Archive | September 29th, 2011

नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेष विधानसभा श्री षिवपाल सिंह यादव की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

Posted on 29 September 2011 by admin

1.    उत्तर प्रदेष में इस समय फास्फेटिक उर्वरकों की अत्याधिक कमी हो गयी है। इस कमी का प्रमुख कारण उ0प्र0 षासन के कृशि उत्पादक आयुक्त का आदेष संख्या-3082/12-2-2001 एफ 47/09 दिनांक- 12 अगस्त, 2011 है जिसके द्वारा उन्हेांने प्रीपोजिषनिंग में प्राप्त डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 उर्वरकों को किसी भी दषा में अवमुक्त करने पर रोक लगाने संबंधी आदेष समस्त मण्डलायुक्तों एवं समस्त जिलाधिकारियों को जारी कर दिया है।
उर्वरकों की बड़े पैमाने पर कमी होने के कारण किसानों को उर्वरक मिल ही नही पा रही है। कुछ बड़े किसानेां के0एन0पी0 के उर्वरक 450 से 500 रूपए एव डी0ए0पी01200 से 1500 रूपए ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है। पिछले छः महीनों में ही सरकार द्वारा डी0ए0पी0 के दाम 502 रूपए से बढ़ाकर 910 रूपए प्रति बोरी (लगभग 408 रूपए की वृद्धि) यूरिया के दाम 278Û50 रूपए बोरी से बढ़ाकर 296 रूपए एन0पी0 के0 के दाम 435 रूपये से बढ़ाकर 703 रूपए हो गए हैं।
एक तरफ सरकार द्वारा उर्वरकों के दाम में 06 माह में ही लगभग दूगनी वृद्धि कर कर दी गयी है किन्तु धान का समर्थन मूल्य वर्श 2010-11 में 1000 हजार था जो कि 2011-12 में मात्र 80 रूपये बढ़कर 1080 इसी प्रकार से गेहंू का समर्थन मूल्य 2010-11 में 1100 रूपये प्रति कुन्तल था जो 2011-2012 में मात्र 20 रूपये बढ़ाकर 1120 रूपये प्रति कुन्तल कर दिया गया। फसल की लागत लगातार बढ़ने के कारण किसान बर्बादी की कगार पर पहुॅच गया है।
2.    मुसलमानों, गरीबों सवर्णो, जाटों को आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री पत्र लिख रही हैं यदि वह इस मामले  मंे गंभीर होती तो 04 वर्शों की सरकार के दौरान वह विधानसभा में इस विशय पर प्रस्ताव लाकर उस पर चर्चा करवाती, उसे पारित करवा कर केन्द्र सरकार को भेजती। पत्र लिखना उनका चुनावी स्टंट से ज्यादा ओर कुछ नहीं है। यदि मुख्यमंत्री गंभीर है तो तुरन्त विधानसभा का सत्र बुलाकर इस पर चर्चा करवाकर उसे पारित कराए एवं पिछड़े वर्ग के आरक्षण का कोटा 27 प्रतिषत से ज्यादा बढ़ाए।
3.    चुनाव नजदीक आते देख, प्रषासनिक आधिकारियों की बैठक कर मुख्यमंत्री द्वारा भ्रश्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही की बात करना हास्यास्पद है। बसपा सरकार के पूरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रियों तथा चहेते अधिकारियों द्वारा सिवाय भ्रश्टाचार के और कोई कार्य नही ंकिया गया। बसपा सरकार में सिपाही से लेकर डी0जी0पी0 तक एवं लेखपाल से लेकर वरिश्ठ प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा खुलेआम भ्रश्टाचार किया गया तथा भ्रश्टाचार की काली कमाई की धनराषि सीधे मुख्यमंत्री तक पहुॅचायी गयी। अभी हाल ही में जनपद- चन्दौली में ट्रक चालकों द्वारा पुलिस/परिवहन के कर्मचारियों द्वारा वसूली की धनराषि न देने के कारण एक ट्रक चालक की पुलिस द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।

सरकार के मंत्री श्री अवधपाल सिंह यादव एवं श्री राजेष त्रिपाठी पर लोकायुक्त द्वारा भ्रश्टाचार के आरोपों की पुश्टि किए जाने के बाद सरकार से हटाने के लिए मुख्यमंत्री को मजबूर होना पड़ा। कई मंत्रियों एवं बसपा के विधायकों के विरूद्ध भ्रश्टाचार की जाॅच लोकायुक्त महोदय के यहाॅ चल रही है। रोजाना बसपा सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के भ्रश्टाचार के प्रकरण जनता के सामने आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा पाॅचवी बार अपनी एवं कांषीराम की प्रतिमा का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस बार उनके द्वारा अपनी प्रतिमा एवं उसके आस पास कंास्य की धातु का आवरण लगवाया जा रहा है जो कि जनता के पैसे की खुलआम बर्बादी एवं लूट है।
4.    बलात्कार, हत्या, भ्रश्टाचार के दोशी विधायकों/सांसदों को बसपा द्वारा पार्टी से निकाला जाना ढोंग हैं। लगभग साढे़ चार वर्श के कार्यकाल में यही विधायक सांसद मुख्यमंत्री के इषारे पर भ्रश्टाचार एवं अपराध कर काली कमाई मुख्यमंत्री तक पहुॅचाते थे तब मुख्यमंत्री उनको महिमा मण्डित कर रही थीं। अब जब चुनाव आया तो उनकेा पार्टी से निकाल कर अपने को पाक-साफ साबित करना चाहती हैं। जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
5.    राज्य कर्मचारियों की लगभग दो वर्शो से प्रोन्नति न होने के कारण उनमें आक्रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री के राज में आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, एसोसियेषन की वार्शिक बैठकें भी नहीं हो सकी हैं।
6.     बाढ़-बीमारी से प्रदेष आक्रांत है। पूर्वान्चल में बाढ़ से तबाही है। तीन दर्जन से ज्यादा मौते हो गई हैं। खेतों में खड़ी फसल चैपट हो गई है। पूर्वांचल में राहत के नाम पर मात्र        02 करोड़ रूपये और मृतक आश्रितों को 1-1 लाख रूपए की मदद अमानवीयता की हद है। पूर्वान्चल सहित पूरे प्रदेष में जापानी दिमागी बुखार में इस साल हजारों लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। अभी तक उचित इलाज की व्यवस्था नहींे हो पाई है।

उर्वरकों की बिक्री दरें

उर्वरक    अप्रैल, 2011    मई, 2011     सितम्बर, 2011    आज

डी0ए0पी0    रूपये 502    रूपये 605 रूपये 765    रूपया 910
यूरिया    रूपये 278     रूपया 296
एन0पी0के0    रूपये 435    रूपया 563 रूपया 703

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाबा रामदेव के शिविर हेतु चाक चैबंद व्यवस्था

Posted on 29 September 2011 by admin

योग गुरू रामदेव के दो दिवसीय दौरे पर सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की गई। कार्यक्रम स्थल पर आईटीआई परिसर में दो प्रवेश द्वारों पर पुलिस व्यवस्था कायम की गई जो गहन तलाशी के बाद अंदर जाने देगंे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर सतत निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। ज्ञातव्य है बाबा का यह शिविर लखनऊ रोड़ स्थित आईटीआई मैदान पर तीस सितंबर और एक अक्टूबर को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया हैं। एसपी लवकुमार सिटी मजिस्टेªट लालमणि मिश्रा ने पूरे परिसर में जांच की। गेट पर तलाशी हेतु महिला और पुरूष महिला और पुरूष दोनों के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच के बाद ही कोई अंदर जा सकेगा। वर्दी में पुलिस और सादी वर्दी मंें सुरक्षा से जुडे़ अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखेगें। बाबा प्रातः 5 बजे से 7.30 बजे तक योग सिखाएगें। 29 सितंबर की शाम को उन्नाव के रास्ते हरदोई में प्रवेश करेगें। मल्लावां माधौगंज विलग्राम में सभा करके हरदोई आएगें। आईटीआई परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिस पार्किग वाहन की व्यवस्था सरकुलर रोड़ पर की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सैंकड़ो लोगो ने राष्ट्रीय लोकमंच की सदस्ता ग्रहण की

Posted on 29 September 2011 by admin

राष्ट्रीय लोकमंच के प्रदेष कार्यालय में प्रदेष सचिव एवं लखनऊ जिला प्रभारी के नेतृत्व में और लखनऊ युवाजिलाध्याक्ष नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में एक वृहद सदस्ता ग्रहण समारोह हुआ जिसमें काग्रेस छोड़कर लखनऊ से हाजी मुबारक अली खाँन फैय्याज अहमद खाँन, एजाज अहमद,कमाल खाँन, साबित खाँन, सीतापुर से अफाक अहमद खाँन उर्फ गुड्डू भाई, नसीम अकबर, गोमती देवी राजवंषी,गुड्डू भार्गव व बसपा छोड़कर सीतापुर से डा. चन्द्र कुमार गौतम, राम स्वरूप नायक रमाबाई नगर से राम चन्द्रपाल षषीकान्त षुक्ला व लखनऊ पष्चिमी विधानसभा से दीपक राजपूत विनय षुक्ला, विनय श्रीवास्तवा, अनुभव षुक्ला, विनय द्विवेदी,मुकेष कुमार, अजय श्रीवास्तव आदि सैंकड़ो लोगो ने राष्ट्रीय लोकमंच की सदस्ता ग्रहण की।
इस मौके पर श्री खाँन ने अन्य पार्टियों से आए हुए सभी कार्याकार्ताओ का स्वागत किया अैार उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोकमंच परिवार में आप लोग एक अहम व जिम्मेदार के रूप में कार्य करते हुए माननीय अमर सिंह जी की नितियों को जन जन तक पहुचाऐ तथा संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी को 2012 में एक मजबूत, ईमानदार और विकासषील सरकार बनाने में पूरा सहयोग करे।
सदस्यता ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ युवा जिला अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकमंच 403 सीटो पर उम्मीदवार खड़ा करेगे जिसमें पार्टी युवाओ को 30 प्रतिषत स्थान देगी। ताकि युवा भी प्रदेष की राजनिति में अपना सहयोग दे सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री जितेन्द्र कुमार उर्फ बबलू भइया तत्काल प्रभाव से बी0एस0पी0 से निलम्बित

Posted on 29 September 2011 by admin

  • बी0एस0पी0 श्री जितेन्द्र कुमार की विधानसभा सदस्यता समाप्त  करने के लिए दलबदल विरोधी कानून के तहत याचिका दायर करेगी
  • श्री कुमार की गतिविधियों के सम्बन्ध में प्राप्त गम्भीर शिकायतों की  वजह से बी0एस0पी0 ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए  टिकट न देने का फैसला पहले ही ले लिया था

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी के आदेशानुसार, बहुजन समाज पार्टी ने फैजाबाद जनपद के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान बी0एस0पी0 विधायक श्री जितेन्द्र कुमार उर्फ बबलू भइया द्वारा आज पीस पार्टी में शामिल होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से बी0एस0पी0 से निलम्बित कर दिया है। श्री कुमार का यह आचरण दलबदल विरोधी कानून के दायरे में होने के कारण, बी0एस0पी0 माननीया राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में मा0 विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष श्री जितेन्द्र कुमार की विधानसभा सदस्यता को समाप्त करने के लिए याचिका दायर करेगी।
बी0एस0पी0 की उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यहां इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि श्री जितेन्द्र कुमार उर्फ बबलू भइया बी0एस0पी0 के टिकट पर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर श्री कुमार ने चार वर्ष से अधिक समय तक विधायक के रूप में सारी सुविधाओं एवं उससे जुड़े अन्य विशेषाधिकारों का उपयोग किया। इसलिए पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले श्री कुमार को अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देना चाहिए था।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री जितेन्द्र कुमार ने जब बी0एस0पी0 की सदस्यता ग्रहण की थी, तो उन्होंने अवगत कराया था कि निजी रंजिशवश उनके विरूद्ध आपराधिक मुकदमे दर्ज कर उन्हें (श्री जितेन्द्र कुमार को) गलत कारणों से फंसाया गया है। श्री कुमार द्वारा उस समय यह भी स्पष्ट किया गया था कि उनका आचरण कभी भी समाज विरोधी नहीं रहा और भविष्य में भी उनका आचरण समाज विरोधी नहीं रहेगा। श्री कुमार के इस आश्वासन के मद्दे नजर उन्हें पार्टी में शामिल किया गया था।
श्री मौर्य ने कहा कि बी0एस0पी0 को-आर्डिनेटरों व कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार यह शिकायत की जा रही थी कि श्री जितेन्द्र कुमार की गतिविधियां अभी भी समाज-विरोधी बनी हुईं हैं और इनके आचरण में कोई सुधार नहीं आया है। इसके अलावा यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि श्री कुमार बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल कायम करने में भी विफल रहे और वे अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की उपेक्षा भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की गतिविधियों और कार्यकलापों के सम्बन्ध में प्राप्त गम्भीर शिकायतों की वजह से पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न देने का फैसला लिया था। पार्टी के इस फैसले से श्री कुमार को अवगत भी करा दिया गया था।
बी0एस0पी0 प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बी0एस0पी0 एक अनुशासनप्रिय राष्ट्रीय राजनैतिक दल है और श्री जितेन्द्र कुमार जैसे दल-बदलू के लिए बी0एस0पी0 में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की समाज विरोधी गतिविधियों के कारण खुद जनता इन्हे सबक सिखा देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केवल युवक ही नहीं उसका पिता भी है बेरोजगार तो आगे की पीढ़ी का क्या होगा भविष्य- अखिलेश यादव

Posted on 29 September 2011 by admin

2बसपा सरकार पर करारे कटाक्ष, व्यंग्य बाणों की बौछार करते हुए क्रांति रथ पर सवार सपा के सुप्रीमों मुलायम सिंह के बेटे और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन मतदाताओं का मिजाज भापनें और जनता की नब्ज टटोलने के इरादेे से आए अखिलेश यादव का जनपद में प्रवेश करते ही स्वागत समारोह तोरणद्वारों से गुजरते हुए जनपद की संडीला तहसील में जो शुरू हुआ कछौना माधौगंज पहुंचतें ही यह जनसमुदाय सैलाब बनकर हरदोई शहर पहुंचा। हर जगह पर यही लग रहा था कि जनपद की नौ सीटे सपा की झोली में आ गई है। हर जगह पर अखिलेश की हुंकार पर बसपा सरकार और उसकी नितीयों पर एक एक करोड़ के हाथ 40 हजार करोड़ मूर्तियों पर खर्चा गरीब किसान आम जनता की खाली कमाई का रूपया विकास का पहिया जो उत्तर प्रदेश में थम गया है। यही मुद्दे पुलिस पर कटाक्ष, लड़कियों व महिलाओं पर सरकार द्वारा प्रायोजित गुण्डागर्दी रंगनाथ कमीशन आरक्षण के मुद्दों पर छूठे मुकदमें चलाकर प्रताड़ित करना यह बसपा सरकार की उपलब्धि बताई जोश से भरपूर और भीड़ से गद्गद हुए अखिलेश यादव पूरे जनसैलाब में उनके साथ जिलाध्यक्ष शराफत अली राजेश यादव शिवप्रसाद पासी 1प्रदीप कुमार वर्मा सुखसागर मिश्रा, जर्नादन शुक्ला मयंक श्रीवास्तव राजपाल कश्यप आदि प्रदेश अध्यक्ष के कारवां में शामिल रहे। संडीला हरदोई की जनसभाओं में हुंकार भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साढे़ चार साल के शासन मंे बेरोजगारी ही नहीं बढ़ी बल्कि बाप बेटा और पोता तीन पीढ़ियों का सुनहरा भविष्य चैपट करके बसपा सरकार ने रख दिया है। जो प्रदेश उन्नति की ओर था वह आज करीब 20 साल पीछे चला गया। अब पेट्रोल तो महंगा है केवल साइकिल ही प्रदेश मेें दौडे़गी। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को जनसमुदाय के मध्य गदा तलवार पगड़ी पहना कर मालाओं से लादा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in