देश की जड़ों को खोखला कर रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा छात्र सड़क पर उतरे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों के चेहरे पर जबर्दस्त आक्रोश झलक रहा था। भ्रष्टाचार के विरुद्ध सैकड़ों छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और केन्द्र सरकार को कोसा।
सुबह से अभाविप के कार्यकर्ता राजकीय क्रीड़ा स्थल खिरनी बाग में एकत्र होने लगे थे। यहां पर इकठ्ठे होकर सैकड़ों कार्यकर्ता नारे बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
श्भ्रष्टाचारियों सावधान, जाग उठा नौजवानश्, श्भारत माता की जयश् के नारों से युवाओं ने आसमान गुंजा दिया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट विनय पाठक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इस जुलूस में कक्षा आठ के छात्रों ने भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों का कहना था कि अभी से उन्हें कदम-कदम पर हो रहे भ्रष्टाचार का अहसास होने लगा है। जुलूस में चल रहे एबी रिच कालेज के इंटर के छात्र शिवम द्विवेदी का कहना था कि देश की नसों में पेवश्त होते भ्रष्टाचार को दूर करना ही होगा। अभाविप के जिला संयोजक नवेन्दु ने कहा कि अभी आदोलन और आगे जाएगा। युवा छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी से वह अभिभूत हैं। परिषद के तहसील संयोजक चंद्रबरन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तिरंगा रैलियों का आयोजन करेगा।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संगठन मंत्री श्यामवीर, उत्तम मिश्र, यूथ अगेंस्ट करप्शन के सह जिला संयोजक रोहित मिश्र, पंकज मिश्र, अभिषेक, सुरजीत, चंद्रबरन, विजय, शिवाजी, गौरव, ओपी, अंकित, आकाश, अक्षय, शुभम, अतुल सैनी आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com