‘चलो दुनियाँ को स्वर्ग बनायें हम, प्रेम से और प्यार से’ का संदेश देने वाली सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने इस वर्ष गणतन्त्र दिवस परेड में प्रथम स्थान अर्जित किया है। सी.एम.एस. की यह अनूठी झाँकी प्रेम और सहयोग पर आधारित ‘नवीन विश्व व्यवस्था’ पर आधारित थी। इस झाँकी ने संदेश दिया कि प्रेम, प्यार, सहयोग एवं सहकार से ओतप्रोत पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की आधारशिला है तथापि इसी कड़ी में संविधान के महान उद्देश्यों एवं अनुच्छेद 51 में समाहित ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से भी अवगत कराया गया है। प्रथम स्थान पर रही सी.एम.एस. की इस झाँकी के अग्र भाग से यह संदेश प्रसारित हो रहा है कि प्रत्येक बालक को क्लास रूम में यह बताया जाना चाहिए कि सभी धर्मो का òोत एक परमात्मा है। झाँकी का मध्य भाग सारे विश्व को प्रेम और सहयोग से स्वर्ग बनाने की प्रेरणा प्रदान कर रहा है, जिसमें एक बच्चा हाथों में ग्लोब लेकर विश्व को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प ले रहा है। झांकी के अगले भाग में विद्यालय भवन को समाज के प्रकाश के केन्द्र के रूप में दर्शाया गया है जबकि अंतिम भाग से यह सन्देश प्रसारित हो रहा है कि सारे संसार में एक न्यायपूर्ण विश्व व्यवस्था बनाने का समय अब आ गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com