इस बार किसानों को खेतों की प्यास बुझाने के लिए दिक्कतो का सामना नहीं करना पड़ेगा। शासन ने कांशीराम नाबार्ड योजना के तहत 14 नए नलकूपों के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। इसके अलावा कृषि विकास आधुनिकीकरण योजना में नए पम्पसेटों की स्थापना के साथ ही नलकूपों की पाइप लाइन का आधुनिकीकरण भी कराया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2011-12 में शासन से जिले में कांशीराम योजना के तहत 14 नए नलकूपों के अलावा चार नलकूपों के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिली है। सीडीओ मुरली मनोहर लाल के अनुसार इनके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विकास आधुनिकीकरण योजना के तहत 31 नए पम्पसेटों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा 27 नलकूपों की पाइप लाइन वितरण प्रणाली का आधुनिकीकरण की भी स्वीकृति मिल गई है। यह नलकूप व पम्पसेट जिले के विभिन्न ब्लाकों में बनेंगे। श्री लाल ने बताया कि वर्तमान में जिले में 534 नलकूपों में 450 चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 37 विद्युत तथा तीन यांत्रिक सुधारात्मक कार्यवाही के कारण बंद हैं। इन सभी के प्राक्कलन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को नए नलकूपों का निर्माण कार्य जल्द शुरु कराने तथा खराब नलकूप के बारे में मुख्यालय सूचित करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन्हें जल्द शुरु किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com