विधानसभा का हुआ बूथ सेक्टर परिचय सम्मेलन
कांग्र्रेस ने हमारे पूर्वजों को वोट के नाम पर ठगा है। जहां आज तक हमारे पूर्वज इन फिरंगी नेताओं के बहकावे में आकर सही और गलत की पहचान नहीं कर सके वहीं अब जनता जागरूक हो गयी है और बसपा सरकार द्वारा कराये गये इन चार वर्षों के कार्यकाल को देखकर कहने को बेबस है कि जितना इस सरकार ने किया है इतना कोई भी नहीं कर पायेगा और इसी कारण आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बसपा सरकार केन्द्र में भी अपना परचम लहरायेगी। उक्त विचार बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कटरा विधानसभा कोआर्डिनेटर राजीव कश्यप के कैम्प कार्यालय पर आयोजित भाईचारा समिति परिचय सम्मेलन में कहे। इससे पूर्व बसपा नेताओं ने भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कुमार ने कहा कि उन्हें अब एक-एक कार्यकर्ता को कमर कसकर जुट जाना चाहिए और जितना अन्य पार्टियों ने लोगों को गुमराह किया है उन लोगों को सबक सिखाने के लिए बसपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितायें। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र में बसपा की सरकार बनती है तब संविधान के अधिकारों के अनुरूप पूरे देश में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के निर्देशों पर कार्य होगा। राजीव कश्यप ने कहा कि आज कटरा विधनसभा में बसपा के वोट बैंक के अलावा अन्य समस्त जातियां बसपा के झण्डे तले हैं और इसी तरह अगर सभी का समर्थन मिलता रहा तब वह दिन दूर नहीं जब कटरा में भी विकास की गंगा बहेगी। डाॅ असद अहमद कलीमी ने कहा कि बसपा पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अन्य पार्टियां बौखला गयी हैं वहीं लगातर मुस्लिम समाज के जुड़ने से अन्य पार्टी के नेताओं में खलबली मची हुई है। मुस्लिम कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के बहकावे में न आये और विधानसभा चुनाव के लिए जुट जायें। अंत में राजीव कश्यप ने बूथ व सेक्टर प्रभारियों का उच्च स्तरीय नेताओं से परिचय कराया तथा बधाई देकर आभार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने तथा संचालन रामलड़ैते ने किया। इस मौके पर रामकुमार, मिर्जा अजीम वेग, लखविन्दर सिंह, रईस खां, राजीव गंगवार, हरीश सागर, ओमकार, संजीव राठौर, बालकराम क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com