गिरफ्तारी भी होनी चाहिए-मण्डलायुक्त
आवासीय एवं कृषि भूमि के पट्टों पर यदि अवैध कब्जाधारकोें का कब्जा है तो ऐसे प्रकरणों में अवैध कब्जा धारकों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करानी चाहिए, ताकि वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाया जा सके।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कृषि भूमि के पट्टों पर मथुरा में 07 तथा मैनपुरी में 02 अवैध कब्जों के सम्बन्ध में यह निर्देशित किया । राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत प्रकरणों के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये।
मध्यान्ह भोजन वितरण एवं गुणवत्ता के लिए मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी स्वयं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही ए.डी. बेसिक को निर्देश दिये कि समय से स्कूल न आने वाले तथा बच्चों को पढाने में रूचि नहीं लेने वाले अध्यापकों के विरूद्व विधि सम्मत एवं कडी कार्यवाही अमल में लायी जाये।
स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण में जो ग्राम प्रधान और अध्यापक लापरवाही दिखा रहे हैं, ऐसे लापरवाह ग्राम प्रधानों तथा अध्यापकों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि समस्त ग्रामों के परिसम्पत्ति रजिस्टर अबिलम्व पूणर््ा कराये जायें। उन्होंने कहा कि रजिस्टर पूर्ण होने पर इसी माह विशेष कमेटी गठित करके परिसम्पत्ति रजिस्टरों को चैक कराया जायेगा। उन्होंने वर्ष 2011-12 की गाॅव-वार कार्य योजना तैयार कराने तथा ग्राम प्रधानों द्वारा वृक्षारोपण कराने के लिए उप निदेशक पंचायती राज को निर्देशित किया।
डाक्टरों की उपस्थिति कम होने तथा मानक से कम आपरेशन करने पर मण्डलायुक्त ने मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि ऐसे लापरवाह एवं प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जन सामान्य को सरकारी अस्पताल से अच्छा इलाज मिले । मण्डलायुक्त ने आंगनबाडी केन्द्रो पर पंजीकरण की स्थिति में सुधार लाने, सभी प्रकार की पंेशन तथा छात्रवृत्ति समय से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासनादेश एवं मानक के अनुसार छात्रवृत्ति व पेंशन की धनराशि समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने आगरा मण्डल में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के लिए संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया। संयुक्त निदेशक कृषि ने बताया कि उर्वरकों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। किसानों के लिए एन.पी. के खाद भी वर्तमान में काफी मात्रा में उपलब्ध है।
मण्डलायुक्त ने आगरा मण्डल में जनपद वार तहसील दिवस की जन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ
——–2
2/
होना चाहिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आगरा अजय चैहान ने बताया कि आगरा जनपद में तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों पर शिकायतकत्र्ता का मोबाइल नं0 दर्ज कराया जा रहा है, जिससे कि निस्तारण की जानकारी उसे दी जा रही है। साथ ही हिन्दी में एस.एम.एस. भेजने की भी कार्यवाई की जायेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की रेण्डम चैकिंग करायी जायें,और प्रत्येक अपर जिलाधिकारी को एक तहसील की रैण्डम चैकिंग की जिम्मेदारी दी जाये।
सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मद्द योजना के अन्तर्गत गरीब बालिकाओं को सहायता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक शिक्षा को निर्देश दिये कि आवेदन पत्र सभी गरीब बालिकाओं से भरवायें जायें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका सत्यापन जिलाधिकारी स्वयं करायें, जिससे कि पात्र बालिका लाभ से वंचित न रह जाये। उन्होंने पात्रता के अनुसार ही सूची बनाने के निर्देश दिये।
मा0 कांशीराम आवास योजना के वासियों द्वारा विद्युत बिल न देने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि बिल जमा करने के लिए लोगों की सोच को बदलना होगा। मण्डलायुक्त ने डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजनान्तर्गत सम्पर्क मार्गो के निर्माण, सी.सी.रोड, मजरों को आपस में जोडने, ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, सामुदायिक केन्द्रो के निर्माण कार्यो को तेजी से कराने के निर्देश दिये।
संयुक्त विकास आयुक्त बी.एल.अग्रवाल तथा अपर आयुक्त (प्रशासन) पी0के0 अग्रवाल ने मण्डल की प्रगति आख्या से अवगत कराया । बैठक में जिलाधिकारी आगरा, अजय चैहान, जिलाधिकारी फिरोजाबाद सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी मथुरा एन.जी. रविकुमार तथा मैनपुरी के जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामस्वरूप, सचिव उदयीराम सहित आगरा मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी एवं मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com