Archive | August 3rd, 2011

इमोशनल अत्याचार 3

Posted on 03 August 2011 by admin

यूटीवी बिन्दास के कल्ट रियलिटी शो-‘इमोशनल अत्याचार 3‘ में इस सप्ताह दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। उनके साथ प्रकाश झा भी होंगे, जो इस शो के माध्यम से अपनी नई फिल्म का प्रचार करने के साथ-साथ संबंधों के विषय में युवाओं को अपने विचारों से भी अवगत करायेंगे।

dsc_7531दीपिका पादुकोण एवं प्रकाश झा इस शो में पल्लबी की सहायता करने आये हैं, जिसने इमोशनल अत्याचार की टीम से अपने ब्वाय फ्रेंड चिराग की विश्वसनीयता की जांच करने के लिये संपर्क किया था। पल्लबी और चिराग के बीच 8 वर्षों से संबंध है। दीपिका एवं प्रकाश झा ने इमोशनल अत्याचार की टीम द्वारा फिल्माये गये फुटेज को देखा और उसके विभिन्न आयामों पर चर्चा की। दीपिका ने पल्लबी से कहा कि आत्म सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है और वह इस मामले में भाग्यशाली है कि उसे एक ऐसा मंच मिला है, जो उसे एक उचित निर्णय लेने में मददगार साबित होगा और उसका प्रभाव उसके भविष्य पर भी पड़ेगा।

संबंधों में ईमानदारी पर दर्शकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुये दीपिका ने कहा कि, ‘‘यदि आप किसी के साथ निष्ठावान नहीं रह सकते हैं तो वैसी स्थिति में किसी के साथ संबंध न बनायें। वैसे लोगों का दिल दुखाना बंद कर दें, जो आप से प्यार करते हैं।‘‘

दीपिका भली-भांति इस बात को जानती है कि उसे क्या चाहिये,
मगर इस सप्ताह वह पल्लबी की मदद करने के लिये आगे आई है।
पल्लबी के 8 वर्ष पुराने संबंधों का भविष्य क्या है!
यह जानने के लिये देखें शनिवार 6 अगस्त 2011 को शाम 7 बजे
इमोशनल अत्याचार 3!

dsc_7652-इमोशनल अत्याचार 51 जिन्दगियों को भविष्य में होने वाले अत्याचार
एवं धोखेबाज पार्टनर्स के चंगुल से सफलतापूर्वक बचा चुका है।
आने वाले समय में इस संख्या में और भी वृद्धि होगी-
हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस ने पूर्वजों को वोट के नाम पर ठगा: दिनेश

Posted on 03 August 2011 by admin

विधानसभा का हुआ बूथ सेक्टर परिचय सम्मेलन

कांग्र्रेस ने हमारे पूर्वजों को वोट के नाम पर ठगा है। जहां आज तक हमारे पूर्वज इन फिरंगी नेताओं के बहकावे में आकर सही और गलत की पहचान नहीं कर सके वहीं अब जनता जागरूक हो गयी है और बसपा सरकार द्वारा कराये गये इन चार वर्षों के कार्यकाल को देखकर कहने को बेबस है कि जितना इस सरकार ने किया है इतना कोई भी नहीं कर पायेगा और इसी कारण आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बसपा सरकार केन्द्र में भी अपना परचम लहरायेगी। उक्त विचार बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कटरा विधानसभा कोआर्डिनेटर राजीव कश्यप के कैम्प कार्यालय पर आयोजित भाईचारा समिति परिचय सम्मेलन में कहे। इससे पूर्व बसपा नेताओं ने भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कुमार ने कहा कि उन्हें अब एक-एक कार्यकर्ता को कमर कसकर जुट जाना चाहिए और जितना अन्य पार्टियों ने लोगों को गुमराह किया है उन लोगों को सबक सिखाने के लिए बसपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितायें। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र में बसपा की सरकार बनती है तब संविधान के अधिकारों के अनुरूप पूरे देश में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के निर्देशों पर कार्य होगा। राजीव कश्यप ने कहा कि आज कटरा विधनसभा में बसपा के वोट बैंक के अलावा अन्य समस्त जातियां बसपा के झण्डे तले हैं और इसी तरह अगर सभी का समर्थन मिलता रहा तब वह दिन दूर नहीं जब कटरा में भी विकास की गंगा बहेगी। डाॅ असद अहमद कलीमी ने कहा कि बसपा पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अन्य पार्टियां बौखला गयी हैं वहीं लगातर मुस्लिम समाज के जुड़ने से अन्य पार्टी के नेताओं में खलबली मची हुई है। मुस्लिम कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के बहकावे में न आये और विधानसभा चुनाव के लिए जुट जायें। अंत में राजीव कश्यप ने बूथ व सेक्टर प्रभारियों का उच्च स्तरीय नेताओं से परिचय कराया तथा बधाई देकर आभार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने तथा संचालन रामलड़ैते ने किया। इस मौके पर रामकुमार, मिर्जा अजीम वेग, लखविन्दर सिंह, रईस खां, राजीव गंगवार, हरीश सागर, ओमकार, संजीव राठौर, बालकराम क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सदर में हुआ तहसील दिवस का आयोजन

Posted on 03 August 2011 by admin

73 शिकायतों में से मात्र 1 का हुआ निस्तारण

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये जिलाधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में तहसील सदर में आज तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के कुल 73 शिकायती प्रार्थन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष 72 शिकायते सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
डीएम श्री रिणवा ने विद्युत विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत तथा बीएसए को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे आगामी तहसील दिवस में इन शिकायतों की समीक्षा की जा सके और लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस विभाग की पांच शिकायतों को पुलिस अधीक्षक प्रेम प्रकाश गौतम ने सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षकों तथा थानाध्यक्षों को सौंपते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में राजस्व विभाग से 37, विद्युत 7, शिक्षा 6, आपूर्ति 6, पुलिस 5, समाज कल्याण 3, विकास 2, पंचायत 2 तथा बाल विकास, जल निगम, नगर पालिका परिषद, कृषि व डूडा विभाग से सम्बन्धित एक - एक शिकायती पत्रों सहित कुल 73 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
इस अवसर पर सीडीओ मुरली मनोहर लाल, उपजिलाधिकारी सदर रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अशोक बाबू मिश्रा, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र प्रसाद, डीआईओएस श्यामा कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अली, जिला पूर्ति अधिकारी एससी मिश्र, जिला पंचायतराज अधिकारी एके साही, बीएसए जेके वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शिशुपाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक पीढ़ी का नाम है मादव राव मुले

Posted on 03 August 2011 by admin

news-in-jpg
copy-of-img_2735

Comments (0)

Hon’ble Chief Minister ji directs officers to speed up relief and rescue works in villages affected from seepage in Charsari embankment

Posted on 03 August 2011 by admin

Hon’ble Chief Minister ji directs officers to ensure protection of all embankments of State

The Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh Ms. Mayawati Ji has directed the officers to speed up relief and rescue works in the villages affected from seepage in Charsari embankment at one place. This embankment was constructed in the year of 2006-07.
On getting information regarding seepage in embankment, the Hon’ble Chief Minister ji immediately directed Principal Secretary Irrigation, Commissioner Faizabad, D.M. Gonda and Barabanki to make proper arrangements for the protection of the embankment after its supervision. She has directed the officers to camp at the work place. She directed the administration to make arrangements for sending the affected people of 05 and 52 villages of Barabanki and Gonda districts respectively at safer places providing them relief. She also directed the officers to get the damaged embankments repaired as soon as possible and take safety measures for the areas affected every year by chalking out an action plan.

Ms. Mayawati ji said that any slackness in relief and rescue works would not be tolerated and stringent action would be taken against the concerning officers/employees in case of any laxity. She has also directed the officers to ensure the protection of other embankments of the state and relief works in case of floods.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने बाराबंकी व गोण्डा जनपद में बांध के रिसाव से प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिये

Posted on 03 August 2011 by admin

प्रदेश के सभी बांधों की सुरक्षा और बाढ़ से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आज गोण्डा-बाराबंकी सीमा पर वर्ष 2006-07 में निर्मित चरसरी बांध में एक स्थान पर जल रिसाव से प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर किये जाने के निर्देश दिये हैं।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने बांध में रिसाव की सूचना मिलते ही प्रमुख सचिव सिंचाई, मण्डलायुक्त फैजाबाद, जिलाधिकारी गोण्डा व बाराबंकी को बांध का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा की तत्काल समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य स्थल पर कैम्प करने के भी निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने रिसाव होने के कारण बाराबंकी जनपद के 05 और गोण्डा के 52 गांवों के प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाने एवं राहत देने के भी निर्देश दिये।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों केे बचाव एवं राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चरसरी बांध के अलावा प्रदेश के दूसरे बांधों की सुरक्षा एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर राहत एवं बचाव कार्य मुस्तैदी से किया जाना सुनिश्चित करने को कहा हैं। उन्होंने बाढ़ के संबंध में एक कार्य योजना बनाकर यथासमय क्षतिग्रस्त बंधों आदि की मरम्मत कराने तथा हर साल प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिये।

सुश्री मायावती जी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि रिसाव से उत्पन्न स्थिति के कारण प्रभावित लोगों को किसी तरह की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सचेत किया कि यदि इस कार्य में शिथिलता पायी जाती है तो सम्बधित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि बंधे की सुरक्षा में लगे अधिकारियों की शिथिलता पाये जाने पर दोषी की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में एल्गिन ब्रिज-चरसरी तटबंध टूटने के संबंध में मुख्य अभियंता श्री डी0एन0 सिंह तथा ंिसंचाई विभाग के चार अन्य अभियंता तात्कालिक प्रभाव से निलंबित

Posted on 03 August 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के निर्देशों के क्रम में एल्गिन ब्रिज-चरसरी तटबंध के टूटने के संबंध में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर सरयू परियोजना-प्रथम फैजाबाद के मुख्य अभियंता श्री डी0एन0 सिंह तथा ंिसंचाई विभाग के चार अन्य अभियंताओं को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वाले अन्य अभियंता हैं - पंचदशम् मण्डल, सिंचाई कार्य गोण्डा के अधीक्षण अभियंता श्री देवकी नन्दन। बाढ़ खण्ड, जनपद गोण्डा के अधिशासी अभियंता श्री ए0के0 राय, सहायक अभियंता, श्री कैलाश नाथ मिश्र और अवर अभियंता श्री ओ0पी0 उपाध्याय।

सिंचाई विभाग के इन सभी अभियंताओं को एल्गिन ब्रिज चरसरी तटबंध के टूटने के संबंध में परियोजना स्वीकृत होने के बावजूद मूल समरेखन के अनुसार तटबंध न बनवाने, बाढ़ नियंत्रण कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने और बंधें की सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील होने के कारण निलंबित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये थे कि इस बंधें की सुरक्षा में लगे कर्मियों की शिथिलता पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in