Archive | September 10th, 2011

लखीमपुर खीरी प्रकरण में जिलाधिकारी एवं मोहम्मदी तहसील के एस0डी0एम0 हटाये गये

Posted on 10 September 2011 by admin

माननीया मुख्यमंत्री जी ने मृतक वकीलों के परिजनों को 05-05 लाख रूपये, गम्भीर रूप से घायलों को 01-01 लाख रूपये और मामूली रूप से जख्मी व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये दिये जाने की घोषणा की

श्री अभिषेक प्रकाश लखीमपुर खीरी के नये जिलाधिकारी होंगे

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी तहसील परिसर में हुई घटना की समीक्षा की और इस घटना पर गम्भीर रूख अख्तियार करते हुए वहां के जिलाधिकारी श्री ऋषिकेश यशोध और मोहम्मदी तहसील के एस0डी0एम0 श्री हरिराम का तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये हैं। श्री ऋषिकेश यशोध की जगह श्री अभिषेक प्रकाश लखीमपुर खीरी के नये जिलाधिकारी होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस घटना की मजिस्टीरियल जांच के निर्देश उसी दिन ही दे दिये गये थे और माननीया मुख्यमंत्री जी ने जांच प्रभावित न हो, इसके मद्देनजर इन अधिकारियों को हटाये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी अधिकारी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस घटना में मृत वकीलों के परिजनों को 05-05 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। घटना में गम्भीर रूप से घायलों को 01-01 लाख रूपये और मामूली रूप से जख्मी व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी इस तरह के मामले में वकीलों अथवा अन्य लोगों के साथ टकराव की सम्भावना परिलक्षित होने पर स्थानीय प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और अधिक संवेदनशील बने ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

10 से 16 सितम्बर तक प्रदेष भर में युवा संसद लगायेगी

Posted on 10 September 2011 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा, प्रदेष के युवाओं की समस्याओं और चुनौतियों पर मुखर लड़ाई लड़ने के उद्देष्य से 10 से 16 सितम्बर तक प्रदेष भर में युवा संसद लगायेगी।
इस बावत जानकारी देते हुए प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी आनन्द शाही ने बताया कि प्रदेष में युवाओं की समस्याओं और चिंताओं पर प्रदेष की बसपा सरकार और केन्द्र की यूपीए सरकार का उपेक्षात्मक रवैया है, जिसे भाजयुमो किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगी।
युवा संसद में प्रोफेषनल षिक्षा प्राप्त बेरोजगारों, सामान्य बेरोजगारों के अलावा प्रदेष में प्रवेष समस्या , निजी काॅलेजों द्वारा गरीब छात्रों के शोषण समेत छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति में भ्रष्टाचार के अलावा युवाओं की अन्य समस्याओं पर खुली बहस कराई जायेगी।
युवा संसद में सभी क्षेत्रों के युवाओं की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए स्थानीय के अलावा प्रादेषिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर भी खुली बहस का आयोजन किया जायेगा। युवा संसद में युवाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को संकलित कर भाजयुमो सार्थक लड़ाई लडे़गी। प्रदेष के बड़े शहरी केन्द्रों के अलावा युवा संसद का आयोजन ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में भी किया जायेगा।
भाजयुमो द्वारा युवाओं से संबंधित मुद्दों को भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कराने के संदर्भ में प्रदेष उपाध्यक्ष डा0 यादवेन्द्र शर्मा के संयोजन में गठित समिति की पहली बैठक भी आज प्रदेष कार्यालय पर हुई जिसमें विभिन्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति केे संयोजक यादवेन्द्र शर्मा के अलावा प्रदेष उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ’अटल’, सिद्धार्थ लोधी ,राहुल मिश्रा,कामरान रिजवी, व षंभू नाथ मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धान खरीद वर्ष 2011-12 के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूरी कर ली जायें

Posted on 10 September 2011 by admin

ऽ    बोरों एवं धन की समुचित व्यवस्था हर केन्द्र में
सुनिश्चित की जाये
ऽ    डाटा डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य 30 सितम्बर तक हरहाल में पूर्ण कर लिया जाये
ऽ    अपात्र बी0पी0एल0/अन्तयोदय राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में तेजी लाई जाये

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री राम प्रसाद चैधरी ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 01 अक्टूबर से शुरू होने वाली धान खरीद से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूरी कर ली जायें ताकि निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके और किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े तथा अधिक से अधिक किसान सरकारी क्रय केन्द्रों पर अपने धान को बेच सकें।
श्री चैधरी आज यहाॅ जवाहर भवन में खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों, समस्त मण्डलों के उपायुक्त खाद्य, संभागीय खाद्य नियंत्रकों एवं समस्त क्रय एजेंसियों के साथ धान खरीद, 2011-12 के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी सम्भागों में धान खरीद हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों, धान क्रय केन्द्रों के चयन, धान की परिवहन दरों का निर्धारण, धान की हैण्डलिंग एवं परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति, क्रय केन्द्रों पर धनराशि व बोरों की उचित व्यवस्था, चावल मिलों का चयन व धान क्रय केन्द्रों का मिलों से सम्बद्धीकरण, नमीमापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कांटा, पैडी विनोवर की स्थिति आदि की विस्तार से समीक्षा की।
श्री चैधरी ने वर्ष 2011-12 में कस्टम लेवी चावल के भण्डारण हेतु प्रस्तावित भण्डारण कार्यक्रम तथा खाद्य विभाग द्वारा वर्ष 2011-12 में डिलीवरी हेतु अवशेष गेहूॅ एवं एजेंसीवार क्रय की स्थिति, धान खरीद वर्ष 2008-09, 2009-10 एवं 2010-11 में खाद्य विभाग के अवशेष सी0एम0आर0 की स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि बी0पी0एल0/अन्त्योदय श्रेणी के 99 प्रतिशत तथा ए0पी0एल0 श्रेणी के लगभग 69 प्रतिशत राशन कार्डों का डाटा डिजिटाइजेशन कराया जा चुका है।
श्री चैधरी ने निर्देश दिये कि आगामी 30 सितम्बर तक डाटा डिजिटाइजेशन का शत प्रतिशत कार्य हरहाल में पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में तेजी लायी जाये तथा बी0पी0एल0/ अन्त्योदय श्रेणी के अपात्र राशन कार्डों को निरस्त करने उनके स्थान पर पात्र परिवारों को राशन कार्ड निर्गत किया जाये।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 73026 उचित दर विक्रेता हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के 16796 के लक्ष्य के सापेक्ष 17397 उचित दर विक्रेता नियुक्त किये जा चुके हैं।
बैठक में उचित दर दुकानों की नियुक्ति/निलम्बन एवं सम्बद्धीकरण, जनहित गारण्टी अध्यादेश, मा0 कांशीराम शहरी आवास योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संगीत प्रेमियों को दुर्लभ उपकरणों - रबाब, जलतरंग और नदास्वरम के अनूठे अनुभव मिलेंगे

Posted on 10 September 2011 by admin

आईडिया जलसा यह सब ज़ी टीवी पर 11 सितंबर को दिन में 10.30 बजे पेश करेगा

1-photographs-of-idea-jalsa-11th-sept-2011तीन अपेक्षाकृत अनजाने संगीत उपकरणों - रबाब, जलतरंग और नदास्वरम की एक झलक पाइए। ज़ी टीवी पर आईडिया जलसा देखिए। 11 सितंबर 2011 को दिन में 10.30 बजे। इसे रात 11.30 बजे दोबारा प्रसारित किया जाएगा।

दुर्लभ उपकरण रबाब को इसकी शानदार संगीत के लिए जाना जाता है और आपके लिए कलाकार चिन्टू सिंह इसे पेश करेंगे। इनके साथ आप युवा उस्ताद सिद्धेश को लाजवाब जलतरंग की मधुर धुन निकालते सुन और देख सकते हैं।

नदास्वरम भी ऐसे ही दुर्लभ उपकरणों में एक है। दक्षिण भारत के त्यौहारों और मंदिरों में इसे महŸवपूर्ण मौके पर बजाया जाता है। आईडिया जलसा में जानेमाने संगीतकार एमकेएस शिवा इसे प्रस्तुत करेंगे।

आर्ट एंड आर्टिस्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड तथा इंडियन म्युजिक ऐकेडमी की पिछली श्रृंखला को संगीत के कद्रदानों ने खूब पसंद किया था और इसी से प्रेरित होकर एक बार फिर यह सीरिज पेश की जा रही है। इस बार भी श्रृंखला को अन्नू कपूर और दुर्गा जसराज की जोड़ी प्रस्तुत करेगी। इनलोगों ने बेहद लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम अंताक्षरी की शुरुआत की थी जो 1990 के दशक में सबसे लोकप्रिय शो था।

आईडिया जलसा - म्युजिक फाॅर सोल की अवधारणा दुर्गा जसराज की है और आर्ट एंड आर्टिस्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। इसने खुद को भारतीय संगीत के सभी रूपों के लिए अकेले सबसे बड़े प्लैटफाॅर्म के रूप में स्थापित कर लिया है। यह एक अनूठा प्रदर्शन आधारित फाॅर्मैट शो है जो जानी-मानी हस्तियों, कलाकारों, युवा उस्तादों और नई प्रतिभाओं को एक मंच पर लाता है ताकि भारतीय संगीत के समृद्ध और विविध रूपों को प्रस्तुत किया जा सके।

आईडिया जलसा वीडियो और अपडेट के लिए कृपया हमारे वेबसाइट www.imaindia.in पर लाॅग आॅन करें और इसके नए फेसबुक वेबसाइट www.facebook.com/ideajalsamusicforthesoul पर आएं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राइजिं़गः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो

Posted on 10 September 2011 by admin

स्टीवन स्पीलबर्ग और डिस्कवरी चैनल प्रस्तुत कर रहे हैं
एक विशेष श्रृंखला जो ग्राउंड ज़ीरो के ऐतिहासिक पुर्ननिर्माण को दिखा रही है

aerial-view-of-ground-zerolएग्जीक्यूटिव प्राॅड्यूसर स्टीवन स्पीलबर्ग और डिस्कवरी चैनल एक कहानी प्रस्तुत कर रहे हैं जो अंध्ेरे से उजाले, निराशा से आशा और दुःस्वप्न से जन्मे एक खूबसूरत सपने को सजीव बना रही है। राइजिं़गः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो का प्रसारण 12 से 17 सितम्बर तक हर रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उन पुरूषों और महिलाओं को दिखाया जा रहा है जिन्होंने एक पवित्रा स्थान को पुर्ननिर्मित और बहाल करने की ठान रखी है। वे 104 मंजिल का एक नया वल्र्ड ट्रेड सेंटर बनाने के प्रति कृतसंकल्प हैं।
राइजिं़गः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो को 11 सितम्बर की दसवीं बरसी पर दिखाया जा रहा है । यह निर्माताओं, योजनाकारों और स्वप्न दृष्टाओं की हिम्मत, जोश और कल्पना की कहानी प्रस्तुत रहा है, जो दुख में एक साथ जुड़े हैं लेकिन साथ ही एक उद्देश्य के लिए एकजुट भी हैं। इस कार्यक्रम में लोहे का काम करने वाले वे लोग भी हैं जिन्होंने अपने भाइयों और दोस्तों को खोया, वे वास्तुकार भी जिन्होंने न्यूयाॅर्क सिटी के लिए एक नई सुबह का सपना देखा और वे परिवारों के वे सदस्य भी जो सुकून पाने की कोशिश में हैं। राइज़िंगः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो कार्यक्रम उन लोगों को एक स्थान पर ला रहा है जो अपनी पेशेवर जिंदगियों में सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ये चुनौतियां हैं निर्माण से जुड़ी डैडलाइन तक काम खत्म करना और मृतकों तथा उनके परिवारों के सम्मान को बहाल करना।
इस श्रृंखला के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैज़िडैंट और जनरल मैनेजर, दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया पैसिपिफ़क ने कहा, ‘‘राइजिं़गः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो इस प्रयास से जुड़ी जीवंतता को सलाम करता है और इस महानिर्माण परियोजना में लोगों के पेशेवर सम्मिलन की भावनापूर्ण दास्तानों को पेश कर रहा है। यह कार्यक्रम उन बहादुर लोगों के प्रति एक श्र(ांजलि है जिन्होंने 9/11 के हादसे में अपनी जानंे गंवाई, और जिन्होंने इस मैमोरियल को एक वास्तविकता में बदल दिया।’’
राइज़िंगः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो कार्यक्रम अमरीका में अंजाम दिए जाने वाले सबसे मुश्किल निर्माण कार्यों में से एक पर नजर डालता है। इस प्रयास में चार आसमान छूती इमारतें, एक परिवहन केन्द्र, एक संग्रहालय और एक मैमोरियल का निर्माण शामिल है और साथ ही मानव निर्मित एक सबसे बड़ा झरना भी है। इसी जगह पर और इसी समय इंजीनियरिंग से जुड़ी कुछ अभूतपूर्व चुनौतियां भी सामने आईं। राइज़िंगः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो कार्यक्रम में डिजाइन से लेकर सामग्री, मनोभावों और उदास हृदयों तक को दिखाने के साथ-साथ उस टीमवर्क और नई-नई खोजों को भी प्रस्तुत किया जा रहा है जो योजनाकारी, समयब( कार्यक्रम और संयोजन से जुड़ी एक विशालकाय परियोजना को मुमकिन बनाने से जुड़ी रही हैं। यह विशेष श्रृंखला लोअर मैनहैटन के उन नागरिकों के नजरिये से इस स्थान के पुर्नजन्म पर भी नजर डालती है जो 9/11 की विनाशकारी घटना में जीवित बच गए थे और जिन्होंने अपने इस इलाके का पिफर से निर्माण किया है।
एक सप्ताह तक चलने वाला ये विशेष कार्यक्रम डिस्कवरी चैनल पर सोमवार,
12 सितम्बर से शुरू होकर शनिवार, 17 सितम्बर को समाप्त होगा और इसे हर रात
9 बजे दिखाया जाएगा।
द राइजिं़गः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो कार्यक्रम में न्यूयाॅर्क के वल्र्ड ट्रेड सैंटर वाले स्थान ग्राउंड ज़ीरो के ऐतिहासिक पुर्ननिर्माण को दिखाया जा रहा है, डिस्कवरी चैनल की ये दिलकश श्रृंखला आम लोगों की बहादुरी से भरी एक दास्तान है, इनमें इंजीनियर, निर्माणकर्मी, नगर योजनाकार और वास्तुकार शामिल हैं। इन लोगों ने मनोभावों और उद्देश्य से सराबोर एक असाधारण यात्रा को अंजाम दिया। कामगारों के सामने बेहद मुश्किल समस्याएं आती रहीं। 9/11 की तबाही के बाद ट्विन टावर्स वाली जगह पर जब इन्होंने ऐतिहासिक पुर्ननिर्माण शुरू किया तो ये समस्याएं भावनाओं के स्तर पर भी थीं और विज्ञान के स्तर पर भी। ग्राउंड ज़ीरो का निर्माण समाज के विभिन्न वर्गों को आपस में जोड़ता है, इन लोगों में कामगार, परिवारों के बचे हुए सदस्य, चुने हुए अध्किारी और प्रथम प्रतिक्रिया देने वाले लोग शामिल हैं जिन्होंने एक त्रासदी के बाद दुनिया के एक महानतम शहर को पिफर से बहाल करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया।
राइजिं़गः रीबिल्डिंग ग्राउंड ज़ीरो सचमुच इंसान और तकनीकी कामयाबियों की एक गजब की दास्तान है।
डिस्कवरी चैनल के बारे में
डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी कम्यूनिकेशन्स का प्रमुख नैटवर्क है, यह दुनिया में गैर-कथात्मक कार्यक्रमों की उच्चतम गुणवत्ता कायम रखने के लिए समर्पित है और टेलीविजन पर सबसे क्रियाशील नैटवर्कों में से एक बना हुआ है। डिस्कवरी चैनल का शुभारंभ 1985 में हुआ था और अब यह एशिया-पैसिपिफक में 17 करोड़ 70 लाख सबस्क्राइबरों तक पहुंचता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिस्कवरी चैनल दुनिया के सबसे अध्कि वितरित होने वाले टेलीविजन ब्रैंडों में से एक है, यह 200 से अध्कि देशों में 42 भाषाओं में कुल मिलाकर 40 करोड़ 20 लाख सबस्क्राइबरों तक पहुंचता है। यह दर्शकों को अनेक विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाले गैर-कथात्मक कार्यक्रम दिखाता है, इनमें प्रकृति, विज्ञान और टैक्नोलाॅजी, प्राचीन और समकालीन इतिहास, एडवैंचर, सांस्कृतिक और विषय आधरित वृतचित्रा शामिल हैं। और अधिक जानकारी के लिए देखें - www.discoverychannelasia.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

14 नलकूपों के निर्माण की स्वीकृति मिली

Posted on 10 September 2011 by admin

इस बार किसानों को खेतों की प्यास बुझाने के लिए दिक्कतो का सामना नहीं करना पड़ेगा। शासन ने कांशीराम नाबार्ड योजना के तहत 14 नए नलकूपों के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। इसके अलावा कृषि विकास आधुनिकीकरण योजना में नए पम्पसेटों की स्थापना के साथ ही नलकूपों की पाइप लाइन का आधुनिकीकरण भी कराया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2011-12 में शासन से जिले में कांशीराम योजना के तहत 14 नए नलकूपों के अलावा चार नलकूपों के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिली है। सीडीओ मुरली मनोहर लाल के अनुसार इनके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विकास आधुनिकीकरण योजना के तहत 31 नए पम्पसेटों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा 27 नलकूपों की पाइप लाइन वितरण प्रणाली का आधुनिकीकरण की भी स्वीकृति मिल गई है। यह नलकूप व पम्पसेट जिले के विभिन्न ब्लाकों में बनेंगे। श्री लाल ने बताया कि वर्तमान में जिले में 534 नलकूपों में 450 चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 37 विद्युत तथा तीन यांत्रिक सुधारात्मक कार्यवाही के कारण बंद हैं। इन सभी के प्राक्कलन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को नए नलकूपों का निर्माण कार्य जल्द शुरु कराने तथा खराब नलकूप के बारे में मुख्यालय सूचित करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन्हें जल्द शुरु किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भू माफिया और सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के आरोपी

Posted on 10 September 2011 by admin

प्रगतिशील लेखक संघ, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) और मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवं शिक्षण न्यास ने आज यहां प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से मांग की है कि वे भू माफिया और सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के आरोपी संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय को तत्तकाल बर्खास्त कर उनके खिलाफ जांच करायें। सस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय के विरुद्ध लगाए आरोपों की शिकायत प्रदेश के लोकायुक्त से भी की जा चुकी है और माननीय उच्चन्यायालय में भी एक जनयाचिका लंबित है।
यह मांग आज यहां प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय महासचिव डा0 संजय श्रीवास्तव एवं शकील सिद्किी, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के महासचिव राकेश, मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवं शिक्षण न्यास के सचिव प्रेमचंद जी के पौत्र अतुल राय और न्यास के सदस्य एवं प्रख्यात शिक्षक डा0 रमेश दिक्षित, प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य और जाने माने आलोचक श्री वीरेन्द्र यादव, प्रेमचंद परिवार के सदस्य श्री विजय राय ने सयुक्त रुप से की। इन्होंने आरोप लगाया कि सांस्कृतिक मंत्री के कारनामे से पूरा प्रदेश त्रस्त है। प्रख्यात कथाकर प्रेमचंद जी की जन्म स्थली लमही (वाराणसी) को संस्कृति मंत्री ने भूमाफियाओं को सौंप दिया है। यही नहीं संस्कृति मंत्री ने वहां पर प्रेमचंद के एक नकली पौत्र ‘दुर्गा प्रसाद’ को भी महिमा मंडित करने का करिश्मा कर दिखाया है, जिसका प्रेमचंद जी के परिवार की वंशावली से दूरदराज तक का भी नाता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात कथाकार प्रेमचंद की जयंती पर संस्कृति मंत्री के निर्देश पर लखनउ और वाराणसी में एक नाटक ‘परदे में रहने दो’ मंचित किया गया, जिसमें प्रेमचंद जी को ऐसे रुप में प्रस्तुत किया गया है जो भ्रष्ट नौकरशाहों का दोस्त और ब्रिटिश सरकार का समर्थक है और गरीब मजदूरों पर होने वाले जुल्म की अनदेखी करता है। हम इसे प्रेमचंद जी के चरित्र का हनन मानते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि प्रेमचंद ने जीवनभर नौकरशाही और भ्रष्ट व्यस्था का विरोध किया तथा गांधी जी के आह्वान पर इन्सपेक्टर आफ पुलिस की नौकरी छोड़कर राष्ट्ीय आंदोलन में उतरे। ‘नमक का दरौगा’ से लेकर गोदान तक में उनका विरोध स्पष्ट देखा जा सकता है। प्रेमचंद जनता के लेखक के रुप में विश्व विख्यात हैं। खास बात यह है कि इस नाटक का पूर्वाभ्यास संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय ने स्वयं बैठकर कराया था।
यही नहीं, प्रेमचंद स्मारक के लिए लमही में सरकारी पैसे का जिस प्रकार दुरुपयोग और घोटाले किए गए हैं उससे हम सभी स्तब्ध हैं। लमही में मुंशी प्रेमचंद स्मारक एवं शोध केंद्र निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। दो करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने बीएचयू को शोध केंद्र बनाने के लिए दिए हैं और राज्य सरकार को ढाई एकड़ जमीन के लिए वांक्षित धन मुहैया कराया है। यह सब 2005 में प्रेमचंद 125 जयंती के अवसर पर घोषित हुआ, लेकिन अब तक ढाई एकड़ जमीन के एवज में सिर्फ थोड़ी सी जमीन अधिग्रहित की गई। असलियत यह है कि वहां की तमाम जमीनें भूमाफियाओं की सांठ-गांठ से कोलोनाइजरों के लिए छोड़ी दी गईं है। लमही के तमाम किसान शोध केन्द्र के लिए जमीन देने के लिए तैयार हैं किंतु उनकी जमीनें नहीं ली गईं। लमही के एक सरोवर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। इन सरोवर की मिट्टी खुदवाकर बेच दी गई। सरोवर खाली सूखा पड़ा है इसमें जानवर चरते हैं। सरोवर खोदने का काम नरेगा की निधि से किया गया है। जबकि प्रेमचंद कार्य योजना के नाम पर उसमें अलग से धन व्यय दिखाया गया है।
मुंशी प्रेमचंद के नाम पर जो लमही महोत्सव कराया जा रहा है, उसमें प्रेमचंद साहित्य की चर्चा न के बराबर है। लाखों रुपए हर साल दादरा, कजरी, नौटकी और गजल गायन के कार्यक्रमों में लगाया जा रहा है।
वास्तव में संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय की भूमाफिया गिरी से तमाम अखबार रंगे पड़े हैं। इनके कारनामें लमही ही नहीं जौनपुर में भी फैले हुए हैं। यह भी आरोप है कि कमलापुर और बादशाहपुर के आधा दर्जन से अधिक लोगों की जमीन और मकानों पर अवैध रुप से इस मंत्री का कब्जा है जहां सैकड़ों बीघा जमीन पर मकान और सांस्कृतिक केंद्र बनवा डाला है।
प्रेमचंद साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए करोड़ रुपए की पुस्तकें छांपी गयीं कि उन्हें बच्चों में निःशुल्क वितरित किया जाएगा, किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला। इसके अलावां प्रेमचंद जी पर डाक्यूमेंट्ी बनाने और उसे विभिन्न गांव शहरों में दिखाने के लिए धन आवंटित किया गया, किन्तु डाक्यूमेंट्ी कहा हैं? इस पैसे को कहा लगाया गया। दरअसल यह सब कागज पर हुआ है, कुछ भी प्रत्यक्ष नहीं है। हिंदी भाषी जनता और भारतीय साहित्य का अपमान करने वाले संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय पे्रमचंद के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले कर चुके हैं। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। सरकार से हमारी मांग है कि वह संस्कृति मंत्री श्री सुभाष पांण्डेय के विरुद्ध सीबीआई जांच की संस्तुति करते हुए इन्हें बर्खास्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा व्यवस्थाओं की समीक्षा

Posted on 10 September 2011 by admin

राज्य निर्वाचन आयुक्त उ0 प्र0 श्री राजेन्द्र भौनवाल ने आज सर्किट हाउस पर आयोजित बैठक में नगर निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं की समीक्षा की और व्यवस्थित रूप से निर्वाचन हेतु निर्देश दिये। प्रभारी अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय एवं मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव ने बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित ई0वी0एम0(इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) प्राप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्राप्त 1980 कन्ट्रोल यूनिट तथा 2570 वैलेट यूनिट प्राप्त हुई है जिन्हें निर्देशानुसार सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। इनके साथ जनपद हेतु आवंटित 60 स्टील वाक्स भी प्राप्त हो गये है।
श्री श्रीवास्तव ने नगर निकाय वार एवं वार्ड वार तैनात निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा जनपद में सात नगर पंचायतों में 85 वार्ड है जिनमें कुल 32 मतदान केन्द्र व 91 मतदान स्थल है। जनपद में पाॅच नगर पालिका परिषदों में 125 वार्ड है और इनमें 43 मतदान केन्द्र और 125 मतदान स्थल हैं। नगर निगम आगरा में 90 वार्ड ,282 मतदान केन्द्र तथा 1049 मतदान स्थल हैं। इस प्रकार नगर निकाय निर्वाचन के संदर्भ में जनपद में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 357 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 1265 है। अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त कुल मतदाताओं की संख्या 1241540 है।
उन्होंने नगर निकाय वार नामांकन स्थलों की भी जानकारी दी। सहायक निर्वाचन अधिकारी  रामदास ने कार्यालय व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पंचास्थानि चुनावालय कलेक्ट्रेेट आगरा में फैक्स एवं ई-मेल सुविधा  उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन कार्यालय में टोल फ्री नम्बर-1950

Posted on 10 September 2011 by admin

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्री पी0 सी0 गुप्ता को जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी व मथुरा की फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए विशेष रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
श्री गुप्ता का सी.यू.जी. मोबाइल नम्बर 09454409740 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय आगरा के दूरभाष संख्या 0562-2260571 तथा टोल फ्री नम्बर 1950 पर मतदाता सूची/फोटो पहचान पत्र आदि सम्बन्धी समस्याओं पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in