योग गुरू रामदेव के दो दिवसीय दौरे पर सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की गई। कार्यक्रम स्थल पर आईटीआई परिसर में दो प्रवेश द्वारों पर पुलिस व्यवस्था कायम की गई जो गहन तलाशी के बाद अंदर जाने देगंे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर सतत निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। ज्ञातव्य है बाबा का यह शिविर लखनऊ रोड़ स्थित आईटीआई मैदान पर तीस सितंबर और एक अक्टूबर को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया हैं। एसपी लवकुमार सिटी मजिस्टेªट लालमणि मिश्रा ने पूरे परिसर में जांच की। गेट पर तलाशी हेतु महिला और पुरूष महिला और पुरूष दोनों के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच के बाद ही कोई अंदर जा सकेगा। वर्दी में पुलिस और सादी वर्दी मंें सुरक्षा से जुडे़ अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखेगें। बाबा प्रातः 5 बजे से 7.30 बजे तक योग सिखाएगें। 29 सितंबर की शाम को उन्नाव के रास्ते हरदोई में प्रवेश करेगें। मल्लावां माधौगंज विलग्राम में सभा करके हरदोई आएगें। आईटीआई परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिस पार्किग वाहन की व्यवस्था सरकुलर रोड़ पर की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com