- प्रातः 7.00 बजे से शुरू होगा मतदान
- 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 1018 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
- वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर उपलब्ध रहेगी
- शिकायतें टाॅल फ्री फोन नं0 1800 180 1950 पर या फैक्स सं0-0522-2610262 या 2230073 पर कर सकते हैं
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में 4 मण्डलों के 10 जिलों- छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान कल प्रातः 7.00 बजे से शुरू होगा। केवल चन्दौली जिले के 383-चकिया तथा सोनभद्र जिले के 401-राबर्ट्सगंज एवं 403-दुद्धी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक ही मतदान होगा, इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर मतदान सायं 5.00 बजे तक होगा। जो भी मतदाता सायं 4/5 बजे तक पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जायेंगे वह सभी मतदान कर सकेंगे। अन्तिम मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद ही मतदान समाप्त होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति तक शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं यह जानकारी देते हुए बताया कि तीसरेे चरण में कुल 1018 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें 941 पुरूष तथा 77 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रत्याशियों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के 206 उम्मीदवार हैं जिनमें 192 पुरूष तथा 14 महिला उम्मीदवार हैं। इसीप्रकार मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय दलों के 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 53 पुरूष उम्मीदवार एवं 5 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों की संख्या 489 है जिनमें 444 पुरूष तथा 45 महिलाएं हैं, निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 265 है जिनमें 252 पुरूष तथा 13 महिलाएं हंै।
श्री सिन्हा ने बताया कि 25 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है अतः इनमें 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। सबसे अधिक उम्मीदवार सोनभद्र जिले के 402-ओबरा निर्वाचन क्षेत्र में 30 और सबसे कम 11 उम्मीदवार सुल्तानपुर/छत्रपति शाहूजी महाराजनगर जिले के 184-जगदीशपुर, कौशाम्बी जिले के 252-मंझनपुर तथा सोनभद्र जिले के 403-दुद्धी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 97.50 लाख पुरूष, 80.30 लाख महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 4,05,843 मतदाता जौनपुर जिले के 372-केराकत निर्वाचन क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम 2,71,149 मतदाता सोनभद्र जिले के 403-दुद्धी निर्वाचन क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 11607 पोलिंग मतदान केन्द्रों में स्थित कुल 18374 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान होगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान कराने हेतु सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए पोलिंग पार्टियां आज अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुॅंच गयीं। इस चरण में रिजर्व कर्मचारियों सहित 84 हजार से अधिक सिविल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए 1454 सेक्टर मजिस्ट्रेट,185 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं जो अपने क्षेत्रों में मतदान से संबंधित गतिविधियों का जायजा लेंगे। उन्होने बताया कि इन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की घटना/बाधा उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाई करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की संख्या 2025 तथा अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 1766 है। इस चरण में 31400 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि आयोग द्वारा दूसरे प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्य पर्यवेक्षक यानी कुल 56 सामान्य पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त 14 निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 9 पुलिस पर्यवेक्षक भी जिलों में तैनात किये गये हैं। इनके अतिरिक्त 63 सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 3189 माइक्रो आब्जर्वर भी मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के प्रयोजन से 1182 वीडियो कैमरे तथा 1095 डिजिटल कैमरे भी लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 240 चयनित केन्द्रों से सीधे वेबकास्टिंग भी करायी जायेगी जिसे भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में देखा जा सकता है। चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिये गये हैं। मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों तथा पीएसी की तैनाती निर्वाचन क्षेत्र में की गयी है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। पूरे प्रदेश की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर उपलब्ध जिसमें वोटर अपना नाम देख सकते हैं। वोटर के नाम और उनका पोलिंग स्टेशन जानने के लिये वेबसाइट पर सर्च इंजिन की सुविधा। कोई भी मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ, मतदाता क्रमांक की जानकारी अत्यन्त सुगमता से कर सकता है। सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलबध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिये कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्पडेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी की वर्णमाला में हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढॅंूढने के लिये उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए लगभग सभी पोलिंग स्टेशनों पर रैम्प की व्यवस्था की गयी है ताकि उन्हें मतदान करने में कोई कठिनाई न हो। सेना में तैनात कर्मी जिन्होंने अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान करने का विकल्प दिया है उनके स्थान पर प्राक्सी मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें 97.61 प्रतिशत मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची में फोटो मुद्रित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर थाना, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, आब्र्जवर और जिला निर्वाचन अधिकारी आदि के टेलीफोन नम्बर भी प्रदर्शित किये जायंे। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त काल सेन्टर/कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसमें चुनाव से संबंधित कोई शिकायत टाॅल फ्री फोन नम्बर 1800 180 1950 पर या फैक्स नं0-0522-2610262 या 2230073 पर की जा सकती है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मौसम खराब होने/बारिश होने पर यदि पोलिंग स्टेशन के पास जलभराव की दशा में पूर्व से ही सारे प्रबंध कर दिये गये हैं। पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम को ढकने के लिए प्रस्थान से पहले पालिथिन उपलब्ध करा दी गई है तथा खुले वाहनों को तिरपाल उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये जा चुके हैं। पोलिंग स्टेशनों पर ईंधन से भरी पेट्रोमेक्स, मोमबत्ती, अतिरिक्त मेन्टल तथा माचिस की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ उपलब्ध करायी गई है। इसी प्रकार की व्यवस्थायें स्ट्रांग रूम तथा ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रों पर भी सुनिश्चित की जाय। इन स्थानों पर तथा पूरे परिसर एवं पार्किंग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम/ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रो पर पोलिंग पार्टियों विशेषकर पोलिंग अफसरों के लिए प्रतीक्षा पण्डालों को वाटरप्रूफ पण्डाल/पक्के स्थान की व्यवस्था की जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि बारिश होने की दशा में ईवीएम एवं अन्य कागजात भीगने न पायें।
श्री सिन्हा ने बताया कि तृतीय चरण के जिलों में गत विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2007 में 42.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में जो जिले तीसरे चरण में सम्मिलित हैं उनमें इलाहाबाद जिले के बारा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 53.33 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान इलाहाबाद जिले के ही इलाहाबाद उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र में 24.01 प्रतिशत हुआ था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com