बसपा सरकार पर करारे कटाक्ष, व्यंग्य बाणों की बौछार करते हुए क्रांति रथ पर सवार सपा के सुप्रीमों मुलायम सिंह के बेटे और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन मतदाताओं का मिजाज भापनें और जनता की नब्ज टटोलने के इरादेे से आए अखिलेश यादव का जनपद में प्रवेश करते ही स्वागत समारोह तोरणद्वारों से गुजरते हुए जनपद की संडीला तहसील में जो शुरू हुआ कछौना माधौगंज पहुंचतें ही यह जनसमुदाय सैलाब बनकर हरदोई शहर पहुंचा। हर जगह पर यही लग रहा था कि जनपद की नौ सीटे सपा की झोली में आ गई है। हर जगह पर अखिलेश की हुंकार पर बसपा सरकार और उसकी नितीयों पर एक एक करोड़ के हाथ 40 हजार करोड़ मूर्तियों पर खर्चा गरीब किसान आम जनता की खाली कमाई का रूपया विकास का पहिया जो उत्तर प्रदेश में थम गया है। यही मुद्दे पुलिस पर कटाक्ष, लड़कियों व महिलाओं पर सरकार द्वारा प्रायोजित गुण्डागर्दी रंगनाथ कमीशन आरक्षण के मुद्दों पर छूठे मुकदमें चलाकर प्रताड़ित करना यह बसपा सरकार की उपलब्धि बताई जोश से भरपूर और भीड़ से गद्गद हुए अखिलेश यादव पूरे जनसैलाब में उनके साथ जिलाध्यक्ष शराफत अली राजेश यादव शिवप्रसाद पासी प्रदीप कुमार वर्मा सुखसागर मिश्रा, जर्नादन शुक्ला मयंक श्रीवास्तव राजपाल कश्यप आदि प्रदेश अध्यक्ष के कारवां में शामिल रहे। संडीला हरदोई की जनसभाओं में हुंकार भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साढे़ चार साल के शासन मंे बेरोजगारी ही नहीं बढ़ी बल्कि बाप बेटा और पोता तीन पीढ़ियों का सुनहरा भविष्य चैपट करके बसपा सरकार ने रख दिया है। जो प्रदेश उन्नति की ओर था वह आज करीब 20 साल पीछे चला गया। अब पेट्रोल तो महंगा है केवल साइकिल ही प्रदेश मेें दौडे़गी। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को जनसमुदाय के मध्य गदा तलवार पगड़ी पहना कर मालाओं से लादा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com