महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना मे चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसमे नये गरीबो का चयन अभी नही किया जायेगा चयनितो को शीघ्र ही पेन्शन देने का कार्यक्रम समयानुसार प्रारम्भ किया जायेगा इन दो वर्षो मे चयनित पात्रो को पहली किश्त के बाद दुसरी किश्त भेजने से पहले सत्यापन दोबारा होगा । गरीबो के स्थलीय सत्यापन के लिये सभी ब्लाक मे खन्ड विकास अधिकारी को पत्र दिया गया है जिसमे सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी । प्रदेश सरकार की गरीबो की ये योजना प्रथम वर्ष मे जिले मे 40190 पात्र थे दुसरे वर्ष मे झुग्गी झोपडी मे निवास करने वालो के चयन पर वारह हजार गरीबो के परिवारो के ऐडी चोटी का जोर लगाकर किया गया अब कुल पात्रो की संख्या वावन हजार एक सौ नब्बे हो गई इस सम्बन्ध मे समाज कल्याण और अपर जिलाविकास अधिकारी ने बताया कि सत्यापन कराने का पत्र जारी हो चुका है रिपोर्ट आने पर दुसरी किश्त भेज दी जायेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com