सगंज एवं 403-दुद्धी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक ही मतदान होगा, इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर मतदान सायं 5.00 बजे तक होगा। जो भी मतदाता सायं 4/5 बजे तक पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जायेंगे वह सभी मतदान कर सकेंगे। अन्तिम मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद ही मतदान समाप्त होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति तक शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं यह जानकारी देते हुए बताया कि तीसरेे चरण में कुल 1018 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें 941 पुरूष तथा 77 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रत्याशियों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के 206 उम्मीदवार हैं जिनमें 192 पुरूष तथा 14 महिला उम्मीदवार हैं। इसीप्रकार मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय दलों के 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 53 पुरूष उम्मीदवार एवं 5 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों की संख्या 489 है जिनमें 444 पुरूष तथा 45 महिलाएं हैं, निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 265 है जिनमें 252 पुरूष तथा 13 महिलाएं हंै।
श्री सिन्हा ने बताया कि 25 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है अतः इनमें 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। सबसे अधिक उम्मीदवार सोनभद्र जिले के 402-ओबरा निर्वाचन क्षेत्र में 30 और सबसे कम 11 उम्मीदवार सुल्तानपुर/छत्रपति शाहूजी महाराजनगर जिले के 184-जगदीशपुर, कौशाम्बी जिले के 252-मंझनपुर तथा सोनभद्र जिले के 403-दुद्धी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 97.50 लाख पुरूष, 80.30 लाख महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 4,05,843 मतदाता जौनपुर जिले के 372-केराकत निर्वाचन क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम 2,71,149 मतदाता सोनभद्र जिले के 403-दुद्धी निर्वाचन क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 11607 पोलिंग मतदान केन्द्रों में स्थित कुल 18374 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान होगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान कराने हेतु सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए पोलिंग पार्टियां आज अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुॅंच गयीं। इस चरण में रिजर्व कर्मचारियों सहित 84 हजार से अधिक सिविल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए 1454 सेक्टर मजिस्ट्रेट,185 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं जो अपने क्षेत्रों में मतदान से संबंधित गतिविधियों का जायजा लेंगे। उन्होने बताया कि इन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की घटना/बाधा उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाई करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की संख्या 2025 तथा अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 1766 है। इस चरण में 31400 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि आयोग द्वारा दूसरे प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्य पर्यवेक्षक यानी कुल 56 सामान्य पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त 14 निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 9 पुलिस पर्यवेक्षक भी जिलों में तैनात किये गये हैं। इनके अतिरिक्त 63 सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 3189 माइक्रो आब्जर्वर भी मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के प्रयोजन से 1182 वीडियो कैमरे तथा 1095 डिजिटल कैमरे भी लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 240 चयनित केन्द्रों से सीधे वेबकास्टिंग भी करायी जायेगी जिसे भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में देखा जा सकता है। चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिये गये हैं। मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों तथा पीएसी की तैनाती निर्वाचन क्षेत्र में की गयी है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। पूरे प्रदेश की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर उपलब्ध जिसमें वोटर अपना नाम देख सकते हैं। वोटर के नाम और उनका पोलिंग स्टेशन जानने के लिये वेबसाइट पर सर्च इंजिन की सुविधा। कोई भी मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ, मतदाता क्रमांक की जानकारी अत्यन्त सुगमता से कर सकता है। सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलबध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिये कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्पडेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी की वर्णमाला में हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढॅंूढने के लिये उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए लगभग सभी पोलिंग स्टेशनों पर रैम्प की व्यवस्था की गयी है ताकि उन्हें मतदान करने में कोई कठिनाई न हो। सेना में तैनात कर्मी जिन्होंने अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान करने का विकल्प दिया है उनके स्थान पर प्राक्सी मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें 97.61 प्रतिशत मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची में फोटो मुद्रित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर थाना, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, आब्र्जवर और जिला निर्वाचन अधिकारी आदि के टेलीफोन नम्बर भी प्रदर्शित किये जायंे। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त काल सेन्टर/कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसमें चुनाव से संबंधित कोई शिकायत टाॅल फ्री फोन नम्बर 1800 180 1950 पर या फैक्स नं0-0522-2610262 या 2230073 पर की जा सकती है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मौसम खराब होने/बारिश होने पर यदि पोलिंग स्टेशन के पास जलभराव की दशा में पूर्व से ही सारे प्रबंध कर दिये गये हैं। पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम को ढकने के लिए प्रस्थान से पहले पालिथिन उपलब्ध करा दी गई है तथा खुले वाहनों को तिरपाल उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये जा चुके हैं। पोलिंग स्टेशनों पर ईंधन से भरी पेट्रोमेक्स, मोमबत्ती, अतिरिक्त मेन्टल तथा माचिस की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ उपलब्ध करायी गई है। इसी प्रकार की व्यवस्थायें स्ट्रांग रूम तथा ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रों पर भी सुनिश्चित की जाय। इन स्थानों पर तथा पूरे परिसर एवं पार्किंग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम/ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रो पर पोलिंग पार्टियों विशेषकर पोलिंग अफसरों के लिए प्रतीक्षा पण्डालों को वाटरप्रूफ पण्डाल/पक्के स्थान की व्यवस्था की जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि बारिश होने की दशा में ईवीएम एवं अन्य कागजात भीगने न पायें।
श्री सिन्हा ने बताया कि तृतीय चरण के जिलों में गत विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2007 में 42.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में जो जिले तीसरे चरण में सम्मिलित हैं उनमें इलाहाबाद जिले के बारा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 53.33 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान इलाहाबाद जिले के ही इलाहाबाद उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र में 24.01 प्रतिशत हुआ था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
- लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 238 मामलों में 13 एवं अन्य 50 मामलों में 18 एफ0आई0आर0
- 9797 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
- सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 4222 व्यक्ति पाबन्द
- 176 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
- 29 अवैध असलहे, 50 कारतूस तथा 78 कारखाने सीज
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 4795 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3232 लीटर देशी एवं 1563 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में लगभग 26 लाख रूपये जब्त किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1595 मामलों में 31 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 238 मामलों में कार्यवाई करते हुए 13 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 50 मामलों में 18 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 29 अवैध असलहे एवं 50 कारतूस जब्त करते हुये 4222 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 78 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 9779 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 176 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.32 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4685 अवैध असलहे एवं 7361 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 22029 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11507 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.53 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3126 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 6694 मामलों में 2031 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 993 मामलों में 305 तथा अन्य 3204 प्रकरणों में 805 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.69 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 34.46 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
उत्तर प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने कहा है कि समाज में नवयुवक ही नई परम्पराओं का वाहक होता है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 में प्रथम तथा द्वितीय चरण में हुए मतदान के रिकार्ड को तोड़ने के लिए राजधानी के युवा मतदाताओं को न केवल अपना वोट डालना होगा बल्कि सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। आज लखनऊ विश्वविद्यालय, एनएसएस तथा इलाहाबाद बैंक के संयुक्त प्रयास से जो आयोजन किया गया है उसने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की मूल अवधारणा को ही बदल दिया है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज जय नरायन इण्टर कालेज के प्रांगण में ‘‘माई वोट माई वेलेन्टाइन’’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि दिल के आकार पर बनाई गयी इस थीम की परिकल्पना नौजवानों की बदलती सोच का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज इस अवसर पर जुटे नौजवान मतदाता अपने तथा अपने परिवार के वोट डलवाने के साथ ही अधिक संख्या में दूसरों का मतदान भी करायेंगे। उन्होेंने नवयुवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका आह्वान किया है कि चैथे चरण के मतदान को एक रिकार्ड मतदान बनाने में जुट जायेंगे।
लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने इस मौके पर सभी नवयुवकों से आह्वान किया कि वह इस मुहिम को जारी रखते हुए लखनऊ में मतदान के प्रतिशत का रिकार्ड बनायें। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़े छात्र-छात्राओं ने लगभग 30 हजार लोगों से सम्पर्क किया है। उनकी मेहनत का परिणाम 19 फरवरी को जरूर दिखेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
उत्तर प्रदेश मे भाजपा के चुनाव प्रचार के लिये लखनऊ आये छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह ने एक विशेष भेंट में बताया कि उत्तर प्रदेश में भी इस बार भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है। चुनावी रैली में जनता का भारी जंन सैलाब बता रहा है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होने वाला है। डा0 सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो वह सरकार, गरीबों, मजदूरों और छात्रों के लिये एक नई विकास की राह बनायेगी। छत्तीगढ़ में जिस तरह गरीबों के लिये एक रूपये किलो चावल और एक रूपये किलो नमक उपलब्ध कराके तीस लाख से अधिक गरीबों के जीवन में खुशियाली लाने के साथ-साथ जीरो कट बिजली की व्यवस्था करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसी तरह भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में भयमुक्त, गुण्डामुक्त, उगाहीमुक्त, विकासयुक्त, सुशासन वाली सरकार जनता को देगी। छत्तीगढ़ जैसे छोटे राज्य ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने में जो कदम बढ़ाये उन कदमों से आम और खास का फर्क मिट गया है। उत्तर प्रदेश में भी सपा और बसपा की सरकारों ने यहां की जनता को जी भर कर लूटा है। दोनों पार्टियों की सरकारें प्राईवेट लिमि की कम्पनी की तरह सिर्फ अपने परिवार का विकास करने में लगी रही इसी लिये यहां के दोनों पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री आय से अधिक सम्मत्ति के मामले में फंसे हुये है। स्वच्छ शासन के लिये उत्तर प्रदेश का आवाम इस बार रिकार्ड मतों से भाजपा को चुनेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज रायबरेली जनपद के सदर विधान सभा क्षेत्र में विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि कांगे्रस, बसपा और सपा चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। एक तरफ तो कांगे्रस की केन्द्र सरकार ने देश को लूटा है तो वही बसपा व सपा ने विगत कई वर्षो से प्रदेश को लूटा है। प्रदेश बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से वंचित है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो महंगाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश था। शिक्षा व स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था थी, महिलाओं की इज्जत सुरक्षित थी। आज क्या स्थिति है आपसे कुछ छिपा नहीं है।
श्री शाही ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर पिछड़े और अति पिछड़े वर्गो के आरक्षण को बचाएंगे और मजहबी आरक्षण को तुरन्त समाप्त किया जाएगा। गांवों और शहरों में 24 घंटों बिजली आपूर्ति, 1 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण व एक लाख रू0 तक के कृषि ऋण माफ किए जायेंगे। पुलिस में 1 लाख से अधिक सिपाहियों की भर्ती, किसान के्रडिट कार्ड की तर्ज पर युवा बेरोजगार के्रडिट कार्ड व 1 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वर्गों की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल व 1.50 लाख शिक्षामित्रों को 100 दिन के अंदर नियमित व महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी। विधवा पेंशन बढ़ाकर 1500 रू0 तथा उम्र व बी0पी0एल0 की सीमा समाप्त की जाएगी। पुलिस व पी0ए0सी0 में लक्ष्मीबाई बटालियन का गठन होगा। जिसमें सिर्फ महिलाएं होंगी। वृद्धावस्था पेंशन राशि बढ़ाकर 2000 रू0 की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पशुपति श्ंाकर बाजपेई, जिला महामंत्री धनंजय ंिसह, अभिषेक तोमर,अतुल ंिसह, आर0बी0सिंह, डा0 रजनी पाठक,गैरूल हसन रिजवी, जिला सहमीडिया प्रभारी हिमांशु पाठक, अनीता श्रीवास्तव, नईम सरवर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 February 2012 by admin
जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी प्रदेष में रोजाना 4-5 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार कर रहे है । वे अपने सम्बोधन में कह रहें है कि उत्तर प्रदेष में अब तक जितनी पार्टियों ने राज किया सभी ने जनता के दुःख को छोड़कर अपनो का बैंक बैलेंस बढ़ाने का ही काम किया है । जनता दल (यू0) की सरकार आई तो छः माह में गुण्डा राज और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेष बनेगा । उन्होंने कहा है कि हम वायदों की झड़ी न देकर जनता की जरूरतों को पूरा करेंगें । उन्होंने कहा कि देष व प्रदेष में घोटालों की बाढ़ आई है, काॅग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कुम्भ्कर्ण तो केवल छः माह तक सोता था लेकिन काॅग्रेस तो पिछले 40 साल तक सोती रही है । उन्होंने बसपा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानोें की अधिकाॅष जमीनों को बिल्डरों को बेंच दिया । उन्होंने बिहार पर बोलते हुए कहा कि बिहार को गुण्डों का राज कहा जाता था अब वहाॅ गुण्डे जेल में हैं । और बिहार तरक्की के रास्ते पर चल रहा है । मा0 शरद यादव जी की सभा में जन शैलाब उमड़ रहा है । मा0 शरद यादव जी दिनाॅंक 15.02.2012 को रमाबाई नगर जनपद की अकबरपुर रनिया विधानसभा, सिकन्दरा विधानसभा, जालौन जनपद की माधौगढ़ विधानसभा, उरई विधानसभ एवं कालपी विधान सभाओं में जनसभांए करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करेंगें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com