Archive | September 5th, 2011

आगरा के वृहद विकास के लिए बनी कोर समिति

Posted on 05 September 2011 by admin

जिलाधिकारी होंगे अध्यक्ष, नागरिक समितियों से भी समन्वय
मण्डलायुक्त की पहल पर हुआ आदेश

जनपद आगरा की विभिन्न जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण तथा योजनाबृद्व समेकित विकास के लिए मण्डलायुक्त आगरा ने जिलाधिकारी आगरा की अध्यक्षता में अधिकारियों की कोर समिति के गठन का आदेश जारी कर दिया है।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 अगस्त को नगर की मूलभूत समस्याओं एवं समेकित विकास हेतु अधिकारियों व प्रबुद्व नागरिकों का एक सेमिनार आयोजित किया गया था। उक्त सेमिनार में उभर कर आये बिन्दुओं के आधार पर समस्याओं का वर्गीकरण व चिन्हीकरण करते हुए अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन योजनाओं पर अमल करने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस उपमहानिरीक्षक की उपाध्यक्षता वाली इस कोर समिति में मुख्य विकास अधिकारी को संयोजक बनाया गया है। उपाध्यक्ष ,सचिव आगरा विकास प्राधिकरण, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी , नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , पुलिस अधीक्षक (यातायात), अपर जिलाधिकारी(नगर) व प्रशासन, सहायक निदेशक, पर्यटन तथा संभागीय परिवहन अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
यह कोर समिति केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास की रूप रेखा पर चर्चा करेगी तथा सरकार एवं नगर के नागरिक संगठनों व नागरिको के सहयोग से योजनाओं का क्रियान्वयन करायेगी। नागरिक संगठनों के सहयोग से नागरिक उत्थान, यातायात नियंत्रण, चैराहों का सौन्दर्यीकरण आदि भी कराया जाएगा।
कोर समिति आगरा के विकास के विभिन्न बिन्दुओं के समुचित निराकरण के लिए समन्वय समिति एवं आगरा नागरिक समिति के साथ बैठकर विचार विमर्श करते इस योजना के क्रियान्वयन तथा संचालन को अंतिम रूप देगी।
बेहतर समन्वय के लिए डा0 आर0एस0 पारिख को नागरिक परिषद का अध्यक्ष तथा डा0 संजय चतुर्वेदी को सचिव नामित किया गया है। आवश्यकतानुसार इस हेतु अन्य प्रबुद्व नागरिकों को भी शामिल किया जा सकता है।
‘‘आगरा विकास-मेरा योगदान‘‘ के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए निम्नवत समन्वयक व कार्यकारी समितियां बनाई गयी हंै- सूचना प्रौद्योगिकी प्रबन्धन (अपर आयुक्त(प्र0)आगरा), शहरी विकास व स्लम (सचिव, प्राधिकरण), यातायात प्रबंधन (अपर जिलाधिकारी(नगर)),कृषि,उद्योग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य प्रबंधन सेक्टर (मुख्य विकास अधिकारी) , पर्यटन एवं संरक्षण (सहायक निदेशक, पर्यटन), नगर विकास व स्वच्छता(नगर आयुक्त), शिक्षा (संयुक्त निदेशक, शिक्षा), पर्यावरण (प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी ) ।
मण्डलायुत ने निर्देश दिये हैं कि सभी समन्वयक सतितियों तथा नागरिक समितियों की बैठकें 25 सितम्बर से पूर्व आहूत कर ली जायें ताकि नगर के वृहद विकास के ब्लूप्रिन्ट पर कार्यवाही आरम्भ की जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसबीआई लाइफ ने हास्पिटल कैश नामक स्वास्थ्य बीमा योजना लाॅन्च की

Posted on 05 September 2011 by admin

- अत्यधिक सुविधाजनक एवं आसान दर -
- आॅनलाइन प्लैटफाॅर्म पर भी उपलबध -

भारत में नई पीढ़ी की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने हास्पिटल कैश नामक स्वास्थ्य बीमा योजना लाॅन्च की है। स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में बीमाधारक के अस्पताल में भर्ती के दौरान हर दिन के लिए निश्चित दैनिक भत्ता प्रदान करके, चाहे अस्पताल का बिल जो भी हो, यह योजना बीमाधारक की संचित बचत के क्षरण को रोकती है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पहले, दौरान और बाद के खर्चे इस भत्ते में शामिल किये गये हैं। कंपनी के व्यापक बहुआयामी वितरण नेटवर्क के साथ-साथ, हास्पिटल कैश इसकी आॅनलाइन प्लैटफाॅर्म पर भी उपलब्ध है।

एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एन.राव ने कहा कि, ‘‘सभी ग्राहक वर्गों के लियेे स्वास्थ एवं धन का समग्र समाधान प्रदान करते हुए, स्वास्थ बीमा के क्षेत्र में हमारा प्रवेश स्वास्थ्य सेवा के बढ़ते खर्च और भारत में स्वाथ्य बीमा के बहुत कम प्रसार के मुद्दे को हल करना है। हाल के वर्षों में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के फलस्वरूप, आॅनलाइन प्लैटफाॅर्म पर स्वास्थ्य बीमा उत्पाद की उपलब्धता हमारी वर्तमान मजबूत बहुआयामी वितरण नेटवर्क के साथ-साथ ग्राहकों को और अधिक सुविधा और विकल्प देगी।

हास्पिटल कैश का डेली हाॅस्पिटेलाइजेशन कैश बेनीफिट (दैनिक अस्पताल-भर्ती नगद लाभ) (डीएचसीबी) बीमाधारक को अस्पताल में भर्ती होने के पहले ही दिन से बिना झंझट एवं बिना किसी कटौती के शत-प्रतिशत निर्धारित भुगतान देता है। इसके अतिरिक्त, यदि बीमित व्यक्ति आइसीयू में भर्ती होता है तो बीमाधारक को मिलने वाली राशि डीएचसीबी की दोगुनी हो जाएगी। इस योजना के अंतर्गत, परिवार के दो या अधिक सदस्यों का कवर होने पर बीमाधारक को 10,000 रूपये की अतिरिक्त निर्धारित एकमुस्त राशि मिलती है। प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी किए बिना 40 प्रतिशत वर्धित बीमाधन तक का बोनस, पाॅलिसी के नवीनीकरण पर प्रीमियम में 2.5 प्रतिशत की छूट, 10 प्रतिशत तक पारिवारिक छूट तथा तीन वर्षों के लिए प्रीमियम गारंटी इस योजना की अतिरिक्त विशेषताएं हैं।

पांच आसान चरणों से इंटरनेट बैंकिंग खाता या क्रेडिट कार्ड से भुगतान के द्वारा ग्राहक ूूूण्ेइपसपमिण्बवण्पद पर हास्पिटल कैश खरीदने का विकल्प चुन सकता है। यह योजना पूर्णतः आॅन-लाइन माध्यम से ली जा सकती है क्योंकि इसमें किसी वास्तविक कागजी लिखा-पढ़ी की जरूरत नहीं होती। आॅन-लाइन प्लैटफाॅर्म के अलावा, यह योजना एसबीआई लाइफ के 80,000 बीमा सलाहकारों, 18,000 से अधिक स्टेट बैंक की शाखाओं तथा काॅरपोरेट अभिकर्ताओं के माध्यम से भी उपलब्ध होगी।

यह योजना तीन साल की निर्धारित पाॅलिसी अवधि के लिए उपलब्ध है तथा इसमें वार्षिक, अर्द्ध-वार्षिक एवं त्रैमासिक अंतराल पर प्रीमियम भुगतान की लचीली सुविधा है। 75 वर्ष की परिपक्वता उम्र तक जोखिम सुरक्षा का नवीनीकरण किया जा सकता है।

जून 2011 में जारी आइआरडीए की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, निजी बीमा कंपनियों में एसबीआई लाइफ नंबर वन है। सभी निजी जीवन बीमाकर्ताओं के बीच बीमा बाजार में इस कंपनी की 21.6 प्रतिशत तथा सकल बीमा बाजार में 6.0 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय मेंः

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक और बीएनपी परिबास कार्डिफ का संयुक्त उपक्रम है। इसमें 74 प्रतिशत हिस्सेदारी एसबीआई की और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबास कार्डिफ की है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की अधिकृत पूंजी 2,000 करोड़ रुपये है और चुकता पूंजी 1,000 करोड़ रुपये है।

पांच सहयोगी बैंकों को मिलाकार इसकी 16,000 से अधिक शाखाओं की अभूतपूर्व शक्ति  हैं, जो कि, विश्व में सबसे अधिक है।

बीएनपी परिबास कार्डिफ, बीएनपी परिबास की जीवन और संपदा बीमा इकाई है जो कि विश्व के सर्वाधिक सुदृढ़ बैंकों में से एक है। बीएनपी परिबास समूह, जिसने 80 से  अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है, रीटेल बैंकिंग, निवेश समाधान तथा काॅरपोरेट एवं निवेश बैंकिंग के क्षेत्र में अग्रणी बैंक है। बीएनपी परिबास कार्डिफ क्रेडिटर बीमा क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक है और इसकी जीवन और गैर जीवन बीमा एकाईयों को स्टैंडर्ड एण्ड पुअर्स द्वारा ‘एए’ की रेटिंग मिली है।

एसबीआई लाईफ का मिशन ग्राहक सेवा के उच्च मानंदडांे व विश्व स्तरीय परिचालन कार्य कुशलता को सुनिश्चित करते हुए जीवन बीमा व पेंशन उत्पादों को प्रतिस्पर्धात्मक दरो पर उपलब्ध करने वाली अग्रणी कंपनी बनकर उभरना है।

एसबीआई लाइफ के पास, सक्रिय बैंकाएश्योरेंस रिटेल एजेंसी, इंस्टिट्यूशनल अलांयस और काॅरपोरेट सोल्यूशंस वितरण चैनल से मिलकर बना अद्वितिय बहुआयामी वितरण माॅडल हैं।

अनेकानेक बैकिंग उत्पादों जैसे गृह ऋण व व्यक्तिगत ऋणों के साथ, बीमा उत्पादों के वितरण हेतु, स्टेट बैंक ग्रुप के साथ अपनी सहभागिता का एक आधार स्वरूप एसबीआई लाईफ, व्यापक रुप से उपयोग करती है। एसबीआई के दस करोड़ से अधिक खाताधारक, देशव्यापी पहंुच, देश के प्रत्येक क्षेत्र व आर्थिक समूहों में बीमा पहंुचाने हेतु एक सक्रिय आधार, सही मायनों में वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करती है।

एजेन्सी चैनल, जो कि 80000 से अधिक, सर्वाधिक उत्पादकता वाले बीमा सलाहकरो से बना है, ग्राहकों को उनके द्वार पर जाकर बीमा समाधान प्रदान करता हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टेªन हादसें में कई दो जाने, पांच ने जहर खाया

Posted on 05 September 2011 by admin

जनपद में दो स्थानों पर टेªेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। संडीला रेलवे स्टेशन पर टेªन से उतरते समय एक युवक हादसे का शिकार हो गया। दूसरी घटना संडीला रहिमाबाद स्टेशन के बीच टेªन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घेरलू विवाद में तीन महिलओं और दो युवकों ने जहर खाया। घटना के संबंध में पता चला बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली नेवादा जगदीश का पुत्र अंकित रिश्तेदारी में गया था। संडीला स्टेशन पर टेªन से उतरते समय टेªन के नीचे आ जाने से मौत हो गई। उसके पास प्राप्त कागजों केे आधार पर परिजनों को सूचित किया गया। दूसरी घटना रहिमाबाद संडीला के मध्य प्राप्त कागजों के आधार पर बिहार के भोजपुरा जिला पियरों थाना टडौली निवासी राजकुमार 19 वर्ष के रूप  में हुई जिसके पास मोबाइल मिलने पर उसके परिजनों का सूचना दी गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। सुरसा थाना क्षेत्र के नेवादा संजीव की पत्नी रिंकी ने जहर खाया सांडी थाना क्षेत्र पुदेना निवासी श्याम सिंह पत्नी आरती 27 वर्ष पति से नाराज होकर जहर खा लिया। माधौगंज थाना क्षेत्र के तकिया विभूति बाबू लाल की पत्नी फूलमती ने पति के द्वारा मायके न भेजने पर जहर खा लिया। बेनीगंज थाना क्षेत्र गोवर्धनपुर निवासी रिकंू 30 वर्ष आशानगर हरदोई कोतवाली अमित 35 वर्ष ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की इस सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी ने रोक दिया बीमा कंपनी का भुगतान

Posted on 05 September 2011 by admin

जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने ग्रामीण स्वास्थ्य बीमा योजना की सुस्त प्रगति पर कड़ी फटकार लगाते हुए शासन को पत्र द्वारा सूचना देकर उसके भुगतान पर रोक लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि बगैर जिला प्रशासन की अनुमति के कंपनी को कोई भुगतान न किया जाए। श्री राठौर शनिवार को स्मार्ट कार्ड योजना की समीक्षा कर रहे थें गरीब परिवारों को लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए गए थें यह घोर लापरवाही का परिचायक है उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारी प्रत्येक बीपीएल परिवार का स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए। बीमा कंपनी का शिकायती पत्र हम सचिव को भेज रहे है जिसमें उनके भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 9 सरकारी और 11 गैर सरकारी अस्पतालों का साफ्टवेयर लोड किया जाए ताकि मरीजों के इलाज में कोई परेशान न हो। बैठक में सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी, डीडीओ पीकें सिंह डिप्टी सीएमओं आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्ना टीम की मद्द में खुलकर भाजपा, किसानों से वादों का मरहम- राजनाथ सिंह

Posted on 05 September 2011 by admin

dscf9140प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को कई छोटी बड़ी सभाओं में मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संघर्ष कर रही टीम अन्ना को परेशान करने की कोशिश की गई तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी वह संसद से लेकर सड़कों पर उतर कर संघर्ष का बिगुल फंूककर समर्थन करेगी। जनपद की सवायजपुर शाहाबाद में आयोजित पार्टी की विजय संकल्प रैली के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा सूबे की मुख्यिा ने चुनाव पूर्व कहा था मुलायम सिंह और अमर सिंह को हम जेल भेजेगें परंतु इन चार सालों के बाद बसपा मुखिया ने कोई वादा पूरा नहीं किया। भ्रष्टाचार पर अन्ना के रूख की पैरवी करते हुए कहा कि कंाग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है। कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए लोकपाल बनाने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। कटियारी के किसानों की दुख की रगो पर हाथ रखते हुए कहा कि जिस दिन किसान टूटेगा उस दिन देश टूट जाएगा। देश का विकास तभी होगा जब किसान खुशहाल रहेगा। भाजपा की सरकार बनने पर कृष्ण और सुदामा एक साथ पढ़ेगें। मृत किसान के परिवार को 51 हजार रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा है किसान को धान का समर्थन मूल्य 2020 रूपए मिले कर्नाटक की भातिं उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों को एक प्रतिशत की दर से वार्षिक कर्ज क्यों नहीं दे रही है। बाढ़ पीड़ितों को 8 से 10 हजार प्रति एकड़ की मद्द सुनिश्चित करे। आत्म हत्या करने वाले किसान भाई को उसके परिवार को 15 लाख का मुआवाजा उत्तर प्रदेश सरकार दे। हमारी सरकार यदि संभव होगा तो शून्य के ब्याज पर कर्ज देगी। इस प्रकार राजनाथ सिंह ने जनता को वादों का पिटारा खोल दिया। जनसमुदाय के प्रति उन्होंने चुनावी पिटारा ही संमुख रखा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नारी सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय कथक संस्थान की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Posted on 05 September 2011 by admin

नारी जीवन के विभिन्न पहलुओं को छुआ ‘आह्वान’’ बैले ने
तबले की थाप, घुंघरुओं की खनक पर झूम उठे कला प्रेमी
नृत्यांगना आकांक्षा श्रीवास्तव के घुंघरुओं ने दिया तबले की हर थाप का जवाब

4spn9एक लंबे अन्तराल के बाद जनपद में एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसको देखकर कला प्रेमियों का मनमयूर नाच उठा। जिसकी महक कला प्रेमियों के जेहन में काफी समय तक महसूस की जाएगी।
राष्ट्रीय कथक संस्थान की पहल पर लखनऊ घराने की प्रख्यात नृत्यांगना आकांक्षा श्रीवास्तव के शास्त्रीय संगीत पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन यहां स्थित गांधी भवन सभागार में किया गया। बाहर मौसम खुशगवार था तो सभागार में तबला और घुंघरुओं की झंकार तालियां बटोर रही थीं। हल्की बूंदाबांदी के बीच जुटे संगीत प्रेमी सांसें थामें कथक की अदा को देखते, समझते और महसूस करते रहे। लगभग डेढ़ घंटे की शानदार प्रस्तुति से दर्शक पहले कथक पर आधारित बैले नृत्य और बाद में ठेठ कथक से सराबोर होते रहे।
घरों में पति-पत्नी के बीच तकरार सभी ने देखी और सुनी है, लेकिन शनिवार की रात जो तकरार विकास मिश्रा और उनकी पत्नी के बीच हुई वह अनूठी ही थी। विकास के तबले की थाप ने जो प्रश्न छोड़े उसे उनकी पत्नी आकांक्षा ने अपने घुंघरुओं के माध्यम से करारे जवाब दिए। हर सवाल का जवाब था आकांक्षा के घुंघरुओं के पास। शास्त्रीय संगीत की धारा अविरल रूप से बहती रही और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाते रहे। आकांक्षा ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शंकर की स्तुति से की। इसके बाद लखनऊ घराने की प्रख्यात थाप, जुगलबंदी और सावन के गीतों का समावेश लोगों को अंदर तक झकझोरता रहा। संगत में पंडित धर्मनाथ मिश्र ने जहां अपने गले का जादू चलाया वहीं विकास मिश्रा ने तबले पर अमिट छाप छोड़ी, दीपक मिश्र ने वायलन पर कमाल दिखाया।
राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ के बैनर तले हुए कार्यक्रम के आरंभ में सरिता श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में नारी सशक्तिकरण पर आधारित बैले प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों को झझोड़कर रख दिया। लगभग डेढ़ दर्जन महिला कलाकारों ने कथक पर आधारित इस प्रस्तुति के माध्यम से नारी के जन्म से लेकर हर पहलू का रोचक चित्रण मंच पर उतारा। कभी तालियों से सभागार गूंजता तो कभी दर्शक इतना भावुक हो जाते कि वह भूल जाते कि कलाकारों का उत्साहवर्धन भी करना है।

4spn6_1जनम लियो है कन्या घरों में खुशियां आईं, मोरा सइयां मोसे बोले न, मेरे मौला करम हो करम, अब जो कियो दाता ऐसो न कीजो, अबकी बरस मोहे बिटिया न कीजो जैसे गीतों पर ठिठक कर रह गए कला प्रेमी। पुरुष प्रधान समाज में नारी की दुर्दशा और पग-पग पर दुख, व्याकुलता, तड़प, तिरस्कार आदि का सामना करने वाली नारी की पीड़ा उजागर करता बैले लोगों के सिर चढ़कर बोला। इसका समापन एक समाज सुधार और नारी के सशक्त बनने के संकल्प के साथ किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवदीप रिणवा, पुलिस अधीक्षक रमित शर्मा, एसडीएम इंद्रमणि त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभांरभ व्यापारी नेता चंद्रवीर गंगू और युवा रंगकर्मी आलोक सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन विजेता श्रीवास्तव ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फिल्म के माध्यम से समाजसेवा को बढ़ावा देना उद्देश्य: दीपक सक्सेना

Posted on 05 September 2011 by admin

अपनी फिल्म ‘उत्थान’ को गोवा महोत्सव में शामिल कराना चहते हैं दीपक

4spn11कला के क्षेत्र में उर्वरा समझी जाने वाली जनपद की माटी से एक और नाम निकलकर सामने आया है। यह नाम है दीपक कुमार सक्सेना का। उन्होंने राम क्रिएटिव आर्ट्स के बैनर तले अपनी ही स्क्रिप्ट पर फिल्म का निर्माण शुरू किया है।
श्री सक्सेना शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए और बताया कि वह अपने ही निर्देशन में वर्किंग टाइटिल फिल्म ‘उत्थान’ की 70 प्रतिशत शूटिंग पड़ोसी जनपद पीलीभीत में पूरी कर चुके हैं और शेष 30 फीसदी की शूटिंग वह शाहजहांपुर और मुंबई में करना चाहते हैं।
उन्होनें कहा कि उनका उद्देश्य फिल्म के माध्यम से समाजसेवा को बढ़ावा देना है। फिल्म एक गरीब असहाय युवक के इर्द गर्द घूमती है और इसी बीच कई घटनाचक्रों को जन्म देती है। जिसमें समाज की कई बुराईयों और अच्छाईयों समेंत नौटंकी, ढोला आदि को भी शामिल किया गया है।ं उन्होंने बताया कि नौटंकी और ढोला जैसी विद्या को लोग भूलते जा रहे है और नई पीढ़ी इसे जानती तक नहीं है। जिससे इस विलुप्त होती विधा से लोग परिचित हो सकें। उनका कहना है कि अभिनेता राजपाल यादव सहित कई नामचीन फिल्मी हस्तियों ने उनकी फिल्म को देखा और सराहा है।
श्री दीपक ने कहा कि वह फिल्म का निर्माण अतिशीघ्र पूरा कर गोवा महोत्सव में उसे शामिल कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में फिल्म और टीवी जगत के कई मंझे कलाकार काम रहे हैं। फिल्म के मुख्य किरदारों में विजय शुक्ला, रिचा गुप्ता, ऋतु शर्मा, दिनेश शर्मा आदि शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Posted on 05 September 2011 by admin

पेंशन और छात्रवृत्ति की राशि सीधे खातों में भेजें
मानक के अनुरूप समयसीमा में पूरा करें कार्य:डीएम
जनकल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन जरूरी

डीएम ने विकास कार्यों को मानक के अनुरूप समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन करने के बाद ही लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराने के निर्र्देश दिए हैं। उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम नवदीप रिणवा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निश्चित समय में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को इंदिरा आवास, महामाया योजना आदि से सौ फीसदी कवर करने के निर्देश दिए। सीसी रोड, केसी ड्रेनेज और संपर्क मार्ग के साथ ही बिजली सप्लाई मानक केअनुरूप किए जाने के निर्देश दिए।
श्री रिणवा ने स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों के निर्माण और विभिन्न पेंशन एवं छात्रवृत्ति का सत्यापन करने केबाद ही वितरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशन एवं छात्रवृत्ति सहित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन करने के बाद ही लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराएं। छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय के खातों में न भेजकर सीधे उनके खातों में भेजने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंनेफर्जी छात्रवृत्ति को जंाच के बाद भी मास्टर डाटा में फीड किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी उपजिलाधिाकारियों को निर्देश दिए कि पट्टाधारकों का सत्यापन करने के बाद ही पट्टा आवंटन करने और अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएसओ से कहा कि गोदामों से खाद्यान्न का उठान समय से कराने और नामित अधिकारियों से उसका सत्यापन कराया जाए। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी वितरण व्यवस्था पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने सामुदायिक केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में जहां बिजली कनेक् शन नही हैं, वहां एक सप्ताह के भीतर कनेक् शन कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिशासी अभिंयता को दिए। साथ ही गांवों में खड़ंजा लगाने के निर्देश बीडीओ को दिए हैं। बैठक मेंसीडीओ मुरली मनोहर लाल, एडीएम प्रशासन ओपी राय, सीएमओ डा. केके कटियार, डीडीओ एके अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गोरखपुर में हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मा0 सूर्य प्रताप शाही की प्रेस वार्ता

Posted on 05 September 2011 by admin

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील में वकीलो व लेखपालो के खूनी संघर्ष व दो वकीलो की हत्या के पीछे भी भ्रष्टाचार व घूसखोरी का मामला बताया। श्री शाही ने गोरखपुर स्थित सर्किट हाऊस में पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि बसपा सरकार में जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन के लिए खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। घूस के बिना प्रमाण पत्र नही मिल पाता है। बसपा सरकार ने इस रिश्वत का नाम सुविधा शुल्क रखा दिया है। सुविधा शुल्क का रेट तय कर दिया गया है। इस घटना का मुख्य कारण भी यही है। श्री शाही जी ने कहा कि वकीलो पर हमला व उनकी हत्या इस बात को उजागर करती है कि बसपा शासन में न्यायिक संस्था भी सुरक्षित नही है। यह घटना प्रदेश के चिन्ताजनक हालात व जर्जर कानून व्यवस्था को उजागर करता है। श्री शाही जी ने कहा कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री को अपनी व अपने मंत्रियों की सम्पत्ति की सार्वजनिक घोषणा करनी चाहिए। चुनाव आयोग के निर्देशो के मुताबिक चुनाव के समय सभी प्रत्याशी अपनी सम्पत्ति का विवरण शपथ पत्र पर देते है। उसी शपथ पत्र के आधार पर मंत्रियो की सम्पत्ति की जाॅच होनी चाहिए।
श्री शाही जी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाये बदहाल है। मस्तिष्क ज्वर से लगातार मृत्यु हो रही है। दवाओं की अभी तक उचित व्यवस्था नही है। डेंगू व स्वाइन फ्लू अपना पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। लेकिन सरकार को इसकी चिन्ता नही है। श्री शाही जी ने कि केन्द्र सरकार ने 2010 में उर्वरक नीति लागू किया। उस नीति के बाद भी सरकार खाद पर सब्सिडी लगातार कम करती चली गयी। जिसके कारण आज प्रदेश व देश में खाद किसानो का ब्लैक मंे लेना पड़ रहा है।
श्री शाही ने कहा कि राज्य की जनता प्रदेश में व्याप्त ध्वस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार आदि से मुक्ति पाना चाहती है। बसपा सरकार के कुशासन का अन्त जनता चाहती है। जनता भाजपा के साथ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखीमपुर खीरी प्रकरण की मैजिस्टीरियल जांच प्रारम्भ

Posted on 05 September 2011 by admin

उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार मोहम्मदी तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित
35 लेखपाल न्यायिक हिरासत में रिमाण्ड पर लिये गये
मण्डलायुक्त लखनऊ ने मौके का मुआयना कर घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिये

लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी तहसील परिसर में लेखपालों और वकीलों के बीच कल हुई घटना की मैजिस्टीरियल जांच प्रारम्भ करा दी गयी है और उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार मोहम्मदी को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित कर दिया गया है। साथ ही, इस घटना में संलिप्त 35 लेखपालों को न्यायिक हिरासत में रिमाण्ड पर ले लिया गया है।
यह जानकारी लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने आज यहां देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में उन्होंने एवं आई0जी0जोन श्री सुबेश कुमार सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि घटना में घायल वकील उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज हो गए हैं और मृत वकीलों के पोस्टमार्टम के उपरान्त उनका अंतिम संस्कार भी हो गया है। जनपद मंे स्थिति अब सामान्य है और वकीलों की एफ0आई0आर0 दर्ज कर पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।
ज्ञातव्य है कि कल जनपद लखीमपुर की मोहम्मदी तहसील में लेखपाल संघ द्वारा सभा की जा रही थी। उसी दौरान कुछ लेखपालों और वकीलों में कहा-सुनी होने पर लेखपालों द्वारा फायरिंग की गयी, जिसके फलस्वरूप दो वकीलों की मृत्यु हो गयी थी और छः अन्य लोग घायल हो गये थे।
राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री प्रशान्त त्रिवेदी एवं आई0जी0जोन श्री सुबेश कुमार सिंह ने तत्काल पहंुचकर घटना स्थल का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को घटना की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in