भारतीय जनता युवा मोर्चा, प्रदेष के युवाओं की समस्याओं और चुनौतियों पर मुखर लड़ाई लड़ने के उद्देष्य से 10 से 16 सितम्बर तक प्रदेष भर में युवा संसद लगायेगी।
इस बावत जानकारी देते हुए प्रदेष सह-मीडिया प्रभारी आनन्द शाही ने बताया कि प्रदेष में युवाओं की समस्याओं और चिंताओं पर प्रदेष की बसपा सरकार और केन्द्र की यूपीए सरकार का उपेक्षात्मक रवैया है, जिसे भाजयुमो किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगी।
युवा संसद में प्रोफेषनल षिक्षा प्राप्त बेरोजगारों, सामान्य बेरोजगारों के अलावा प्रदेष में प्रवेष समस्या , निजी काॅलेजों द्वारा गरीब छात्रों के शोषण समेत छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति में भ्रष्टाचार के अलावा युवाओं की अन्य समस्याओं पर खुली बहस कराई जायेगी।
युवा संसद में सभी क्षेत्रों के युवाओं की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए स्थानीय के अलावा प्रादेषिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर भी खुली बहस का आयोजन किया जायेगा। युवा संसद में युवाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को संकलित कर भाजयुमो सार्थक लड़ाई लडे़गी। प्रदेष के बड़े शहरी केन्द्रों के अलावा युवा संसद का आयोजन ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में भी किया जायेगा।
भाजयुमो द्वारा युवाओं से संबंधित मुद्दों को भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कराने के संदर्भ में प्रदेष उपाध्यक्ष डा0 यादवेन्द्र शर्मा के संयोजन में गठित समिति की पहली बैठक भी आज प्रदेष कार्यालय पर हुई जिसमें विभिन्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति केे संयोजक यादवेन्द्र शर्मा के अलावा प्रदेष उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ’अटल’, सिद्धार्थ लोधी ,राहुल मिश्रा,कामरान रिजवी, व षंभू नाथ मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com