पेंशन और छात्रवृत्ति की राशि सीधे खातों में भेजें
मानक के अनुरूप समयसीमा में पूरा करें कार्य:डीएम
जनकल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन जरूरी
डीएम ने विकास कार्यों को मानक के अनुरूप समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन करने के बाद ही लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराने के निर्र्देश दिए हैं। उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम नवदीप रिणवा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निश्चित समय में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को इंदिरा आवास, महामाया योजना आदि से सौ फीसदी कवर करने के निर्देश दिए। सीसी रोड, केसी ड्रेनेज और संपर्क मार्ग के साथ ही बिजली सप्लाई मानक केअनुरूप किए जाने के निर्देश दिए।
श्री रिणवा ने स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों के निर्माण और विभिन्न पेंशन एवं छात्रवृत्ति का सत्यापन करने केबाद ही वितरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशन एवं छात्रवृत्ति सहित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन करने के बाद ही लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराएं। छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय के खातों में न भेजकर सीधे उनके खातों में भेजने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंनेफर्जी छात्रवृत्ति को जंाच के बाद भी मास्टर डाटा में फीड किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी उपजिलाधिाकारियों को निर्देश दिए कि पट्टाधारकों का सत्यापन करने के बाद ही पट्टा आवंटन करने और अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएसओ से कहा कि गोदामों से खाद्यान्न का उठान समय से कराने और नामित अधिकारियों से उसका सत्यापन कराया जाए। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी वितरण व्यवस्था पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने सामुदायिक केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में जहां बिजली कनेक् शन नही हैं, वहां एक सप्ताह के भीतर कनेक् शन कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिशासी अभिंयता को दिए। साथ ही गांवों में खड़ंजा लगाने के निर्देश बीडीओ को दिए हैं। बैठक मेंसीडीओ मुरली मनोहर लाल, एडीएम प्रशासन ओपी राय, सीएमओ डा. केके कटियार, डीडीओ एके अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com