Archive | January 28th, 2012

Launch of www.congressforup.org, Congress Party’s UP Election Website

Posted on 28 January 2012 by admin

  • www.congressforup.org *launched in ten different cities of Uttar Pradesh.
  • information Technology and Social Networking have been turned into weapons for election campaigning.
  • A bold new attempt to make the Aam Admi a part of Shri Rahul Gandhi’s popular election campaign.

The Congress Party today included Information Technology and Social Networking  as part of its election strategy in Uttar Pradesh as it launched www.congressforup.org, a website on UP state assembly elections separately in both Hindi and English, simultaneously from ten different locations of UP

Some of the party’s senior leaders and well-known faces in Uttar Pradesh were among those who launched the website which added an extra edge to the Party’s propaganda war in the state.

Shri Digvijay Singh launched the website in Gorakhpur; in Lucknow, the website was launched by Smt. Rita Bahuguna, Shri Salman Khurshid and Shri Beniprasad Verma; Shri Jairam Ramesh and Shri Pramod Tiwari launched it in Allahabad. In Kanpur, Shri Sriprakash Jaiswal and Shri Sam Pitroda and in Meerut, Smt Shiela Dixit and Shri Rashid Masood launched www.congressforup.org.

Shri Kapil Sibal and Shri Pradeep Jain launched the website in Jhansi, Shri Mohan Prakash and Shri Ajay Maken in Varanasi;  Shri PL Punia was in charge of the website launch at Moradabad; Shri Raj Babbar and Shri Rajiv Shukla in Agra; and Shri Jiten Prasada in Shahjahanpur  launched www.congressforup.org.

The main idea behind having a web presence for the UP elections is to engage with the net-savvy youth of UP  on a sustained and a long term basis. Instead of just having a monologue with the people, such a website allows two-way communication between the Congress Party and the voter.

The website represents an attempt to attain the late Shri Rajiv Gandhi’s vision of IT-literate country and Shri Rahul Gandhi’s vision of an IT-literate Uttar Pradesh in an efficient, accessible and transparent manner.

Among other things, the  website allows anyone to follow the Congress Party’s campaign in Uttar Pradesh. It is one-stop place to follow chronologically, if you so wish, Shri Rahul Gandhi’s highly popular campaign in the run up to the assembly elections. Press Releases issued from the Uttar Pradesh Congress Media Committee are posted every day on the website as are pictures and videos of the campaign.

The website is an effective medium to understand the policies and programmes of the Congress Party for the UP voter, who has been reeling under the misrule of the Bharatiya Janata Party, the Samajwadi Party and the Bahujan Samaj Party for past 22 years.

Though the website was officially launched today, it has been “live’ for a while now and has attracted reasonably heavy traffic.  Its Facebook page has over 30,000 ‘likes’ which is far more than the Samajwadi Party, which has 2000 ‘likes.’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश 2020 के लिए कांग्रेस की दृष्टि (विज़न) जारी किया

Posted on 28 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में सत्ता की बाट जोह रही कांग्रेस ने तीन चेहरों के साथ 13 मोहरों के साथ प्रदेश के दस सेक्टरों में एक साथ नव उत्तर प्रदेश 2020 के लिए कांग्रेस की दृष्टि (विज़न) जारी किया। विजन में अनेक वादों के साथ सत्ता में आने के बाद अपने विकास के ईरादों की रूप रेखा प्रस्तुत करके जाति राजनीति में उलझे उत्तर प्रदेश को नई राह पर ले जाने का वादा किया है। राहुल गांधी के यूपी मिशन को सफल करने के लिऐ दिग्विजय सिंह के साथ सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद वर्मा, श्रीप्रकाश जयसवाल, डा0 रीता जोशी, पीएल पूनिया, राजबब्बर, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन आदित्य, राजीव शुक्ला को सिपलसलार के रूप में प्रस्तुत करके जंग जीतने का जंगजु बनाया है। घात और प्रतिघात की राजनीति में विकास के माडल के दम पर 22 वर्षो के बनवास को दूर करने के लिये विजन में अनेक टोटके अजमाये गये है। जिनमें उत्तर प्रदेश के नवीनीकरण लिऐ 9 सूत्रीय कार्यसूची का आधारः न्याय, अधिकार, विकास कांग्रेस पार्टी ने आज उत्तरप्रदेश के लिये अपनी दृष्टि, जिसका शीर्षक ‘‘नव उत्तर प्रदेश 2020’ है, का विमोचन किया। यह विस्तृत दृष्टि दस्तावेज उत्तर प्रदेश के आम आदमी के लिए न्याय, अधिकार, विकास (नव) का वादा प्रस्तुत करता है। पिछले 22 वर्षों में राज्य के कुशासन और अवरुद्धता को मानते हुए उत्तर प्रदेश को उसका वास्तविक स्थान पुनः प्रदान करने के लिये यह दृष्टि दस्तावेज राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए एक विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करता है। यह दस्तावेज रोजगार, कृषि, औद्योगिक विकास, बुनियादी सुविधाओं, पिछड़ा क्षेत्र विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर स्पष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत करता है और गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों, अन्य पिछड़ेवर्गों, विशेष रूप से अतिपिछड़े वर्गों और अनुसूचितजनजातियों की जरूरतों पर विशेष ध्यान देता है।यह दस्तावेज पूरे उत्तर प्रदेश में हिंदी, उर्दू, और अंग्रेजी भाषा में कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता तथा केद्रीय मंत्री सलमान खुशीद प्रदेश अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ में जारी किया विजन दस्तावेज नौ प्रमुख क्षेत्रों में स्पष्ट विशिष्ट प्रतिबद्धताएं प्रस्तुत करता है (‘‘नवउत्तरप्रदेश के नवआधार’’) जिनमें शामिल हैं , जीविका और रोजगार समता और सम्मान-सामाजिक, आर्थिक, क्षेत्रीय सुरक्षा पारदर्शी और जवाबदेह सरकार बिजली, पानी, सड़क, परिवहन शिक्षा का अधिकार और आधुनिक तकनीक स्वास्थ्य सुविधा पोषक आहार विकसित शहर, कस्बे, गाँव दस्तावेज में की गयी प्रमुख प्रतिबद्धताए 20 लाख युवाओं के लिये नई नौकरियां 1,000 कौशल विकास केंद्रों की स्थापना, आईटीआई/पाॅलिटेक्निक प्रणाली का पुनर्गठन लघुउद्योगों के लिये र्नई नीति जिसमें सरल कर प्रणाली और लाल फीताशाही से मुक्ति पूरे प्रदेश में 40 आधुनिक औद्योगिक समूहों के माध्यम से औद्योगिक पुनरुत्थान उत्तरप्रदेश के लिये नई हरितक्रान्ति, किसानों को फसल की अच्छी कीमत, प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण, सहकारी समितियों को पुनरुत्थान किसान सुलभ नई उर्वरक, सिंचाई और गन्नानीति समर्पित ग्रिड के माध्यम से किसानों को विद्युत आपूर्ति की गारंटी प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों को नियमित आमदनी उपलब्ध कराने हेतु उत्तरप्रदेश में दुग्ध क्रान्ति महिला सशक्तिकरण महिलाओें के लिये सुरक्षित और निर्भीक वातावरण प्रत्येक गरीब ग्रामीण महिला को बैंक से जुड़े स्वयं सहायता समूह का सदस्य बनाकर आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना अल्पसंख्यक सशक्तिकरण आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिये सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में उप-कोटा अल्पसंख्यक शिक्षा, कौशल विकास और नियुक्तिया की दिशा में बड़ा अभियान एससी/एसटी/ ओबीसी/ एमबीसी सशक्तिकरण अतिपिछड़े वर्गों के लिये सरकारी नौकरियों, शैक्षिक संस्थानों और पंचायतों में उप-कोटा अति दलितों पर विशेष ध्यान, उनके लिये उप-कोटा प्रावधानकाअन्वेषण दलितों, अन्य पिछड़ेवर्गों, अनुसूचितजाति एवं जनजाति के लिये उच्च गुणवत्ता युक्त आवासीय विद्यालय दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक स्वामित्व वाले उद्यमों से 25 फीसदी सरकारी खरीद की गारंटी भूमि अधिग्रहण गरीब किसानों और भूमिहीन के लिए फायदेमंद न्यायपूर्ण, संतुलित भूमि अधिग्रहण कानून भूमि से वंचित किये जाने वालों को विकास परियोजनाओं में पूर्ण हिस्सेदारी पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखंड पैकेज माॅडल की तर्ज पर पिछड़े क्षेत्रों के लिये विशेष पैकेज; राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के लिये विशेष योजना परिषद गरीबों को सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के जरिये सूदखोरों के चंगुल से मुक्ति सुरक्षा अराजकता को दूर कर पुलिस को प्रत्येक नागरिक विशेष रूप से महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिये सुलभ और संवेदनशील बनाना। पारदर्शी नियुक्ति, बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिये पुलिस सुधार पारदर्शी और जवाब देह सरकार प्रत्येक नागरिक की जरुरतों के लिये हर पंचायत में जनसेवा केन्द्र प्रत्येक सरकारी कार्यालय में नागरिक चार्टर ओर शिकायत निवारण कानून स्वतंत्र और मजबूत लोकायुक्त, मुख्यमंत्री लोकायुक्त के दायरेमें मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और उनके परिवारजनों द्वारा प्रति वर्ष सम्पत्तियों और आय की पारदर्शी घोषणा, विधायकों/विधानपरिषद सदस्यों के लिये आचार संहिता त्वरितन्याय के लिये पूरे उत्तर प्रदेश में ग्राम न्यायालय बिजली, पानी, सड़क, परिवहन पाँच वर्षों में प्रत्येक गांव को बिजली से जोड़ना बीपीएल, एससीऔर एसटी परिवारों को मुफ्त मीटरयुक्त विद्युत संयोजन पारदर्शी तरीके से नए विद्युत निवेश के लिये नई बिजली नीति 1000 से अधिक मकानों वाली बस्तियों कोपीने के पानी से जोड़ना पूरे उत्तर प्रदेश में जल जनित बिमारियों की रोकथाम के लिये विशेष कार्यक्रम शुरु करना युद्ध स्तर पर नदियों जैसे गंगा, यमुना, सरयू, घाघरा आदि की सफाई, गंगा और अन्य नदियों के साफ और सुलभ घाट पाँच वर्षों में सभी गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना;सभी ब्लाॅकों को नियमित बस सेवा से जोड़ना शिक्षा का अधिकार और आधुनिक तकनीक‘ हर घर में पढ़ाई’ सुनिश्चित करना , प्रत्येक 2500 परिवारों पर एक इंटरकाॅलेज, हर स्कूल में शौचालय, बालक एवं बालिका छात्रावासों का पुनर्निमाण उच्च गुणवत्ता वाले 500 नए माॅडल स्कूल; नवोदय विद्यालय माॅडल पर गरीबों के लिये आवासीय विद्यालय, दलित छात्रावासों का पुनर्निमाण प्रत्येक परिवार के पास मोबाईलफोन, बैंक खाता और आधार कार्ड तथा प्रत्येक पंचायत में ब्राॅडबैंड इंटरनेट सुविधा स्वास्थ्य सुविधा हर गांव में पैदल दूरी पर डॉक्टर के साथ क्रियाशील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश भर में सर्वसुलभ आपात एम्बुलेंस सेवा हर जिले में गुणात्मक जिला अस्पताल और प्रत्येक क्षेत्र मेंउच्च-विशेषता (सुपर-स्पेशियेलिटी) अस्पताल पोषक आहार भुखमरी मिटाने के लिये खाद्य सुरक्षा बिल का कार्यान्वयन प्रत्येक परिवार तक अनाज पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली का पुनर्गठन मध्याह्न भोजन योजना में पौष्टिक परिपूरक और लौहतत्वों को शामिल कर स्कूली बच्चों के लिये और उपयोगी बनाना विकसित शहर, कस्बे, गाँव दिल्ली मेट्रोमाॅडल की तर्ज पर लखनऊ, कानपुर, आगरा,मेरठ, वाराणसी और इलाहाबाद में उच्च गुणवत्तायुक्त सार्वजनिक परिवहन शहरों का संतुलित विकास, प्रवासियों के लिए आवासीय सुविधाएं पार्क एवं हरित स्थान सुनिश्चित करना ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी मानकों की सार्वजनिक सुविधाएं आदि जैसे अनेक महात्वपूर्ण बिन्दु शामिल किये गये है। प्रदेश कांग्रेस के खचाखच भरे मीडिया सभागार में इतनी भीड़ थी कि जगह रखना कठिन हो रहा था। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बढ़ती संख्या भविष्य के संकेत दे रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

10 ब्लाकों मे से 86 स्कूल शौचालय विहीन

Posted on 28 January 2012 by admin

सर्व शिक्षा अभियान मे परिषदीय विघालयो की हालत उनकी दशा सुधारने पर लाखो रूपयो खर्च कर दिये गये, परन्तु उनमे वो सुधार नही आ पाया जो होना चाहिये था। चुनाव का महासन्ग्राम चालू हो चुका है। महिलाओ की ड्यूटी चुनाव मे लगी हुई है। इस पर दर्जनो ब्लाको के स्कूलो मे शौचालय भी उपलब्ध नही है। कितनी परेशानी इन महिलाओ उठानी पडेगी, शायद इसका अन्दाजा प्रशासन ने गम्भीरता से नही लिया है। मुख्यालय को प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 10 ब्लाको की सूचनाये प्राप्त हुई है जहा पर शौचालय तथा हैन्डपाइप विहीन विघालय मौजूद है। अहिरोरी ब्लाक के 16 विघालय शौचालय विहीन है, कछौना के 6 विघालय शौचालय विहीन तथा 22 विघालयो मे हैन्डपाइप भी नही है। टोडरपुर ब्लाक के 10 विघाालय शौचालय विहीन तथा 30 मे हैन्डपाइप की सुविधा नही है। भरावन ब्लाक मे 17 विघालय शौचालय विहीन है तथा 23 विघालय हैन्डपाइप विहीन है। हरपालपुर ब्लाक मे 3 विघालयो मे शौचालय नही है तो 28 विघालय मे हैन्डपाइप भी मौजूद नही है। सान्डी के 13 विघालय शौचालय विहीन है तथा 33 विघालयो मे पेयजल के लिये हैन्डपाइप नही है। बेहन्दर, भरगनी, टढियावा, सन्डीला सहित जनपद के सई विघाालयो की स्थिति इनसे अलग नही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने केरल के राज्यपाल श्री एम0 हसन फारूक के निधन पर दुःख व्यक्त किया

Posted on 28 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने केरल के राज्यपाल श्री एम0 हसन फारूक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि 75 वर्षीय श्री फारूक का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह केरल से पहले झारखण्ड के राज्यपाल पद पर भी कार्यरत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा के पूर्व मंत्री/विधायक ने पार्टी से दिया त्याग पत्र

Posted on 28 January 2012 by admin

बसपा सरकार में पूर्व खेल मंत्री व जयसिंहपुर से बसपा विधायक ओ0पी0 सिंह ने टिकट कटने से आक्रोशित हो कर बसपा से त्याग पत्र दे दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा की पूर्व वर्ती सरकार में  खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जयसिंहपुर से बसपा विधायक ओ0पी0 सिंह ने आज पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। ज्ञात हो कि इस बार जयसिंहपुर(सदर)सीट से वर्तमान विधायक ओ0पी0सिंह का टिकट काट कर पार्टी मुखिया मायावती ने राज बाबू उपाध्याय को सदर सीट पर बसपा का उम्मीद्ववार बनाया है। टिकट कटने से नाराज चल रहे बसपा विधायक ने आज दोपहर बाद अपना त्याग पत्र बसपा सुप्रीमों को प्रेषित कर दिया। ओ0पी0 सिंह के त्यागपत्र देने की चर्चा जनपद में तरह-तरह से की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुख साधन कर निर्धारण हेतु उपस्थित न होने पर होटल स्वामी के विरूद्व कार्यवाही होगी

Posted on 28 January 2012 by admin

आगरा में स्थित रू0 1000/- अथवा उससे अधिक प्रति कक्ष की दरों वाले होटलों द्वारा उनके होटल में ठहरने वाले अतिथियों से 5 प्रतिशत की दर से सुख-साधन कर वसूल कर राजकोष में जमा किया जाता है उक्त कर का निर्धारण जिलाधिकारी द्वारा नामित प्राधिकारी के द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किया जाता है।
वर्तमान में सुख-साधन कर निर्धारण का कार्य अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल), आगरा के द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत सुख साधन कर संग्रहण एवं निर्धारण पर प्रशासन द्वारा कडी नजर रखी जा रही है जिसके क्रम में प्रत्येक बुधवार अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) द्वारा मामलों की सुनवाई की जा रही है, परन्तु शहर के कुछ होटलों द्वारा कर निर्धारण के कार्य में रूचि नहीं दिखाई जा रही है, इन होटलों को नोटिस भेजे जाने के बावजूद इन होटलों के प्रतिनिधि निर्धारित तिथियों में अपने होटलों के कर निर्धारण हेतु कर सक्षम प्राधिकारी के समक्ष उपस्थित नही हो रहे है जो कि अत्यंत आपत्तिजनक है, इससे यह परिलक्षित होता है कि इन होटलों के द्वारा कर अपवंचन किया गया है। अतः इन होटलों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
इसके साथ ही शहर में कई होटलों द्वारा अपने कक्ष का किराया रूपया, 1000/-अथवा उससे अधिक वसूला जा रहा है परन्तु सुख साधन कर की राशि राजकीय कोषागार में जमा नही की जा रही है। यह स्थिति भी अत्यंत आपत्तिजनक है। प्रशासन द्वारा गोपनीय जांच कराकर ऐसे होटलों के चिन्हांकन की कार्यवाही की जा रही है तथा शीघ्र ही छापेमारी करते हुए ऐसे होटलों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल)/सुख साधन कर निर्धारण अधिकारी  श्रीशचन्द्र वर्मा ने शहर के सभी होटल स्वामियों/प्रबन्धकों से अपील की है कि सभी होटल नियमानुसार सुख साधन की राशि राजकीय कोषागार में जमा करायें तथा अपने लम्बित कर निर्धारण की कार्यवाही सम्पादित करवायें तथा सुख साधन कर का अपवंचन न करते हुए शहर के पर्यटन उद्योग के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। ऐसे होटल जिनका वास्तविक किराया प्रति कक्ष रू0 1000/- से कम है, वे अकरादेयता प्रमाण-पत्र हेतु अपना आवेदन सुसंगत अभिलेखों/साक्ष्यों के साथ पर्यटक कार्यालय, 64-ताज रोड, आगरा में तत्काल जमा कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गणतंत्र दिवस परेड में ‘प्रथम स्थान’ पर रही सी.एम.एस. की झाँकी

Posted on 28 January 2012 by admin

tableau-2‘चलो दुनियाँ को स्वर्ग बनायें हम, प्रेम से और प्यार से’ का संदेश देने वाली सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में प्रथम स्थान अर्जित किया है। सी.एम.एस. की यह अनूठी झाँकी प्रेम और सहयोग पर आधारित ‘नवीन विश्व व्यवस्था’ पर आधारित थी। इस झाँकी ने संदेश दिया कि प्रेम, प्यार, सहयोग एवं सहकार से ओतप्रोत पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की आधारशिला है तथापि इसी कड़ी में संविधान के महान उद्देश्यों एवं अनुच्छेद 51 में समाहित ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से भी अवगत कराया गया है। प्रथम स्थान पर रही सी.एम.एस. की इस झाँकी के अग्र भाग से यह संदेश प्रसारित हो रहा है कि प्रत्येक बालक को क्लास रूम में यह बताया जाना चाहिए कि सभी धर्मो का òोत एक परमात्मा है। झाँकी का मध्य भाग सारे विश्व को प्रेम और सहयोग से स्वर्ग बनाने की प्रेरणा प्रदान कर रहा है, जिसमें एक बच्चा हाथों में ग्लोब लेकर विश्व को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प ले रहा है। झांकी के अगले भाग में विद्यालय भवन को समाज के प्रकाश के केन्द्र के रूप में दर्शाया गया है जबकि अंतिम भाग से यह सन्देश प्रसारित हो रहा है कि सारे संसार में एक न्यायपूर्ण विश्व व्यवस्था बनाने का समय अब आ गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in