94 गांवों मंे एलर्ट जारी, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को कहा
उसैहत में गंगा नदी का बांध कट जाने के बाद क्षेत्र के भैंसार बांध पर मड़रा रहे संकट को लेकर क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बरकरार। प्रशासन के भी माथे पर बल पड़ गये हैं। जिला प्रशसन के निर्देशों के अनुरुप क्षेत्र के 94 गावों में एलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थनाों पर पहुॅंचने को कहा गया है। पता हो कि मिर्जापुर अल्हागंज, तथा जलालाबाद क्षेत्र के दर्जनों गावों के लोग बीते एक माह से बाढ़ आपदा में अपना सबकुछ खोकर उसके खौफ के साये में जीने को पहले से मजबूर थे कि इसी दोरान रविवार को उसैहत में मौजूद गंगानदी का बांध कट जाने से अब इस इलाके के अलावा कलान क्षेत्र के 94 गावों परे खतरा मण्डरा गया। इस खबर से लोगों के बीच दहशत का माहोैल फैल गया। यह बताना भी जरुररी है कि कलान क्षेत्र में भैंसार बांध की स्थिति पहले से ही खराब थी अब उक्त बांध के टूटने से बढ़े पानी के दबाव ने खतरा और पैदा कर दिया। जिससे सीमावर्ती गावों के साथ प्रशासन भी हलकान है और भैंसार की सुरक्षा हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास शुरु कर दिया गया। गौरतलब है कि लगातार पानी छोड़े जाने से रामगंगा, बहगुल नदी सहित उसकी सहायक नदियां अभी भी उफान पर हैं। ऐसे में यदि भैंसार बांध पानी के दबाव को न झेल पाया तो सभी नदियां एक होकर भयंकर तबाही का कारण बन जायेंगी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com