जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने ग्रामीण स्वास्थ्य बीमा योजना की सुस्त प्रगति पर कड़ी फटकार लगाते हुए शासन को पत्र द्वारा सूचना देकर उसके भुगतान पर रोक लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि बगैर जिला प्रशासन की अनुमति के कंपनी को कोई भुगतान न किया जाए। श्री राठौर शनिवार को स्मार्ट कार्ड योजना की समीक्षा कर रहे थें गरीब परिवारों को लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए गए थें यह घोर लापरवाही का परिचायक है उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारी प्रत्येक बीपीएल परिवार का स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए। बीमा कंपनी का शिकायती पत्र हम सचिव को भेज रहे है जिसमें उनके भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 9 सरकारी और 11 गैर सरकारी अस्पतालों का साफ्टवेयर लोड किया जाए ताकि मरीजों के इलाज में कोई परेशान न हो। बैठक में सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी, डीडीओ पीकें सिंह डिप्टी सीएमओं आदि मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com