73 शिकायतों में से मात्र 1 का हुआ निस्तारण
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये जिलाधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में तहसील सदर में आज तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के कुल 73 शिकायती प्रार्थन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष 72 शिकायते सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
डीएम श्री रिणवा ने विद्युत विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत तथा बीएसए को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे आगामी तहसील दिवस में इन शिकायतों की समीक्षा की जा सके और लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस विभाग की पांच शिकायतों को पुलिस अधीक्षक प्रेम प्रकाश गौतम ने सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षकों तथा थानाध्यक्षों को सौंपते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में राजस्व विभाग से 37, विद्युत 7, शिक्षा 6, आपूर्ति 6, पुलिस 5, समाज कल्याण 3, विकास 2, पंचायत 2 तथा बाल विकास, जल निगम, नगर पालिका परिषद, कृषि व डूडा विभाग से सम्बन्धित एक - एक शिकायती पत्रों सहित कुल 73 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
इस अवसर पर सीडीओ मुरली मनोहर लाल, उपजिलाधिकारी सदर रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अशोक बाबू मिश्रा, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र प्रसाद, डीआईओएस श्यामा कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुश्ताक अली, जिला पूर्ति अधिकारी एससी मिश्र, जिला पंचायतराज अधिकारी एके साही, बीएसए जेके वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शिशुपाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com