वैश्य स्वाभिमान परिवार द्वारा आज हिन्दी साहित्य के युग प्रवत्र्तक भारतेन्दू हरिश्चन्द्र एवं ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता पद्मश्री श्यामलाल गुप्त पार्षद की जयन्ती मनायी गयी। इस मौके पर उक्त दोनों वैश्य महापुरूषों के व्यक्तित्व, विचार एवं कृतित्वों पर चर्चा हुई तथा समाज के प्रमुख लोगों, साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं वैश्य स्वाभिमान परिवार के प्रमुख
डा. नीरज बोरा ने कहा कि भारतेन्दू हरिश्चन्द्र ने हिन्दी गद्य एवं पद्य को नयी दिशा दी एवं विदेशी शासन के खिलाफ जनमत जगाने का काम किया वहीं पद्मश्री श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ ने जतना को झकझोरने एवं राष्ट्रभक्ति भाव पैदा करने वाला झण्डा गीत लिखा। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों महापुरूषों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके राष्ट्र व समाज हित के चिन्तन पर अमल करें।
दोसर वैश्य यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष होरीलाल गुप्ता ‘नेताजी’ ने कहा कि पद्मश्री श्यामलाल पार्षद जी का जीवन प्रेरक और अनुकरणीय था। वे महान त्यागी, राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा रखने वाले कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता थे।
समारोह को वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, व्यापारी नेता एवं समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल, आल इण्डिया सर्व वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, डा. अनिल गुप्ता, साहित्यानुरागी श्री ए.के. रायजादा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, साहू वैश्य महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप साहू, आशुतोष गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सर्वश्री गिरिजा शंकर जायसवाल, श्रीमती रश्मि जायसवाल, श्रीमती मीना वाष्र्णेय, चैधरी ए.एन. रहमान, सर्व वैश्य समाज लखनऊ के महामंत्री के.सी. गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ‘प्रिंस’ सुनील कुमार सिंह, रवि प्रकाश गुप्ता, एस.के. गोपाल, सतीश वर्मा, अवधेश कुमार, बृजेश तिवारी, मोहम्मद सलीम सुभाष चैहान, आर.के. गुप्ता (गाजियाबाद), सहित समाज के प्रमुख कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, साहित्यकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्षदजी द्वारा रचित मूल झण्डा गीत के सस्वर पाठ से हुआ। समारोह की अध्यक्षता श्री होरीलाल गुप्ता ‘नेताजी’ ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com