शासन स्तर से चयनित गांवों में जनपद के 12 ब्लाॅक दूधिया रोशनी से चमकेगें। शासन से 1995-96 से वर्ष 1997-98 में मा़त्र चयनित किए गए ग्रामांे की सूची तैयारी नेडा के द्वारा सोलर लाइटें लगाने का आदेश दिया गया था नेडा विभाग को कहा गया कि जिन गांवो में बिजली का बल्ब कभी नही जला टिमटिमाया जिनके वाशिंदों को अपनी झोपड़ी में बल्ब आने का इंतजार लंबे समय से था जिले के नेडा विभाग ने ऐसी 195 बस्तियां तलाश की जिस अनुमोदन के बाद निदेशायल की अनुमति से लाइटे लगाने का काम संबंधित फर्माे को आंवटित करके भेज दिया। इस संबंध में अपर अभियंता एके श्रीवास्तव ने बताया कि 1541 लाइटों को लगाने का काम तीन भागों में पूरा होगा। यह पूरा काम तीन अलग अलग फर्मे जो दिल्ली गाजियाबाद कल्लकत्ता की है उनके अधिकारी जिले में आ चुकें और सभी अपना अपना काम कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com