अपनी फिल्म ‘उत्थान’ को गोवा महोत्सव में शामिल कराना चहते हैं दीपक
कला के क्षेत्र में उर्वरा समझी जाने वाली जनपद की माटी से एक और नाम निकलकर सामने आया है। यह नाम है दीपक कुमार सक्सेना का। उन्होंने राम क्रिएटिव आर्ट्स के बैनर तले अपनी ही स्क्रिप्ट पर फिल्म का निर्माण शुरू किया है।
श्री सक्सेना शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए और बताया कि वह अपने ही निर्देशन में वर्किंग टाइटिल फिल्म ‘उत्थान’ की 70 प्रतिशत शूटिंग पड़ोसी जनपद पीलीभीत में पूरी कर चुके हैं और शेष 30 फीसदी की शूटिंग वह शाहजहांपुर और मुंबई में करना चाहते हैं।
उन्होनें कहा कि उनका उद्देश्य फिल्म के माध्यम से समाजसेवा को बढ़ावा देना है। फिल्म एक गरीब असहाय युवक के इर्द गर्द घूमती है और इसी बीच कई घटनाचक्रों को जन्म देती है। जिसमें समाज की कई बुराईयों और अच्छाईयों समेंत नौटंकी, ढोला आदि को भी शामिल किया गया है।ं उन्होंने बताया कि नौटंकी और ढोला जैसी विद्या को लोग भूलते जा रहे है और नई पीढ़ी इसे जानती तक नहीं है। जिससे इस विलुप्त होती विधा से लोग परिचित हो सकें। उनका कहना है कि अभिनेता राजपाल यादव सहित कई नामचीन फिल्मी हस्तियों ने उनकी फिल्म को देखा और सराहा है।
श्री दीपक ने कहा कि वह फिल्म का निर्माण अतिशीघ्र पूरा कर गोवा महोत्सव में उसे शामिल कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में फिल्म और टीवी जगत के कई मंझे कलाकार काम रहे हैं। फिल्म के मुख्य किरदारों में विजय शुक्ला, रिचा गुप्ता, ऋतु शर्मा, दिनेश शर्मा आदि शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com