Archive | May, 2011

नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं सुलभ करायें

Posted on 05 May 2011 by admin

principal-secretary-urban-development-ds-mishra-reviewing-work-of-agra-jhansi-and-chitrakoot-commissanary-performance-of-local-bodies1अभिनव कार्य करने पर सम्मानित होंगे अधिकारी कर्मचारी- डी.एस.मिश्र

प्रमुख सचिव नगर निकास दुर्गाशंकर मिश्र ने निर्देश दिये हैं कि नगर निकायों के अधिकारी सकरात्मक ऊर्जा के साथ नागरिकों को वेहतर नागरिक सुविधाएं सुलभ करायें और व्यवस्थाओं को सुधार उन्मुख बनाते हुए सघन कार्यवाही करें। प्रतिदिन प्रात- 7 से 10 बजे के मध्य सफाई कार्यो का नियमित निरीक्षण करें । पोलीथीन के उपयोग को हतोत्साहित करते हुए अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही भी सुनिश्चित करे। सडे गले खाद्य पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाये। उन्होंने कहा कि अभिनव कार्य करने पर अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा।

श्री मिश्र आज यहां कमिश्नरी सभागार में नगर निकायों की जोन स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में आगरा, झांसी और चित्रकूट मण्डलों के अन्तर्गत लगभग 94 नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए चेतावनी भी दी कि कार्यो में लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी करें और सभी कर्मचारियों की फोटोयुक्त बुकलेट/विवरण पंजिका अनिवार्य रूप से बनायें। प्रतिमाह कार्यो की प्रगति आख्या नवीन प्रारूप पर ई-मेल के माध्यम से अगले माह की 3 तारीख तक निदेशक नगर निकाय को अनिवार्य रूप से भिजवायें।

श्री मिश्र ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग या एजेन्सी द्वारा कार्यो के लिए सडक काटी जाती है तो उसको बनाने का उत्तरदायित्व भी उसी विभाग/एजेन्सी का ही होगा परन्तु पुर्न-निर्माण के समय पूर्ववर्ती सभी मानकों/विशिष्टियों के अनुरूप ही कार्य सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि विलम्बतम 30 जून से पहले रोड कटिंग मरम्मत कार्य पूर्ण करालें ताकि बरसात में उनमें जल भराव तथा मच्छर आदि की समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि नगर निकायों द्वारा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से कार्य कराये जाते है। नगर निकाय के अधिकारी स्वंय भी नियमित रूप से कार्यो का स्थल निरीक्षण करें और कार्यो को केवल कार्यदायी संस्थाओं के भरोसे ही न छोडंे। कोई कमी पाये जाने पर निकाय के अधिकारी भी उत्तरदायी हांेगे।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जल समस्या के समाधान हेतु अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर नलकूपों, ओवर हैड टैंक तथा पाइप लाइन आदि की मरम्मत का कार्य अविलम्ब पूर्ण करालें ताकि पूर्ण क्षमता से उपयोग हो सके। उन्होंने सफाई उपकरणों की भी मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिये।

उन्होंने  एक्ट का संदर्भ देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि लोगों को स्वच्छ खाद्य पदार्थ सुलभ हो। उन्होंने कहा कि सडे-गले फलों को फिकवादें ताकि बीमारियां न फैले। उन्होंने गर्मी के मौसम में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु समय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने फौगिंग, नाला व सीवर सफाई कार्य भी तत्परता से करने लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिये कि नालों तथा सीवर सफाई के बाद मलबे को भी शीघ्रता से हटवायें। उन्होंने कहा कि जहां सफाई कर्मियों की कमी है वहां आउट सोर्सिंग द्वारा कार्य करा सकते हैं।

इस अवसर पर नगर निगम आगरा के नगर आयुक्त राम विशाल मिश्रा सहित विभिन्न नगर निगमों के नगर आयुक्त, तथा स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में अघोषित आपात काल की स्थिति है

Posted on 05 May 2011 by admin

100_2777जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव प्रेस क्लब लखनऊ में पत्रकारों से पार्टी की समीक्षा बैठक के बाद वार्ता करते हुये कहा कि प्रदेश में अघोषित आपात काल की स्थिति है। जो हालात कभी तामिलनाडु में रहा करते थे। वह हालात उत्तर प्रदेश के है। सबसे बड़ा कातिल शहर लखनऊ बन गया है। कोई भी गोलीमार दे कोई पूछने वाला नही है। प्रदेश में बीएसपी ने अपने प्रत्याशी घोषित करके सरकारी मशीनरी को बता दिया है कि वह उनकी सहायता करें। इसलिए कई तरह से खर्च किया जा रहा है। जबकि चुनाव आयोग चुनावी खर्च पर समय सीमा और धन सीमा निर्धारित किये हुए है। कानून का माखौल उड़ाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कूएंे में भांग नही अफीम गिर गयी है। अफीम छूटती नही है। श्री यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलने के बाद केन्द्र सरकार को भी जमकर कोसा मुठ्ठी भर लोगों के विकास से कुछ होने वाला नही है। देश में दो सवाल है मंहगाई और भ्रष्टाचार इस लड़ाई मंे सारा विपक्ष एक साथ है। पिछले वर्ष 5 जुलाई को भारत बन्द हुआ। हिन्दुस्तान में इतनी महंगाई किसी काल खण्ड में नही रही। भ्रष्टाचार पर एक लोकसभा का सत्र भेंट चढ़ चुका है। लेकिन प्रधानमंत्री आॅख बन्द किये हुये है। मैने एक वर्ष पूर्व ही कहा था कि काॅमन वेल्थ गेमों में इतने घोटाले होंगे कि गिन नही पाओगे। कलमाड़ी तो हाथी की पूॅछ है। अभी हाथी पकड़ा जाना बाकी है। आर्दस साोसाईटी घोटाला के सच संसद में लायेगे। श्री यादव ने गंगा और यमुना के उपजाओ क्षेत्र की भूमि विकास की भेंट चड़ने पर गहरी नाराजगी जताते हुये कहा 27 लाख हेक्टेयर भूमि कंकरीट का जंलग बनने को तैयार है। और सरकार आंखे बन्द किये है। आज देश के 78 प्रतिशत लोग 20 रूपये रोज पर जीवन जीते है। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकी पार्टी सिद्धान्तों के बल पर 2012 के चुनाव में पूरी शक्ती के साथ उतरेगी। जीत हार की परवाह किये बिना जन मुद्दों को हथियार बनायेगी। जैसा बिहार में विकास और कानून का समान राज्य है। वैसा ही उत्तर प्रदेश में देने के लिये जनता के सामने जायेंगे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरन्जन भय्या, सांसद आर.सी.पी. सिंह, जावेद रजा, डा0 राजेश वर्मा, सुभाष पाठक, हरिकिशोर उत्तम, अनूप सिंह पटेल, राम भरोसे सिंह, धमेन्द्र सिंह, राकेश शुक्ला आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित चार अन्य लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 05 May 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री दोरजी खांडू सहित चार अन्य लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्तकिया है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने इसे एक दुःखद घटना बताते हुए दुर्घटना में मारे गये श्री खांडू सहित सभी मृतकों के परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री दोरजी खांडू का हेलीकाॅप्टर 30 अप्रैल, 2011 को तवांग से ईटा नगर जाते समय लापता हो गया था, जिसे आज खोजी दलों द्वारा लुगुतांग इलाके में दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पाया गया। इसमें सवार सभी पांच लोगों के शव भी खोजी दलों द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मारने की धमकी दिए जाने पर चिन्ता व्यक्त

Posted on 05 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मोबाइल फोन द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कांगे्रस के वोट की राजनीति के कारण देश की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। दुनिया के सबसे निर्दयी एवं हजारों मासूमों के हत्यारे ओसामा की मृत्यु के उपरान्त आतंकियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी का समाचार यूपीए सरकार एवं कांगे्रस की वोट बैंक और मुस्लिम तुष्टीकरण का ही परिणाम है। कुछ हत्यारें भारत की प्रभुसत्ता को सदैव चुनौती देते आ रहे है और भारत के प्रधानमंत्री घुटने के बल होकर पाकिस्तान से विश्वास बहाली के नाम पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।

अफजल गुरू को फांसी पर नहीं लटकाना और लम्बे समय तक मुम्बई के निर्दोष लोगों के हत्यारे कसाब पर करोड़ों रूपया खर्च करके सुरक्षित रखना भी इसी तुष्टीकरण का परिणाम है। परिणाम स्वरूप भारत की प्रभुसत्ता एवं सम्मान को लगातार भारत में पाकिस्तान परस्त लोगों द्वारा चुनौती दी जा रही है। कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह तथा इमामों द्वारा लादेन को दफनाए जाने पर अनायास प्रतिक्रिया देना भारत विरोधी तत्वों की बढ़ी हुई हिम्मत का नतीजा है।

सत्ता में बने रहने के लिए कांगे्रस पार्टी के इस कुकृत्य की जितनी निन्दा की जाए कम है। भाजपा अब देश को तोड़ने वालों को बेनकाब ही नहीं करेगी बल्कि इनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के लिए जनमत का आवाह्न भी करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आपदा बचाव के लिए जन जागरूकता जरूरी-सुबोध कांत सहाय

Posted on 05 May 2011 by admin

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा है कि भूकम्प जैसी दैवी आपदाओं के समय हानि को कम करने के लिए लोगो में बचाव के उपायों की जानकारी और जन जागरूकता के साथ सरकार व स्थानीय संस्थाओं और नागरिकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है। समूह देशों में भूकम्प पर हुए शोध एवं बचाव कार्यो की गतिविधियों की जानकारी से भी प्रतिनिधि लाभान्वित होगें। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण का गठन कर आपदा प्रबन्धन के लिए सद्यन प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने  आपदा के समय संकट से निपटने के लिए अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर सहायता प्राप्त करने लिए भी एक दूसरे के अनुभव से सीख लेकर आपदा प्रबन्धन कार्यो को सुदढ बनाने पर बल दिया

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा संयुक्त राष्ट्र के अन्र्तराष्ट्रीय शोध एवं सलाहकार समूह(प्छै।त्ळ) द्वारा एशिया एवं पैसिफिक देशों के ग्रुप देशों के प्रतिनिधियों की भूकम्प रेस्पोंस एक्सरसाइज के उद्घाटन सत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह उद्गार व्यक्त किये।

इस कार्यशाला में लभगभ 40 देशों तथा देश के विभिन्न प्रान्तों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे है। 04 मई से 06 मई तक इस कार्यशाला में टेविलटाॅप एक्सरसाइज के साथ विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अनुभवों/ सुझावों की जानकारी दी जायेगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भूकम्प के विरूद्व नई जानकारी और बचाव हेतु नई तकनीकों की जानकारी के साथ बचाव के उपायों को सुदृढ बनाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री एम. शशिधर रेड्डी ने प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं से उत्पन्न परिस्थितियों में तैयारियों और जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि विशेष रूप से भूकम्प से निपटने की कार्य योजना में जापान का अग्रणी स्थान है। वहां प्रति वर्ष आपदा तैयारी दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2010 में लगभग 6 लाख 70 हजार जापनी नागरिकों ने तैयारी ड्रिल में भाग लिया था।

उन्होंने आगरा में आयोजित इस क्षेत्रीय ग्रुप भूकम्प रेसपोन्स एक्ससाइज की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं अन्र्ताराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों द्वारा बचाव एवं राहत कार्यो तथा शोध कार्याे से लाभान्वित होने का अच्छा अवसर सुलभ हुआ है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा देश के विभिन्न भागों में नियमित रूप से माॅक एक्सरसाइज रिहर्सल कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे है। इससे राज्य सरकारों तथा जिला प्रशासन को अपने आपदा प्रबन्धों और जन जागरूकता अभियानो को सुधारने में मद्द मिलती है। प्राधिकरण द्वारा प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के सम्बन्ध में लगभग 260 माॅक एक्सरसाइज आयोजन किया गया है। इनमें से लगभग 90 ऐसी एक्सरसाइज स्कूल/कालेजों में आयोजित की गई है। इसी क्रम में 17 जून 2007 को औडिसा के तटीय जिलों में ऐसी एक्सासाइज की गई थी जिसमें उत्साहित होकर वहां इस दिन प्रतिवर्ष यह एक्सरसाइज आयोजित की जाती है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकन फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेन्ट एजेन्सी (थ्म्ड।) ने वर्ष 2007 में राष्ट्रीय अभ्यास कार्यक्रम की शुरूवात की जिसमें संघीय, क्षेत्रीय तथा स्टेट स्तर पर अभ्यास गतिविधियों में प्राथमिकता और समन्वय के लिए फ्रेेम वर्क प्रदान करने की सुविधा दी जाती है।

श्री रेड्डी से बताया कि एनडीएमए ने प्रथम बार मल्टी स्टेट तैयारी अभ्यास की योजना बनाई है जो जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आपदा बचाव तैयारियों को क्रियाशील बनाया जायेगा। देश के विभिन्न आई.आई.टी. तथा विज्ञान एवं तकनीकी संस्थानो में लगभग 8 रिक्टर स्कैल पर भूकम्प तीव्रता पर भवन एक्सरसाइज कराई जा रही है। इस अभ्यास से जम्मू एवं कशमीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब हरियाणा, चण्डीगढ, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली राज्य कवर होगें। इससे सभी राज्य सरकारें विभिन्न मंत्रालय, संस्थाएं तथा अन्य स्टाक होल्डर्स प्रतिभागी होगें। इससे बचाव हेतु उपायों, आपसी समन्वय आदि की भी जानकारी हो सकेगी। इस दिशा में राष्ट्रीय अभ्यास कार्यक्रमों का कलेण्डर तैयार करने की भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें प्राधिकरण द्वारा ‘‘नेशनल अर्थक्येक रिस्क मिटीगेशन प्रोजेक्ट(छम्त्ड।) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जे0के0 सिन्हा सदस्य एनडीएमए, पैट्रिस कोइयूर विजोट संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय समन्वयक, टेरजी स्कावडाल प्रमुख एफसीएसएस जिनेवा, प्रतिभागी लगभग 40 देशों के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय आपदा रेसपोन्स फोर्स के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के जिलाधिकारी अजय चैहान, डीआई.जी. असीम अरूण आदि वरिष्ठ अधिकारी ने प्रतिभाग किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आय प्रमाण-पत्रों की गहराई से जांच कराई जाय छात्रों की संख्या का भौतिक सत्यापन हो पिछड़ा वर्ग कल्याण की समीक्षा बैठक सम्पन्न - अवधेश कुमार वर्मा

Posted on 05 May 2011 by admin

आय पमाण-पत्रों की गहराई से जांच कराकर ही पिछड़ा वर्ग कल्याण की योजनाओं के लिए लाभार्थियों का चयन कराया जाय ताकि पात्र व्यक्ति को ही योजना का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके।

यह निर्देश आज यहां पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अवधेश कुमार वर्मा ने बापू भवन में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोग फर्जी आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे मामलों पर विशेष निगाह रखी जाय तथा किसी भी दशा में किसी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त न होने पाये।

श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिये कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली छात्रों की संख्या का भी भौतिक सत्यापन कराया जाय जिससे छात्रवृत्ति का वितरण फर्जी ढंग से न कराया जा सके। समीक्षा बैठक में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, शादी-बीमारी योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण सुश्री सुषमा तिवारी सहित समस्त उप निदेशकगण उपस्थिति थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबों की झोपड़ी भी होगी रोशनी से चकाचैंध

Posted on 05 May 2011 by admin

शासन स्तर से चयनित गांवों में जनपद के 12 ब्लाॅक दूधिया रोशनी से चमकेगें। शासन से 1995-96 से वर्ष 1997-98 में मा़त्र चयनित किए गए ग्रामांे की सूची तैयारी नेडा के द्वारा सोलर लाइटें लगाने का आदेश दिया गया था नेडा विभाग को कहा गया कि जिन गांवो में बिजली का बल्ब कभी नही जला टिमटिमाया जिनके वाशिंदों को अपनी झोपड़ी में बल्ब आने का इंतजार लंबे समय से था जिले के नेडा विभाग ने ऐसी 195 बस्तियां तलाश की जिस अनुमोदन के बाद निदेशायल की अनुमति से लाइटे लगाने का काम संबंधित फर्माे को आंवटित करके भेज दिया। इस संबंध में अपर अभियंता एके श्रीवास्तव  ने बताया कि 1541 लाइटों को लगाने का काम तीन भागों में पूरा होगा। यह पूरा काम तीन अलग अलग फर्मे जो दिल्ली गाजियाबाद कल्लकत्ता की है उनके अधिकारी जिले में आ चुकें और सभी अपना अपना काम कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी ने नगर पालिका को दिया निर्देश

Posted on 04 May 2011 by admin

सुलतानपुर - नगर के व्यापारियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी डा0 पिंकी जावेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका व जिला पंचायत के मुख्य कार्याधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया, कि पार्किंग स्थलों पर पेयजल, शौचालय के साथ ही साथ टिनशेड की व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करें नहीं तो पार्किंग वसूली के ठेके निरस्त कर दिए जायेंगे। पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली को रोकने के लिए एक ही व्यक्ति से वसूली करने का निर्देश दिया।  ठेकेदारों के परिचय पत्र बनायें तथा रसीद, रेट सहित प्रिंट करायें। जो ठेकेदार बिना परिचय पत्र के वसूली करते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी पी0 एन0 दुवे, अपर पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय, डिप्टी कमिश्नर एल0 जे यादव, सहायक अभियंता डी0 एम0 तिवारी, राम निवास अग्रवाल, शिव कुमार अग्रहरि, विजय अग्रहरि, राधेरमण मिश्र वैद्य, नरोत्तम कनौडिया आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोहम्मद कासिम अध्यक्ष पद से हटाये गये

Posted on 04 May 2011 by admin

सुलतानपुर - पुरानी मण्डी परिषद के फल सब्जी व्यापारी संघ के व्यापारियों ने मण्डला आयुक्त को लिखित सूचना देते हुए कहा है कि अब तक रहे अध्यक्ष मोहम्मद कासिम सुत अब्दुल जब्बार के दुव्र्यवहार से फल सब्जी व्यापारी संघ ने उन्हें उनके पद से सर्व सम्मति से हटा दिया है। इनके द्वारा किसी भी प्रकार के पत्राचार व पैरवी पर विचार न किया जाय। यदि इसके बावजूद भी मो0 कासिम अध्यक्ष पद का दुर्पयोग करते हैं तो इनके खिलाफ कानूनी व दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से मो0 लैय्या ट्रेडिंग क0 व 105 व्यपारियों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र मण्डलायुक्त के साथ ही साथ जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, सचिव मण्डी परिषद को प्रेषित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने मनमोहा

Posted on 04 May 2011 by admin

कुड़वार (सुलतानपुर) - यश भारती शिक्षा निकेतन प्रा0 व जू0 हाई स्कूल का वार्षिेकोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के नन्हें -मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग कार्यक्रम उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर दीपदान व पुष्प् अर्पित कर किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक तैमूर व वीर बालक बलिकरन के बीच वाद-विवाद अपने में अद्वितीय रहा। जब कि सरस्वती वन्दना ,स्वागत गीत, राष्ट्रीयगीत, लोकगीत, कवि सम्मेलन, ब्रजगीत, कौव्वाली आदि के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शिव कुमार सिंह सचिव मनरेगा उ0 प्र0 कांग्रेस ने बच्चों का उत्साह बर्धन करते हुए भारतीय संस्कारिक शिक्षा के प्रति विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया, जबकि पूर्व प्रमुख यशवन्त सिंह , महाबीर प्रसाद श्रीवास्तव, विजय कुमार अग्रहरि आदि लोगों ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन अनुराग श्रीवास्तव व विद्यालय प्रबन्धक नवीन कुमार श्रीवास्तव लोगों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2011
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in