Archive | December 9th, 2011

70 प्रतिशत कार्यकर्ता पार्टी से सैद्धांतिक रूप से जुड़े हैं

Posted on 09 December 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि विधान सभा के सन् 2012 में होनेवाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को कई चुनौतियों से निबटना है क्योंकि यथास्थितिवादी एवं सांप्रदायिक ताकतें उसकी खिलाफत में एक हैं। समाजवादी पार्टी की ताकत गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक और नौजवान है। समाजवादी पार्टी के साथ जनता का हर वर्ग हैं और इसके 70 प्रतिशत कार्यकर्ता पार्टी से सैद्धांतिक रूप से जुड़े हैं। इसलिए विरोध के वाबजूद पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जनता भी चाहती है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बने।
श्री यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा हमें अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए विधान सभा में बहुमत चाहिए। इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को जुटकर मेहनत करनी होगी। उन्होने कहा हमारा संकल्प यह होना चाहिए कि जो भी पार्टी प्रत्याशी घोषित हुआ है उसे सब मिलकर चुनाव जिताएं ताकि बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बने।
अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि अन्य दलों में लोग नेताओं से संबंधों के कारण, जाति के नाम पर जुटे हैं जबकि समाजवादी पार्टी में संघर्शशील और सिद्धान्तों से जुड़े 70 प्रतिशत से ज्यादा कार्यकर्ता हैं। उन्होने न तो कभी संगठन में पद की लालसा की और नहीं विधायक या साॅसद बनने का दबाव डाला। वे पार्टी के हर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। पार्टी के वहीं जनाधार हंै। बहुमत की सरकार बनी तो ऐसे कार्यकर्ताओं को भरपूर सम्मान मिलेगा।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में लोकतंत्र है। हरेक कार्यकर्ता को अपनी बात रखने की छूट है। अन्य पार्टियों में ऐसा नहीं है। लेकिन लोकतंत्र में अनुशासन भी आवश्यक तत्व है। नेतृत्व का निर्णय सबको शिरोधार्य करना चाहिए। डा0 राम मनोहर लोहिया वाणी की स्वतंत्रता के साथ कर्म की मुट्ठी बंद रखने की शिक्षा देते थे। स्व0 जनेश्वर मिश्र जी लोकतंत्र में अति को अराजकता मानते थे। हमें संयम, अनुशासन, समर्पण और संकल्प के साथ अब एक ही ध्येय के लिए जुटना है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। सभी पािर्टयां समाजवादी पार्टी को अपने लिए चुनौती मानती है। हमें इस इन का डटकर मुकाबला करना है और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

6 कोहरे के हादसे मे एक की मौत बीस लोग घायल

Posted on 09 December 2011 by admin

कोहरा शीत गलन एवं धुन्ध होने से सडक हादसो मे काफी इजाफा हो रहा है श्रद्वालुओं की एक बस पलट गई कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गये एक की मृत्यु हुई वाकी घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया । मालूम जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद से बाबा जय गुरूदेव के कार्यक्रम मे भाग लेकर लौट रही एक बस तडक घने कोहरे के कारण सहिजनवा गाव के सामने पलट गई गई ग्रामीणो ने पहुॅचकर मदद करके 15 लोगो को जख्मी हालत मे बाहर निकाला सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया लोनार थाना क्षेत्र का सहिजनवा गाव चालक के अनुसार सामने से कोई जानवार आ जाने से सन्तुलन खो बैठे और दुघर्टना हो गई । दुसरी घटना मे सांडी का तत्यौरा गाव निवासी जीतराम का 21 वर्षीय पुत्र राजकुमार अपने साथी हुसेपुर निवासी बाबूराम का पुत्र विमलेश 24 वर्षीय के साथ बाइक से मुख्यालय आ रहा था तेज गति से सामने से आ रही मारूति वैन ने प्रातः नौ बजे भिडन्त मे टक्कर मारी दोना लहुलुहान होकर गिर गये राजकुमार को चिकित्को को मृत घोषित करके विमलेश को भर्ती कर लिया । पुलिस पंचनामा करवा कर शव विच्छेदन गृह भेजा तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज होगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

3 जनपद मे सत्यापन से निकले वावन हजार एक सौ नब्बे गरीब परिवार

Posted on 09 December 2011 by admin

महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना मे चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसमे नये गरीबो का चयन अभी नही किया जायेगा चयनितो को शीघ्र ही पेन्शन देने का कार्यक्रम समयानुसार प्रारम्भ किया जायेगा इन दो वर्षो मे चयनित पात्रो को पहली किश्त के बाद दुसरी किश्त भेजने से पहले सत्यापन दोबारा होगा । गरीबो के स्थलीय सत्यापन के लिये सभी ब्लाक मे खन्ड विकास अधिकारी को पत्र दिया गया है जिसमे सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी । प्रदेश सरकार की गरीबो की ये योजना प्रथम वर्ष मे जिले मे 40190 पात्र थे दुसरे वर्ष मे झुग्गी झोपडी मे निवास करने वालो के चयन पर वारह हजार गरीबो के परिवारो के ऐडी चोटी का जोर लगाकर किया गया अब कुल पात्रो की संख्या वावन हजार एक सौ नब्बे हो गई इस सम्बन्ध मे समाज कल्याण और अपर जिलाविकास अधिकारी ने बताया कि सत्यापन कराने का पत्र जारी हो चुका है रिपोर्ट आने पर दुसरी किश्त भेज दी जायेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in