Archive | July 28th, 2011

शौचालय निर्माण में हुआ लाखों का गबन

Posted on 28 July 2011 by admin

शासकीय योजनाओं के कार्यान्वयन में घोटालों की परत दर परत खुलना शुरु हो गई है। मनरेगा के बाद अब शौचालय निर्माण में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। प्रभारी डीएम मुरली मनोहर लाल ने इस मामले में लिप्त दो सेक्रेटरियों को निलंबित करने के साथ ही पूर्व प्रधानों को भी नोटिस भेजकर रिकवरी के आदेश दिए हैं। उन्होंने 15 दिन के अन्दर गबन की रकम जमा नहीं होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वसूली के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खुटार ब्लाक के गांव कहमरिया निवासी जमीलुद्दीन, तबुद्दीन, सुबाउद्दीन, शबीब, सलीमुल्ला आदि ने 16 मार्च 2011 में डीएम नवदीप रिणवा को पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2010-11 में गांव में स्वच्छता अभियान के तहत एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराए जाने का आरोप लगाया था। श्री रिणवा के निर्देश पर डीपीआरओ ने इसकी जांच एडीओ पंचायत राजवीर सिंह को सौंपी थी। जांच के दौरान शिकायतें सही पाई गई। श्री सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गांव में 50 बीपीएल व पांच एपीएल शौचालयों में से एक का भी निर्माण नहीं कराया गया था और न ही लाभार्थियों के खातों में कोई पैसा भेजा गया। इस मामले में डीपीआरओ ने पूर्व प्रधान मेराजुद्दीन व सेक्रेटरी हर्षवर्धन श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इसी तरह के एक अन्य मामले में पुवायां के बड़ागांव में 75 बीपीएल व आठ एपीएल शौचालय निर्माण न होने की शिकायत पर संपूर्ण स्वच्छता अभियान की जिला परियोजना समन्वयक बीना श्रीवास्तव ने जांच की। इस दौरान सेक्रेटरी महेश कांत पांडेय ने गांव में 53 शौचालय बने होने तथा 30 पर काम कराने की बात कही थी लेकिन सत्यापन में एक भी शौचालय बना नहीं मिला। इतना ही नहीं उन्होंने एक भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। इस पर श्रीमती श्रीवास्तव ने उन्हें व पूर्व प्रधान सविता शुक्ला को शौचालय निर्माण के लिए मिली धनराशि 177000 के गबन का दोषी मानते हुए कार्रवाई की संस्तुति की। डीपीआरओ अभय कुमार शाही की रिपोर्ट पर प्रभारी डीएम मुरली मनोहर लाल ने दोनों सेक्रेटरी को निलंबित करने के साथ ही उनको व पूर्व प्रधानों को सरकारी धन के गबन का दोषी मानते हुए आधी-आधी रकम के जमा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने 15 दिन के भीतर पैसा जमा नहीं होने की स्थिति में वसूली प्रक्रिया अमल में लाने को कहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दर्जन भर गांवों में नहीं पहुंची एक माह से बिजली

Posted on 28 July 2011 by admin

जलालाबाद तहसील के अम्बेडकर ग्राम रुस्तमपुर चक से खण्डहर तक करीब एक दर्जन गांवों में एक माह से बिजली न पहुंचने से ग्रामीणों में त्राहि-त्राहि है।
शासन की मंशा के विपरीत यहां दलितों के ग्राम रुस्तमपुर चक में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक माह से बल्ब की रोशनी देखने को लोग तरस गये हैं। ग्रामीणों ने एकता क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसेवक चैधरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर विद्युत विभाग एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें बताया गया है कि विद्युत सप्लाई एक माह से बाधित है परन्तु दर्जनों शिकायतों के बाद भी कर्मचारी नहीं सुन रहे हैं। जिससे कई ग्रामों में अंधेरा पसरा रहता है। ग्रामीणों में विद्युत व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाये जाने की मांग की है। लाइन ठप हो जाने से ग्राम चकचन्द्रसेन दिवियापुर, ढकियाआंई, गुरैया, खलसा, रूपापुर सहित कई गांवों में लोग परेशान हैं। लोगों ने शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रेमपाल, शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने छेड़ा इंकलाब, जमकर केन्द्र सरकार को कोसा

Posted on 28 July 2011 by admin

देश की जड़ों को खोखला कर रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा छात्र सड़क पर उतरे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों के चेहरे पर जबर्दस्त आक्रोश झलक रहा था। भ्रष्टाचार के विरुद्ध सैकड़ों छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और केन्द्र सरकार को कोसा।

सुबह से अभाविप के कार्यकर्ता राजकीय क्रीड़ा स्थल खिरनी बाग में एकत्र होने लगे थे। यहां पर इकठ्ठे होकर सैकड़ों कार्यकर्ता नारे बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
श्भ्रष्टाचारियों सावधान, जाग उठा नौजवानश्, श्भारत माता की जयश् के नारों से युवाओं ने आसमान गुंजा दिया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट विनय पाठक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इस जुलूस में कक्षा आठ के छात्रों ने भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों का कहना था कि अभी से उन्हें कदम-कदम पर हो रहे भ्रष्टाचार का अहसास होने लगा है। जुलूस में चल रहे एबी रिच कालेज के इंटर के छात्र शिवम द्विवेदी का कहना था कि देश की नसों में पेवश्त होते भ्रष्टाचार को दूर करना ही होगा। अभाविप के जिला संयोजक नवेन्दु ने कहा कि अभी आदोलन और आगे जाएगा। युवा छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी से वह अभिभूत हैं। परिषद के तहसील संयोजक चंद्रबरन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तिरंगा रैलियों का आयोजन करेगा।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संगठन मंत्री श्यामवीर, उत्तम मिश्र, यूथ अगेंस्ट करप्शन के सह जिला संयोजक रोहित मिश्र, पंकज मिश्र, अभिषेक, सुरजीत, चंद्रबरन, विजय, शिवाजी, गौरव, ओपी, अंकित, आकाश, अक्षय, शुभम, अतुल सैनी आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इंटैक्स ने ए.एस.ए. ऐंटरप्राइसिस, लखनऊ को मारुति सुजुकी वैगन-आर कार देकर सम्मानित किया

Posted on 28 July 2011 by admin

mr-narendra-bansal-cmd-intex-handing-over-keys-of-maruti-suzuki-wagon-r-to-mrघरेलू मोबाइल हैंडसैट बाजार में अग्रणी कंपनियों में से एक इंटैक्स टैक्नोलाॅजीस ने अपनी मोबाइल हैंडसैट चैनल फोर्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित करने के लिए सुपर अचीवर्स मीट नामक एक भव्य समारोह आयोजित किया।

इस समारोह में देश भर से आए 100 से अधिक इंटैक्स मोबाइल फोन वितरकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम का खास हिस्सा रहा पुरस्कार समारोह जिसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वितरकों को पुरस्कृत किया गया। इंटैक्स टैक्नोलाॅजीस के महाप्रबंधक (दूरसंचार) श्री राजेन्द्र गुप्ता ने सुधांशु रस्तोगी व राजेश कपूर (मैसर्स ए.एस.ए. ऐंटरप्राइसिस, लखनऊ, उ.प्र.) को मारुति सुजुकी वैगन-आर कार देकर उनका सम्मान किया।

लखनऊ इंटैक्स टैक्नोलाॅजीस के मोबाइल हैंडसैट कारोबार में सबसे उत्तम प्रदर्शन करने वाले शहरों में से एक है और ए.एस.ए. ऐंटरप्राइसिस का इस सफलता में बहुत बड़ा सहयोग है ।

श्री गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ’’वर्ष 2008 में मोबाइल हैंडसैट के बाजार में पूरी तरह उतरने के बाद, आज इंटैक्स ने घरेलू बाजार में अपने लिए एक खास मुकाम हासिल किया है। इंटैक्स भारत में उत्पन्न उन कुछ मोबाइल कंपनियों में से एक है जो इस बाजार में अपने पांव जमाने में कामयाब हुई है। हमारा यह समारोह अपने सहयोगियों के प्रति आभार जताने का एक छोटा प्रयास है जिनके बिना यह सफलता प्राप्त करना संभव नहीं हो पाता।’’

कारों के अलावा कई वितरकों को मलेशिया व थाईलैंड की फ्री रिटर्न ट्रिप का पुरस्कार भी दिया गया। भावी कारोबारी रणनीति, गो-टू-मार्केट स्ट्रेटजी और नये उत्पादों की प्रस्तुति के बारे में सहयोगियों ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ जानकारीपूर्ण चर्चाएं भी कीं। इस मौके पर कंपनी के नए और मौजूदा उत्पादों की रेंज भी प्रदर्शित की गई।

यह मुलाकात इंटैक्स के चैनल केन्द्रित प्रयासों का एक खास हिस्सा थी। इस किस्म की कोशिशें चैनल सहयोगियों के साथ रिश्तों को मजबूत करने, उत्पादों की जानकारी प्रदान करने, व्यापार वृद्धि योजनाओं को सांझा करने और चैनल टीम की सोच को कंपनी के विचारों के साथ जोड़ने में बहुत मददगार साबित हो रही हैं।

इंटैक्स टैक्नोलाॅजीस (इंडिया) लिमिटेड के बारे में
इंटैक्स टैक्नोलाॅजीस एक 15 साल पुरानी आईटी हार्डवेयर, मोबाइल फोन व इलैक्ट्राॅनिक्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। डाटा क्वैस्ट (जुलाई 2010) ने इसे 200 सबसे तेजी से उभरती आईटी (हार्डवेयर व साॅफ्टवेयर) कंपनियों में 87वां स्थान दिया है। पिछले 9 वित्त वर्षों के दौरान कंपनी का टर्नओवर 32 करोड़ रुपए (2001-02) से बढ़कर 740 करोड़ रुपए (2010-2011) हो गया है।

इंटैक्स की उपस्थिति पूरे देश भर में है। कंपनी के नैटवर्क में शामिल हैं- 2 मुख्य वेयरहाउस, 30 शाखाएं, 79 ऐक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर, 500 से ज्यादा सेवा केन्द्र, 3000 से अधिक वितरक, 20,000 से ज्यादा रिसैलर और 130 से ज्यादा काउंटर जो कि हाइपर मार्ट और स्पेशलिटी रिटेल श्रंृखलाओं में हैं।

ब्रांड इंटैक्स 9 कारोबारी क्षेत्रों कार्यरत है- आईटी हार्डवेयर पेरिफेरल्स, मोबाइल फोन, पीसी, कंज़्यूमर इलैक्ट्राॅनिक्स, सिक्युरिटी साॅफ्टवेयर, पावर इलैक्ट्राॅनिक्स, रिटेल, ऐंटरप्राइज़ बिज़नस और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार। बिज़नस सैगमेंट में 26 उत्पाद समूहों का पोर्टफोलियो शामिल है जो कि 300 से ज्यादा उत्पादों तक फैला हुआ है जिनमें डुअल व ट्रिपल सिम मोबाइल हैंडसैट, टीऐफटी-ऐलसीडी/ऐलईडी माॅनीटर, ऐलसीडी टीवी, हैडफोन, वैब कैमरा से लेकर विभिन्न कंप्यूटर पेरिफेरल्स, डैस्कटाॅप, डीवीडी प्लेयर, होम थिएटर सिस्टम तक कई उत्पाद शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in