Archive | March 29th, 2011

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने घोर शब्दों में निन्दा की

Posted on 29 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने बसपा सरकार पर किसानों के शान्तिपूर्ण लोकतान्त्रिक आन्दोलनों को लाठी, गोली के बल पर कुचलने का आरोप लगाया। उन्होंने गौतमबुद्धनगर में किसानों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की घोर शब्दों में निन्दा की।

श्री शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी मथुरा, आगरा, इलाहाबाद आदि जिलों में भी किसानों पर लाठियां बरसाई। राज्य सरकार पूञ्जीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि को अधिग्रहीत कर रही है। उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार  आन्दोलित किसानों से वार्ता भी नहीं करती। लाठी, गोली ही सरकार का मुख्य हथियार है। किसान आहत है वे आत्महत्या कर रहे हैं। गरीब निहत्थे किसानों पर लाठियॉं, गोलियॉं बरसाना मुख्यमन्त्री के तानाशाही एंव असंवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर के किसान राजधानी में राज्यपाल से मिलने आए थे। किसान राज्यपाल से मिलकर वहां की समस्या से उन्हें अवगत कराने चाहते थे। राजधानी की पुलिस ने किसानों को राज्यपाल से मिलने से पहले ही गिरफ्तार कर गौतमबुद्धनगर की पुलिस को सौम्प दिया। इसी की प्रतिक्रिया में किसान गौतमबुद्धनगर के मिर्जापुर गांव में आन्दोलन कर रहे थे। पुलिस ने निहत्थे किसानो म्पर गोलियां व लाठियां बरसाई। कई किसान घायल भी हुए।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार किसान विरोधी है। पूरे प्रदेश में खाद, बिजली, पानी की समस्या है। किसान त्रस्त है। भाजपा किसानों के साथ है। उन्होंने प्रदेश के किसानों से बसपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया।

कानपुर/लखनऊ भाजपा किसान मोर्चा ने बसपा सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। आज कानपुर के पुखरॉंयां में यमुना बॉन्ध बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में नेता विधान मण्डल दल ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बसपा के शासन में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। प्रदेश में पहली बार ऐसी मुख्यमन्त्री सत्तासीन हैं जिनकी किसान समस्याओं के प्रति कोई संवेदना नहीं है। बसपा सरकार किसान विरोधी है। यमुना नदी पर बॉन्ध बनाकर किसानों को सिंचाई की सुविधा दी जा सकती है। यमुना बॉन्ध की मांग को लेकर हो रही किसानों की महापंचायत में उन्होंने कहा कि जब तक बॉन्ध नहीं बनेगा किसानों का आन्दोलन जारी रहेगा। बसपा सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने जनता से बसपा सरकार के विरूद्ध संघर्ष का आह्वान भी किया।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरेआम खाद की कालाबाजारी हो रही है। खाद, बिजली, पानी की समस्या है। उन्होंने धान की खरीद में हो रही धान्धली के लिए उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की। किसानों की उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण सरकार जबरदस्ती कर रही है। उनका उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। किसानों के आन्दोलनों को सरकार लाठी व गोली के सहारे कुचलना चाहती है।  किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य ने कहा कि बसपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है।  महामन्त्री दिनेश दुबे ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। किसान बसपा सरकार के कुशासन से मुक्ति पाना चाहता है। भाजपा किसानों के साथ है। पार्टी किसानों के संघर्ष के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा के रास्ता रोको चक्का जाम कार्यक्रम

Posted on 29 March 2011 by admin

केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा के रास्ता रोको चक्का जाम कार्यक्रम में कल प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी दिग्गज शामिल होंगे। दिनों दिन बढ़ती महंगाई, ध्वस्थ होती कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार एवं तानाशाही नीतियों के कारण भाजपा का ´रास्ता रोको चक्का जाम´ कार्यक्रम पूरे प्रदेश में होगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान स्कूली छात्रों, डाक्टरों तथा अस्वस्थ जनों को नहीं रोका जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद कलराज मिश्र, सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा0 दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र िंसह, प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, विजय बहादुर पाठक, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा लखनऊ, सांसद योगी आदित्यनाथ व पूर्व मन्त्री प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला गोरखपुर, पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी व पूर्व मन्त्री नरेन्द्र सिंह गोैड़ इलाहाबाद में, महामन्त्री संगठन राकेश जी व क्षेत्रीय अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र िंसह झांसी में, उपनेता विधानमण्डल दल हुकुम सिंह मुजफ्फरनगर,  प्रदेश महामन्त्री एवं पूर्व मन्त्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह व कोषाध्यक्ष अशोक धवन वाराणसीं, महामन्त्री पे्रमलता कटियार तथा पूर्व मन्त्री सतीश महाना प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र कानपुरं, सासन्द राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेई तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल मेरठं, सांसद रमाशंकर कठेरिया, प्रवक्ता हरद्वार दुबे, महापौर अजुंला माहौर आगरा में, उपाध्यक्ष लज्जारानी गर्ग, महापौर दमयन्ती गोयल गाजियाबाद, प्रवक्ता सत्यदेव सिंह गोण्डा, उपाध्यक्ष स्वतन्त्रदेव सिंह उरई, उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ऑंवला, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सिरोही बुलन्दशहर, उपाध्यक्ष राधेध्याम गुप्ता फतेहपुर में रहेंगें। पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक पूर्व विधायक, पूर्व मन्त्री तथा अन्य वरिष्ठ नेता, महानगर तथा जिलों के अध्यक्ष अपने-अपने जनपदों में चक्का जाम करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

3875 करोड रू0 की जिला ऋण योजना का शुभारम्भ

Posted on 29 March 2011 by admin

cdo-agra-rk-shrivastav-alongwith-ldm-launching-district-credit-plan-for2011-12वित्तीय समावेशन कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण करें
सकारात्मक सोच के साथ पात्र व्यक्तियों को समय पर ऋण दिलायें

आगरा जनपद की वशZ 2011-12 के लिए 3875 करोड 80 लाख रू0 की जिला ऋण योजना का शुभारम्भ आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में किया गया। गत वशZ से लगभग 25 प्रतिशत वृद्वि के साथ प्रदेश के सभी जिलो से आगरा में सर्वाधिक धनरािश की योजना है। इसमें से कृशि क्षेत्र के लिए कुल 1840 करोड रूपये और नान फार्म सेक्टर (स्माल स्केल इन्ड.) -1075 करोड तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र के लिए 960 करोड 80 लाख रूपये रखे गये है।

योजना का शुभारम्भ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव ने बैकों से ऋण जमा अनुपात बढाने और सकारात्मक सोच केे साथ योजनाओं को लागू कराने की अपील करते हुए कहा कि नियमों के अनुसार सही व्यक्ति को सही समय पर ऋण मिले।उन्होंने उद्यमिता/कौशल सुधार कार्यक्रमों पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में वित्तीय समावेश के लक्ष्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य मन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना में इस वशZ जनपद में  37 हजार खाते खुलवायें गये है। वित्तीय समावेश योजना में हर परिवार में एक बैंक खाता अवश्य खुलवाने के निर्देश दिये गये। बैठक में िशक्षा ऋण प्रकरण तत्परता से निस्तारण के निर्देश दिये गये।

लीड बैंक प्रबन्धक पी0 के0 सक्सैना ने बताया कि दिसम्बर 2010 का जनपद का ऋण जमा अनुपात 60.03 प्रतिशत रहा है। जिसे बढाने के निर्देश दिये गये। वर्तमान वित्तीय वशZ 2010-11 की जिला ऋण योजना में दिसम्बर माह तक की प्रगति में बताया गया कि वाणििज्यक बैंकों द्वारा 71.52 प्रतिशत, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा 72.05 प्रतिशत और सहकारी बैंको द्वारा 82.11 प्रतिशत की उपलब्धी प्राप्त की गई है।

समीक्षा में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति सराहनीय रही है। स्वर्ण जंयती ग्राम स्वरोजगार योजना में समय से ग्रेडिंग करने और ग्रुप एक्टीबिटी को प्रोत्साहन देने पर बल दिया। प्रधान मन्त्री रोजगार सृजन योजना में िशल्पियों को भी लाभ देने पर बल दिया। इस योजना में बैंको को सबसिडी क्लेम तुरन्त भेजने के निर्देश दिये ताकि अनुदान अवशेश न रहे।

उप निदेशक कृशि अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि इस वशZ 85700 के लक्ष्य के सापेक्ष 91645 किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए हे। शासन के निर्देशानुसार जून माह तक प्रत्येक ग्राम को किसान के्रडिट कार्ड से सन्तृप्त करना है। इसके लिए कृशि विभाग द्वारा आवेदन तैयार कराये जा रहे है। आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक बैंको को सुलभ कराने के निर्देश दिये। बैठक में बैंक देयों की वसूली की भी समीक्षा की गई ।

इस अवसर पर उप महा प्रबन्धक केनरा बैंक एन.के.झा, भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबन्धक एस.के. श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक श्रेयस ग्रामीण बैंक डा0 यू0एन0 एस0 पाण्डेय, बैंको के समन्वय अधिकारी तथा उद्योग,कृशि, खादी ग्रामोद्योग , मत्स्य, डी.आर.डी.ए. डूडा आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदीप जैन से साक्षात्कार

Posted on 29 March 2011 by admin

संवाददाता केन्द्रीय राज्य मन्त्री प्रदीप जैन से जानकारी द्वारा जिले में व्याप्त मनरेगा के भ्रश्टाचार की बात स्वीकार की गई तथा इसके वितरण की व्यवस्था कार्यप्रणाली को दोशी ठहराकर सभी व्यवस्था को आन लाइन करने की बात कही गई है कम्प्यूटीकृत होने पर सभी जानकर सभी लोग जन सामान्य को भी उपलब्ध रहेगी एवं काफी हद तक भ्रश्टाचार पर अंकुश रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह द्वारा हरदोई के सी0डी0ओ0 पर 50 करोड़ रूपये का गोलमाल का आरोप लगाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बेरोजगारो को चार करोड़ की धनरािश

Posted on 29 March 2011 by admin

खादी ग्रामोधोग बोर्ड ने 1435 बेरोजगारो को चार करोड़ की धनरािश बैंको के सहयोग से बॉटी जा रही है उद्योग में शामिल कुम्हारी उद्योग मन्दिर एवं भवनों के लिए पत्थर जिल्द साजी जूट उत्पादकता कुटीर उद्योग साबुन मेहन्दी निर्माा बढई गिरी आदि शामिल है बेरोजगारी पलायन शहर की तरफ रोकने की इससे भरपूर मदद मिलेगी। योजना के तहत 18 से 45 वशZ की पात्रता रखी गई है बैंको को माध्यम बनाकर तीन करोड़ 98 लाख 75 हजार का ऋण अभी तक बॉटा जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नकल माफिया भारी पड़ रहे है

Posted on 29 March 2011 by admin

िशक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की सारी तैयारियॉ धरी रह गई है उन पर नकल माफिया भारी पड़ रहे है शुरूआत में प्रशासन को थोड़ी कामयाबी जरूर मिला। जिले के माधौगञ्ज एवं बिलग्राम क्षेत्र से परन्तु वह सब नाकाफी था जबकि पूरे जिले को 2487 परीक्षा केन्द्रो को 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई अब तक सचल दल ने तीन दर्जन नकल करते हुए परीक्षार्थी पकड़े गये एवं जिन पर कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक पार्टियों के निशाने पर ब्राम्हण वोट बैक

Posted on 29 March 2011 by admin

जिले में आज कल ब्राम्हण वोट बैंक पर राजनीतिज्ञों की पैनी नज़र है इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी तथा बसपा सांसद नरेश अग्रवाल जिनकी जिले में काफी दबदबा माना जाता है दोनों पार्टिया ने समान्तर ब्राम्हण वोट बैक पर मीटिग कर रहे है। पार्टी कार्यालय पर समाजवादी ब्राम्हण सभा तो नुमाइस मैदान पर बसपा संासद नरेश अग्रवाल की जोरदार मीटिंग हुई और अपने ढंग अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोिशश में रहे। समाजवादी रवैये में दीपक मिश्रा, राजन दीक्षित, पवन बाजपेयी, रामानन्द मिश्रा, प्रमुख रहे तो बसपा सांसद की मीटिंग की अध्यक्षता एडवोकेट यदुवीर त्रिवेदी तथा संचालन रामप्रकाश शुक्ला जो पूर्व में नगर पालिका के चेयरमैन के पद को सम्भाल चुके है तथा अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति भी उपस्थित हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवक का शव मिला वह बसपा एम0एल0सी0 के नौकर

Posted on 29 March 2011 by admin

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कोरिZया गांव के निकट शनिवार को रेलवेलाइन पर जिस युवक का शव मिला वह बसपा एम0एल0सी0 के नौकर का था उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोमती नगर थाने में दर्ज है पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह वहॉ पर कैसे पहुंचा जबकि लखनऊ से कानपुर टिकट उसकी जेब से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम में चोटों के निशान उसके शरीर पर ब्यौरा मौत होने की पुिश्ट हुई अब शब में बालों की उखड़ने की वजह एवं जॉच द्वारा पुलिस तह तक पहुंचने की पुिश्ट में लगी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी प्रमिला सिंह के आकिस्मक निधन पर शोक

Posted on 29 March 2011 by admin

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कुमार अञ्जान की पूज्य माताजी एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 प्रमिला सिंह का हृदयगति रूक जाने के कारण हुए आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान, श्री सुरेन्द्र राजपूत, श्री विजय सक्सेना ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक सन्तप्त परिजनों को इस असह्य दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि स्व0 प्रमिला सिंह के पति स्व0 ए0 पी0 सिंह ने भी स्वतन्त्रता संग्राम में अपनी अप्रितम भूमिका अदा की थी।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने स्व0 प्रमिला सिंह के आवास पहुंचकर उनके पार्थिव सरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाञ्जलि अर्पित की।

स्व0 प्रमिला सिंह का पार्थिव सरीर हलवासिया कोर्ट में आम जनमानस के अन्तिम दर्शनार्थ रखा हुआ है। कल प्रात: 11बजे भैंसाकुण्ड शमसान घाट पर उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र की यूपीए सरकार ने पिछले 6 वषोZं में गरीबों के लिए काम किया है

Posted on 29 March 2011 by admin

जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मेलन, स्थानीय बाल संग्रहालय, चारबाग लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं संचालन जिला कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमन्त्री श्री जितिन प्रसाद एवं सांसद श्री जगदिम्बका पाल मौजूद रहे।

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सम्मेलन में जोश भी है और संकल्प भी है। केन्द्र की यूपीए सरकार ने पिछले 6 वषोZं में गरीबों के लिए काम किया है। रोजगार देने का काम, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आम जनता को 2 रूपये, 4रूपये में अनाज, गेंहूं मिल रहा है। केन्द्र सरकार खाद, बीज, मिट्टी का तेल, खाद्यान्न भेज रही है पर मिट्टी का तेल गरीबों को नहीं मिल रहा है, कालाबाजारी की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार ठेकेदारों, माफियाओं और अपराधियों की सरकार बनकर रह गई है। सरकारी बंगलों पर, आधे पर मुख्यमन्त्री जी ने कब्जा कर लिया है। दर्जनों बंगले उनके परिजनों के नाम हो गए हैं। आय से अधिक सम्पत्ति के मुकदमें सुश्री मायावती एवं श्री मुलायम सिंह यादव पर चल रहे हैं। किसानों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। स्थिति यह है कि मुख्यमन्त्री किसी से नहीं मिलती हैं। उन्हें लखनऊ में अपने पड़ोस में होने वाले अत्याचारों को देखने का समय नहीं है। बसपा के विधायक द्वारा शीलू के साथ बलात्कार  किया गया, आरती गौतम की दुराचार के बाद हत्या कर दी गई। अम्बेडकरनगर में दलितों की हत्याएं हुई हैं लेकिन मुख्यमन्त्री को लोगों का दर्द जानने की फुर्सत नहीं है। वे दौरों पर गईं किन्तु जहां गईं वहां कफ्Zयू जैसी स्थिति बनी। पूरी तरह मुनादी कर दी गई कि कोई घर से न निकले। बाहर से घरों में कुण्डी लगा दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनके जूते साफ कर रहे हैं। सबसे ज्यादा अपराध उ0प्र0 में हो रहे हैं, अशिक्षा, उत्पीड़न, गरीबी, माफियावाद एवं सर्वाधिक मानवाधिकार का हनन उ0प्र0 में हो रहा है। उन्होने कहा कि अगर समतावादी, धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था की कल्पना है तो वह कंाग्रेस की देन है। 1.50लाख अध्यापक रखे जा रहे हैं। शिक्षा का अधिकार कानून बना है पर मायावती जी केन्द्र सरकार और सोनिया जी का नाम नहीं लेती हैं। आंगनबाड़ी में कार्यकत्रियों को 3000 और सहायिकाओं को 1500 रूपये मिल रहा है। यह कांग्रेस की देन है। कांग्रेस पार्टी को मजबूती से खड़ा होना हैं 6 वषोZं में जो भी बम विस्फोट हुए उनमें आरएसएस के लोगों का हाथ मिला है। उ0प्र0 विकास के लिए तरस रहा है। हम टिकट बाण्टने में निष्पक्षता दिखाएंगे। टिकट का निर्णय केन्द्रीय चुनाव समिति करेगी। अच्छे प्रत्याशी चुनाव में उतारें जायेंगे, सबको मिलकर चुनाव लड़ाना है। सोनिया का निर्देश हमारे सबके लिए मुख्य है। उन्होने कहा कि ब्लाकों की बैठक में आयेंगे। मलिहाबाद की दशहरी और क्रान्तिकारियों की तलवारें लखनऊ जिला कांग्रेस को वापस लायेगा।

केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमन्त्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी और राहुल जी ने युवाओं पर भरोसा किया है। उन्होने अपनी मिसाल देते हुए कहा कि पहली बार सांसद बनने पर ही उन्हेें मन्त्री बनाया गया। वह पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं। लखीमपुर में इस्पात का कारखाना लगवाया और रोजगार को बढ़ावा और प्रदेश के विकास की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होने कहा कि युवाओं को पूरी ताकत के साथ जुटना होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस के प्रति जनता में काफी रूझान है। आने वाले समय में यदि मजबूती के साथ कार्य किया जायेगा तो प्रदेश में अगली सरकार कंाग्रेस की बनेगी।

सांसद श्री जगदिम्बका पाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी के बाद यह पहली बार इतना बड़ा सम्मेलन हो रहा है। सभी ब्लाक के अध्यक्षों में उत्साह है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का 125वर्ष पुराना गौरवशाली इतिहास है और आज आपने फिर इतिहास बनाने का काम किया है एवं कांग्रेस के तिरंगे को गांव-गांव से लेकर आए हैं। जनता में लहर लेाकसभा चुनाव से चल रही है। बसपा, भाजपा और सपा कहती है कि वह लड़ाई में है पर जनता केवल कांग्रेस को ही लड़ाई में मानती है। बसपा के कुशासन, भ्रष्टाचार को जनता देख रही है। कांग्रेस ही एक विकल्प बन सकती है।

उन्होने कहा कि सुश्री मायावती को सबसे ज्यादा कांग्रेस से खौफ है, क्योंकि रीता जी केन्द्रीय योजनाओं में मायावती जी के भ्रष्टचार को उजागर कर रही हैंं। केन्द्रीय धन को जनता के हितों के लिए खर्च नहीं किया जा रहा है बल्कि मूर्तियों और पार्कों में लग रहा है, क्या इससे किसी गरीब, दलित को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि इसी से कुपित होकर सुश्री मायावती ने रीता जी के घर को जलाने का षडयन्त्र किया। लखनऊ पश्चिम की सीट जीती गई क्योंकि जनता कांग्रेस के पक्ष में है। हर वर्ग कांग्रेस के साथ है। अधिवक्ता, राज्य कर्मचारी, केन्द्रीय कर्मचारी, मजदूर, किसान सभी कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। उन्होने कहाकि मायावती और मुलायम पूरी तरह राजनीति के अपराधीकरण के लिए जिम्मेदार हैं। भाजपा केवल फिरकापरस्तों की पार्टी है। विकीलीक्स के खुलासे में भाजपा के हिन्दुत्व का भण्डाफोड़ हो गया। उन्होने कहा कि अब साबित हो गया है कि भाजपा के `मुंह में राम बगल में छूरी´ है। यह अपने मुद्दे छोड़ती रहती है। उ0प्र0 में जनता ने भी भाजपा को ठण्डे बस्ते में डालने का काम कर दिया है। भाजपा राम की पुजारी नहीं राम की व्यापारी है। अम्बेडकरनगर के जलालपुर में न्याय मांगने गये दलित परिवारों पर लाठियां बरस रही हैं, मायावती जी जब निकलती हैं तेा मूर्तियों को देखने जाती हैं, स्मारकों को देखने जाती हैं या फिर औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को धमकाती हैं और चढ़ावा संस्कृति को बढ़ावा देती हैं। उन्होने कहा कि हमारे राहुल जी आज दलितों के घर जा रहे हैं उनके घर खाना खा रहे हैं पर मायावती जी को फुर्सत नहीं है। रीता जी ने जलालपुर काण्ड में न्यायिक जांच की मांग की है यह दलितों की भी मांग है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में उ0प्र0 के होने वाले चुनाव में कोई ताकत कांग्रेस की हुकूमत बनने से नहीं रोक सकती है। फील गुड, इण्डिया शाइनिंग को जनता ने नकार दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने 4 करोड़ किसानों का कर्जा माफ किया, मनरेगा में काम मिल रहा है जिससे गांवों से पलायन रूका है। इसका कोई बजट नहीं बल्कि यह रोजगार देने की येाजना है। इसमें 40हजार करोड़ से अधिक भी दिया जा सकता है। पर उ0प्र0 में केवल 42दिन का रोजगार गरीबों को मिल रहा है। अन्त में उन्होने कहा कि उ0प्र0 की जनता रीता जी को मुख्यमन्त्री बनाना चाहती है, सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वादा किजिए कि आप सभी  रीता जी को मुख्यमन्त्री बनाने के लिए हर कुबाZनी देंगे।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हर कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रीता जोशी की तरह संगठन को मजबूत करने हेतु मेहनत कर ले तो उ0प्र0 में कांग्रेस की सरकार हर हालम में बनेगी क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा, सपा और बसपा के कुशासन से पूरी तरह ऊब चुकी है। उन्होने कहा कि यदि सही हाथों में शासन होता तो लखनऊ भी मुम्बई, बंगलौर, हैदराबाद और गुड़गांव की तरह विकसित हो गया होगा।

जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´ ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए कंाग्रेसजनों को संकल्प दिलाया कि लखनऊ कंाग्रेस के कार्यकर्तागण सोनिया जी, राहुल जी के कुशल नेतृत्व में दशकों से कुशासन का शिकार बने उत्तर प्रदेश को निजात दिलाने हेतु, सामूहिक भावना के साथ , जाति और धर्म से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश में कंाग्रेस की सरकार बनवाने हेतु आज से ही तन-मन-धन से जुटेंगे। इसके साथ ही उन्होने प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जोशी को विश्वास दिलाया कि लखनऊ जनपद की चारों विधानसभा सीटें पर वह कांग्रेस का तिरंगा फहरायेंगे।

सम्मेलन में एक स्मारिका का भी विमोचन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा किया गया।

सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´ सहित प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री विनोद चौधरी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश महिला कंाग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री मारूफ खान, श्री विजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक डा0 जगदीश चन्द्रा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती आयशा खान, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती प्रेमकला श्रीवास्तव, सुश्री रोमी श्रीवास्तव, सुश्री फिरदौस जहां, श्रीमती फरहाना मालिकी, ब्लाक अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल वर्मा, श्री रामपाल यादव, श्री एच.आर.सिद्दीकी, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, श्री राधेश्याम रावत, श्री हसमुद्दीन, श्री ब्रजेश द्विवेदी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी श्री गिरीश गिरि, श्री सुनील बाजपेई, श्री सीताकान्त मिश्रा, श्री मेंहदी हसन, श्री नरेन्द्र गौतम, श्री सत्यदीन गौतम, श्री अरविन्द पटेल, श्री अरूण कुमार पाण्डेय, श्री अरविन्द मिश्र, श्री मोइउद्दीन आसिफ, श्री गोपाल त्रिवेदी, श्री रोहितवीर सिंह, श्री सुनील दूबे, श्री ताज मोहम्मद, श्रीमती संगीता रावत एवं मोहम्मद समीर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in