Posted on 07 September 2011 by admin
प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के बारे में गहनता से विचार करते हुए उनको रहने के लिए एक आवास प्रदान करने की नियत से कांशीराम आवास योजना का संचालन किया जिसमें उन्हीं पात्र व्यक्तियों का आवास देने के निर्देश दिये गये जो वास्तव मंे गरीबी रेखा से जूझ रहे हैं और जो कड़ाके की ठंड, तपती धूप एवं वर्षा के मौसम से बचने के लिए एक छत नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए बहन जी ने यह योजना चलायी और जिसके लिए अरबों रुपये की धनराशि को खर्च करने में लगी हुई और आवासों को निर्माण कराने के लिए उच्च क्वालिटी की सामग्री के प्रयोग को ध्यान में रखते हुए मानक तैयार किया गया और इस मानक के अनुरूप आवासों का निर्माण कराने की जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गयी, परन्तु प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली, लापरवाही एवं धन प्रलोभनता के कारण आवासों के निर्माण कार्यों में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग ठेंकेदार लोग कर रहे।
पुवायां के सतवां मार्ग पर इस समय कांशीराम शहरी आवासों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें नीव मंे अब्बल ईट की रोड़ी की जगह पर पीला व दोम ईंट की रोड़ी का प्रयोग, दीवाल चुनाई मंे आठ एक का मसाला, डीपीसी में छह एक का मसाला और मोरंग थर्ड क्वालिटी की मसालों मंे प्रयोग की जा रही है तथा सरिया डीपीसी में डेढ़ सूत की डालते हैं जबकि तीन सूत की पड़नी चाहिए। इस प्रकार से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों मंे घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग करके प्रदेश सरकार की मंशाओं पर प्रशासन की मिली भगत से ठेकेदार पानी फेर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 September 2011 by admin
94 गांवों मंे एलर्ट जारी, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को कहा
उसैहत में गंगा नदी का बांध कट जाने के बाद क्षेत्र के भैंसार बांध पर मड़रा रहे संकट को लेकर क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बरकरार। प्रशासन के भी माथे पर बल पड़ गये हैं। जिला प्रशसन के निर्देशों के अनुरुप क्षेत्र के 94 गावों में एलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थनाों पर पहुॅंचने को कहा गया है। पता हो कि मिर्जापुर अल्हागंज, तथा जलालाबाद क्षेत्र के दर्जनों गावों के लोग बीते एक माह से बाढ़ आपदा में अपना सबकुछ खोकर उसके खौफ के साये में जीने को पहले से मजबूर थे कि इसी दोरान रविवार को उसैहत में मौजूद गंगानदी का बांध कट जाने से अब इस इलाके के अलावा कलान क्षेत्र के 94 गावों परे खतरा मण्डरा गया। इस खबर से लोगों के बीच दहशत का माहोैल फैल गया। यह बताना भी जरुररी है कि कलान क्षेत्र में भैंसार बांध की स्थिति पहले से ही खराब थी अब उक्त बांध के टूटने से बढ़े पानी के दबाव ने खतरा और पैदा कर दिया। जिससे सीमावर्ती गावों के साथ प्रशासन भी हलकान है और भैंसार की सुरक्षा हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास शुरु कर दिया गया। गौरतलब है कि लगातार पानी छोड़े जाने से रामगंगा, बहगुल नदी सहित उसकी सहायक नदियां अभी भी उफान पर हैं। ऐसे में यदि भैंसार बांध पानी के दबाव को न झेल पाया तो सभी नदियां एक होकर भयंकर तबाही का कारण बन जायेंगी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 September 2011 by admin
वैश्य स्वाभिमान परिवार द्वारा आज हिन्दी साहित्य के युग प्रवत्र्तक भारतेन्दू हरिश्चन्द्र एवं ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता पद्मश्री श्यामलाल गुप्त पार्षद की जयन्ती मनायी गयी। इस मौके पर उक्त दोनों वैश्य महापुरूषों के व्यक्तित्व, विचार एवं कृतित्वों पर चर्चा हुई तथा समाज के प्रमुख लोगों, साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैश्य स्वाभिमान परिवार के प्रमुख
डा. नीरज बोरा ने कहा कि भारतेन्दू हरिश्चन्द्र ने हिन्दी गद्य एवं पद्य को नयी दिशा दी एवं विदेशी शासन के खिलाफ जनमत जगाने का काम किया वहीं पद्मश्री श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ ने जतना को झकझोरने एवं राष्ट्रभक्ति भाव पैदा करने वाला झण्डा गीत लिखा। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों महापुरूषों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके राष्ट्र व समाज हित के चिन्तन पर अमल करें।
दोसर वैश्य यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष होरीलाल गुप्ता ‘नेताजी’ ने कहा कि पद्मश्री श्यामलाल पार्षद जी का जीवन प्रेरक और अनुकरणीय था। वे महान त्यागी, राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा रखने वाले कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता थे।
समारोह को वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, व्यापारी नेता एवं समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल, आल इण्डिया सर्व वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता, साहित्यानुरागी श्री ए.के. रायजादा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, साहू वैश्य महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप साहू, आशुतोष गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सर्वश्री गिरिजा शंकर जायसवाल, श्रीमती रश्मि जायसवाल, श्रीमती मीना वाष्र्णेय, चैधरी ए.एन. रहमान, सर्व वैश्य समाज लखनऊ के महामंत्री के.सी. गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ‘प्रिंस’ सुनील कुमार सिंह, रवि प्रकाश गुप्ता, एस.के. गोपाल, सतीश वर्मा, अवधेश कुमार, बृजेश तिवारी, मोहम्मद सलीम सुभाष चैहान, आर.के. गुप्ता (गाजियाबाद), सहित समाज के प्रमुख कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, साहित्यकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्षदजी द्वारा रचित मूल झण्डा गीत के सस्वर पाठ से हुआ। समारोह की अध्यक्षता श्री होरीलाल गुप्ता ‘नेताजी’ ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 September 2011 by admin
जिला पूर्ति अधिकारी आगरा ने जनपद-आगरा के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ए0पी0एल0 योजना हेतु आवंटित गेहॅू (रेगूलर एवं विशेष तदर्थ अतिरिक्त) का वितरण ए0पी0एल कार्ड धारकों को 10 किग्रा गेहॅू प्रति राशन कार्ड की दर से प्रतिमाह दिया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी उचित दर विक्रेता द्वारा 10 किग्रा गेहॅू से कम मात्रा किसी भी कार्ड धारक को वितरित की जायेगी, तो सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त गेहॅू का विक्रय मूल्य रू0 06.60 प्रति किग्रा निर्धारित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 September 2011 by admin
गिरफ्तारी भी होनी चाहिए-मण्डलायुक्त
आवासीय एवं कृषि भूमि के पट्टों पर यदि अवैध कब्जाधारकोें का कब्जा है तो ऐसे प्रकरणों में अवैध कब्जा धारकों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करानी चाहिए, ताकि वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाया जा सके।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कृषि भूमि के पट्टों पर मथुरा में 07 तथा मैनपुरी में 02 अवैध कब्जों के सम्बन्ध में यह निर्देशित किया । राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत प्रकरणों के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये।
मध्यान्ह भोजन वितरण एवं गुणवत्ता के लिए मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी स्वयं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही ए.डी. बेसिक को निर्देश दिये कि समय से स्कूल न आने वाले तथा बच्चों को पढाने में रूचि नहीं लेने वाले अध्यापकों के विरूद्व विधि सम्मत एवं कडी कार्यवाही अमल में लायी जाये।
स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण में जो ग्राम प्रधान और अध्यापक लापरवाही दिखा रहे हैं, ऐसे लापरवाह ग्राम प्रधानों तथा अध्यापकों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि समस्त ग्रामों के परिसम्पत्ति रजिस्टर अबिलम्व पूणर््ा कराये जायें। उन्होंने कहा कि रजिस्टर पूर्ण होने पर इसी माह विशेष कमेटी गठित करके परिसम्पत्ति रजिस्टरों को चैक कराया जायेगा। उन्होंने वर्ष 2011-12 की गाॅव-वार कार्य योजना तैयार कराने तथा ग्राम प्रधानों द्वारा वृक्षारोपण कराने के लिए उप निदेशक पंचायती राज को निर्देशित किया।
डाक्टरों की उपस्थिति कम होने तथा मानक से कम आपरेशन करने पर मण्डलायुक्त ने मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि ऐसे लापरवाह एवं प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जन सामान्य को सरकारी अस्पताल से अच्छा इलाज मिले । मण्डलायुक्त ने आंगनबाडी केन्द्रो पर पंजीकरण की स्थिति में सुधार लाने, सभी प्रकार की पंेशन तथा छात्रवृत्ति समय से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासनादेश एवं मानक के अनुसार छात्रवृत्ति व पेंशन की धनराशि समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने आगरा मण्डल में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के लिए संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया। संयुक्त निदेशक कृषि ने बताया कि उर्वरकों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। किसानों के लिए एन.पी. के खाद भी वर्तमान में काफी मात्रा में उपलब्ध है।
मण्डलायुक्त ने आगरा मण्डल में जनपद वार तहसील दिवस की जन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ
——–2
2/
होना चाहिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आगरा अजय चैहान ने बताया कि आगरा जनपद में तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों पर शिकायतकत्र्ता का मोबाइल नं0 दर्ज कराया जा रहा है, जिससे कि निस्तारण की जानकारी उसे दी जा रही है। साथ ही हिन्दी में एस.एम.एस. भेजने की भी कार्यवाई की जायेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की रेण्डम चैकिंग करायी जायें,और प्रत्येक अपर जिलाधिकारी को एक तहसील की रैण्डम चैकिंग की जिम्मेदारी दी जाये।
सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मद्द योजना के अन्तर्गत गरीब बालिकाओं को सहायता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक शिक्षा को निर्देश दिये कि आवेदन पत्र सभी गरीब बालिकाओं से भरवायें जायें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका सत्यापन जिलाधिकारी स्वयं करायें, जिससे कि पात्र बालिका लाभ से वंचित न रह जाये। उन्होंने पात्रता के अनुसार ही सूची बनाने के निर्देश दिये।
मा0 कांशीराम आवास योजना के वासियों द्वारा विद्युत बिल न देने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि बिल जमा करने के लिए लोगों की सोच को बदलना होगा। मण्डलायुक्त ने डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजनान्तर्गत सम्पर्क मार्गो के निर्माण, सी.सी.रोड, मजरों को आपस में जोडने, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, सामुदायिक केन्द्रो के निर्माण कार्यो को तेजी से कराने के निर्देश दिये।
संयुक्त विकास आयुक्त बी.एल.अग्रवाल तथा अपर आयुक्त (प्रशासन) पी0के0 अग्रवाल ने मण्डल की प्रगति आख्या से अवगत कराया । बैठक में जिलाधिकारी आगरा, अजय चैहान, जिलाधिकारी फिरोजाबाद सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी मथुरा एन.जी. रविकुमार तथा मैनपुरी के जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामस्वरूप, सचिव उदयीराम सहित आगरा मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी एवं मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com