जिलाधिकारी होंगे अध्यक्ष, नागरिक समितियों से भी समन्वय
मण्डलायुक्त की पहल पर हुआ आदेश
जनपद आगरा की विभिन्न जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण तथा योजनाबृद्व समेकित विकास के लिए मण्डलायुक्त आगरा ने जिलाधिकारी आगरा की अध्यक्षता में अधिकारियों की कोर समिति के गठन का आदेश जारी कर दिया है।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 अगस्त को नगर की मूलभूत समस्याओं एवं समेकित विकास हेतु अधिकारियों व प्रबुद्व नागरिकों का एक सेमिनार आयोजित किया गया था। उक्त सेमिनार में उभर कर आये बिन्दुओं के आधार पर समस्याओं का वर्गीकरण व चिन्हीकरण करते हुए अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन योजनाओं पर अमल करने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस उपमहानिरीक्षक की उपाध्यक्षता वाली इस कोर समिति में मुख्य विकास अधिकारी को संयोजक बनाया गया है। उपाध्यक्ष ,सचिव आगरा विकास प्राधिकरण, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी , नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , पुलिस अधीक्षक (यातायात), अपर जिलाधिकारी(नगर) व प्रशासन, सहायक निदेशक, पर्यटन तथा संभागीय परिवहन अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
यह कोर समिति केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास की रूप रेखा पर चर्चा करेगी तथा सरकार एवं नगर के नागरिक संगठनों व नागरिको के सहयोग से योजनाओं का क्रियान्वयन करायेगी। नागरिक संगठनों के सहयोग से नागरिक उत्थान, यातायात नियंत्रण, चैराहों का सौन्दर्यीकरण आदि भी कराया जाएगा।
कोर समिति आगरा के विकास के विभिन्न बिन्दुओं के समुचित निराकरण के लिए समन्वय समिति एवं आगरा नागरिक समिति के साथ बैठकर विचार विमर्श करते इस योजना के क्रियान्वयन तथा संचालन को अंतिम रूप देगी।
बेहतर समन्वय के लिए डा0 आर0एस0 पारिख को नागरिक परिषद का अध्यक्ष तथा डा0 संजय चतुर्वेदी को सचिव नामित किया गया है। आवश्यकतानुसार इस हेतु अन्य प्रबुद्व नागरिकों को भी शामिल किया जा सकता है।
‘‘आगरा विकास-मेरा योगदान‘‘ के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए निम्नवत समन्वयक व कार्यकारी समितियां बनाई गयी हंै- सूचना प्रौद्योगिकी प्रबन्धन (अपर आयुक्त(प्र0)आगरा), शहरी विकास व स्लम (सचिव, प्राधिकरण), यातायात प्रबंधन (अपर जिलाधिकारी(नगर)),कृषि,उद्योग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य प्रबंधन सेक्टर (मुख्य विकास अधिकारी) , पर्यटन एवं संरक्षण (सहायक निदेशक, पर्यटन), नगर विकास व स्वच्छता(नगर आयुक्त), शिक्षा (संयुक्त निदेशक, शिक्षा), पर्यावरण (प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी ) ।
मण्डलायुत ने निर्देश दिये हैं कि सभी समन्वयक सतितियों तथा नागरिक समितियों की बैठकें 25 सितम्बर से पूर्व आहूत कर ली जायें ताकि नगर के वृहद विकास के ब्लूप्रिन्ट पर कार्यवाही आरम्भ की जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com