Archive | March, 2011

केन्द्र की यूपीए सरकार ने पिछले 6 वषोZं में गरीबों के लिए काम किया है

Posted on 29 March 2011 by admin

जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मेलन, स्थानीय बाल संग्रहालय, चारबाग लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं संचालन जिला कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमन्त्री श्री जितिन प्रसाद एवं सांसद श्री जगदिम्बका पाल मौजूद रहे।

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सम्मेलन में जोश भी है और संकल्प भी है। केन्द्र की यूपीए सरकार ने पिछले 6 वषोZं में गरीबों के लिए काम किया है। रोजगार देने का काम, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आम जनता को 2 रूपये, 4रूपये में अनाज, गेंहूं मिल रहा है। केन्द्र सरकार खाद, बीज, मिट्टी का तेल, खाद्यान्न भेज रही है पर मिट्टी का तेल गरीबों को नहीं मिल रहा है, कालाबाजारी की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार ठेकेदारों, माफियाओं और अपराधियों की सरकार बनकर रह गई है। सरकारी बंगलों पर, आधे पर मुख्यमन्त्री जी ने कब्जा कर लिया है। दर्जनों बंगले उनके परिजनों के नाम हो गए हैं। आय से अधिक सम्पत्ति के मुकदमें सुश्री मायावती एवं श्री मुलायम सिंह यादव पर चल रहे हैं। किसानों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। स्थिति यह है कि मुख्यमन्त्री किसी से नहीं मिलती हैं। उन्हें लखनऊ में अपने पड़ोस में होने वाले अत्याचारों को देखने का समय नहीं है। बसपा के विधायक द्वारा शीलू के साथ बलात्कार  किया गया, आरती गौतम की दुराचार के बाद हत्या कर दी गई। अम्बेडकरनगर में दलितों की हत्याएं हुई हैं लेकिन मुख्यमन्त्री को लोगों का दर्द जानने की फुर्सत नहीं है। वे दौरों पर गईं किन्तु जहां गईं वहां कफ्Zयू जैसी स्थिति बनी। पूरी तरह मुनादी कर दी गई कि कोई घर से न निकले। बाहर से घरों में कुण्डी लगा दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनके जूते साफ कर रहे हैं। सबसे ज्यादा अपराध उ0प्र0 में हो रहे हैं, अशिक्षा, उत्पीड़न, गरीबी, माफियावाद एवं सर्वाधिक मानवाधिकार का हनन उ0प्र0 में हो रहा है। उन्होने कहा कि अगर समतावादी, धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था की कल्पना है तो वह कंाग्रेस की देन है। 1.50लाख अध्यापक रखे जा रहे हैं। शिक्षा का अधिकार कानून बना है पर मायावती जी केन्द्र सरकार और सोनिया जी का नाम नहीं लेती हैं। आंगनबाड़ी में कार्यकत्रियों को 3000 और सहायिकाओं को 1500 रूपये मिल रहा है। यह कांग्रेस की देन है। कांग्रेस पार्टी को मजबूती से खड़ा होना हैं 6 वषोZं में जो भी बम विस्फोट हुए उनमें आरएसएस के लोगों का हाथ मिला है। उ0प्र0 विकास के लिए तरस रहा है। हम टिकट बाण्टने में निष्पक्षता दिखाएंगे। टिकट का निर्णय केन्द्रीय चुनाव समिति करेगी। अच्छे प्रत्याशी चुनाव में उतारें जायेंगे, सबको मिलकर चुनाव लड़ाना है। सोनिया का निर्देश हमारे सबके लिए मुख्य है। उन्होने कहा कि ब्लाकों की बैठक में आयेंगे। मलिहाबाद की दशहरी और क्रान्तिकारियों की तलवारें लखनऊ जिला कांग्रेस को वापस लायेगा।

केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमन्त्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी और राहुल जी ने युवाओं पर भरोसा किया है। उन्होने अपनी मिसाल देते हुए कहा कि पहली बार सांसद बनने पर ही उन्हेें मन्त्री बनाया गया। वह पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं। लखीमपुर में इस्पात का कारखाना लगवाया और रोजगार को बढ़ावा और प्रदेश के विकास की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होने कहा कि युवाओं को पूरी ताकत के साथ जुटना होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस के प्रति जनता में काफी रूझान है। आने वाले समय में यदि मजबूती के साथ कार्य किया जायेगा तो प्रदेश में अगली सरकार कंाग्रेस की बनेगी।

सांसद श्री जगदिम्बका पाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा जी के बाद यह पहली बार इतना बड़ा सम्मेलन हो रहा है। सभी ब्लाक के अध्यक्षों में उत्साह है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का 125वर्ष पुराना गौरवशाली इतिहास है और आज आपने फिर इतिहास बनाने का काम किया है एवं कांग्रेस के तिरंगे को गांव-गांव से लेकर आए हैं। जनता में लहर लेाकसभा चुनाव से चल रही है। बसपा, भाजपा और सपा कहती है कि वह लड़ाई में है पर जनता केवल कांग्रेस को ही लड़ाई में मानती है। बसपा के कुशासन, भ्रष्टाचार को जनता देख रही है। कांग्रेस ही एक विकल्प बन सकती है।

उन्होने कहा कि सुश्री मायावती को सबसे ज्यादा कांग्रेस से खौफ है, क्योंकि रीता जी केन्द्रीय योजनाओं में मायावती जी के भ्रष्टचार को उजागर कर रही हैंं। केन्द्रीय धन को जनता के हितों के लिए खर्च नहीं किया जा रहा है बल्कि मूर्तियों और पार्कों में लग रहा है, क्या इससे किसी गरीब, दलित को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि इसी से कुपित होकर सुश्री मायावती ने रीता जी के घर को जलाने का षडयन्त्र किया। लखनऊ पश्चिम की सीट जीती गई क्योंकि जनता कांग्रेस के पक्ष में है। हर वर्ग कांग्रेस के साथ है। अधिवक्ता, राज्य कर्मचारी, केन्द्रीय कर्मचारी, मजदूर, किसान सभी कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। उन्होने कहाकि मायावती और मुलायम पूरी तरह राजनीति के अपराधीकरण के लिए जिम्मेदार हैं। भाजपा केवल फिरकापरस्तों की पार्टी है। विकीलीक्स के खुलासे में भाजपा के हिन्दुत्व का भण्डाफोड़ हो गया। उन्होने कहा कि अब साबित हो गया है कि भाजपा के `मुंह में राम बगल में छूरी´ है। यह अपने मुद्दे छोड़ती रहती है। उ0प्र0 में जनता ने भी भाजपा को ठण्डे बस्ते में डालने का काम कर दिया है। भाजपा राम की पुजारी नहीं राम की व्यापारी है। अम्बेडकरनगर के जलालपुर में न्याय मांगने गये दलित परिवारों पर लाठियां बरस रही हैं, मायावती जी जब निकलती हैं तेा मूर्तियों को देखने जाती हैं, स्मारकों को देखने जाती हैं या फिर औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को धमकाती हैं और चढ़ावा संस्कृति को बढ़ावा देती हैं। उन्होने कहा कि हमारे राहुल जी आज दलितों के घर जा रहे हैं उनके घर खाना खा रहे हैं पर मायावती जी को फुर्सत नहीं है। रीता जी ने जलालपुर काण्ड में न्यायिक जांच की मांग की है यह दलितों की भी मांग है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में उ0प्र0 के होने वाले चुनाव में कोई ताकत कांग्रेस की हुकूमत बनने से नहीं रोक सकती है। फील गुड, इण्डिया शाइनिंग को जनता ने नकार दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने 4 करोड़ किसानों का कर्जा माफ किया, मनरेगा में काम मिल रहा है जिससे गांवों से पलायन रूका है। इसका कोई बजट नहीं बल्कि यह रोजगार देने की येाजना है। इसमें 40हजार करोड़ से अधिक भी दिया जा सकता है। पर उ0प्र0 में केवल 42दिन का रोजगार गरीबों को मिल रहा है। अन्त में उन्होने कहा कि उ0प्र0 की जनता रीता जी को मुख्यमन्त्री बनाना चाहती है, सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वादा किजिए कि आप सभी  रीता जी को मुख्यमन्त्री बनाने के लिए हर कुबाZनी देंगे।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हर कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रीता जोशी की तरह संगठन को मजबूत करने हेतु मेहनत कर ले तो उ0प्र0 में कांग्रेस की सरकार हर हालम में बनेगी क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा, सपा और बसपा के कुशासन से पूरी तरह ऊब चुकी है। उन्होने कहा कि यदि सही हाथों में शासन होता तो लखनऊ भी मुम्बई, बंगलौर, हैदराबाद और गुड़गांव की तरह विकसित हो गया होगा।

जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´ ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए कंाग्रेसजनों को संकल्प दिलाया कि लखनऊ कंाग्रेस के कार्यकर्तागण सोनिया जी, राहुल जी के कुशल नेतृत्व में दशकों से कुशासन का शिकार बने उत्तर प्रदेश को निजात दिलाने हेतु, सामूहिक भावना के साथ , जाति और धर्म से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश में कंाग्रेस की सरकार बनवाने हेतु आज से ही तन-मन-धन से जुटेंगे। इसके साथ ही उन्होने प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जोशी को विश्वास दिलाया कि लखनऊ जनपद की चारों विधानसभा सीटें पर वह कांग्रेस का तिरंगा फहरायेंगे।

सम्मेलन में एक स्मारिका का भी विमोचन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा किया गया।

सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´ सहित प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री विनोद चौधरी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश महिला कंाग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री मारूफ खान, श्री विजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक डा0 जगदीश चन्द्रा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती आयशा खान, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती प्रेमकला श्रीवास्तव, सुश्री रोमी श्रीवास्तव, सुश्री फिरदौस जहां, श्रीमती फरहाना मालिकी, ब्लाक अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल वर्मा, श्री रामपाल यादव, श्री एच.आर.सिद्दीकी, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, श्री राधेश्याम रावत, श्री हसमुद्दीन, श्री ब्रजेश द्विवेदी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी श्री गिरीश गिरि, श्री सुनील बाजपेई, श्री सीताकान्त मिश्रा, श्री मेंहदी हसन, श्री नरेन्द्र गौतम, श्री सत्यदीन गौतम, श्री अरविन्द पटेल, श्री अरूण कुमार पाण्डेय, श्री अरविन्द मिश्र, श्री मोइउद्दीन आसिफ, श्री गोपाल त्रिवेदी, श्री रोहितवीर सिंह, श्री सुनील दूबे, श्री ताज मोहम्मद, श्रीमती संगीता रावत एवं मोहम्मद समीर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हिंदी समारोह का आयोजन

Posted on 28 March 2011 by admin

press-khs-delhi

Comments (0)

लखनऊ महानगर अध्यक्ष साकेत शर्मा को मनोनीत किया गया

Posted on 28 March 2011 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने लखनऊ महानगर अध्यक्ष की घोषणा की। लखनऊ महानगर अध्यक्ष के पद पर साकेत शर्मा को मनोनीत किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राश्टीय निशाद संघ एवं अ0भा0 राजभर महासभा द्वारा जन्तर मन्तर पर 31 मार्च से प्रदर्शन

Posted on 28 March 2011 by admin

कॉग्रेस के ‘ाासनकाल में अति पिछढी जातियों को सामाजिक ‘ौछिक एवं आर्थिक विकास करने के लिय अनेकों आयोग बनाये गये एवं कई शिफारिसी रिपोर्ट भी उत्तर प्रदेश ‘ाासन द्वारा कॉग्रेस नीत केन्द्र सरकार को भेजी जा चुकी है किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा सभी रिपोटोZं को ठण्डे बस्ते मैं डालकर इस गम्भीर विशय को और जटिल बनाया जा रहा है, अनुसूचित जाति की मॉग को लेकर 16 अति पिछढी जातियां पिछले कई वशोZ से अपनी आवाज को बुलन्द करने में लगी हुई हैं, इन जातियों में मुख्य रूप से निशाद कश्यप बिन्द मल्लाह राजभर कुम्हार मुख्य हैं, 2005 में मुलायम सिंह यादव ने इन  16 अति पिछढी जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ दिया गया किन्तु समाजवादी पार्टी के राजनैतिक प्रतिद्वदियों सपा को राजनैतिक लाभ मिलता देखकर हाइकोर्ट द्वारा स्टे लगवा दिया गया जिसके बाद इन  16 अति पिछढी जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ मिलना बन्द हो गया, साथ ही भा0ज0पा भी इन जातियों को सामाजिक न्याय देने की वकालत करती है, उत्तर प्रदेश सरकार की वर्तमान मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती द्वारा भी प्रधानमन्त्री मा0 मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर इन  16 अति पिछढी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में ‘ाामिल करने की जोरदार शिफारिस कर चुकी हैं, परन्तु कॉग्रेस ‘ाासित केन्द्र सरकार ने सुश्री मायावती मॉग को भी अनदेखा कर रखा है जिसके बाद ब0स0पा नेताओं ने अति पिछढी जातियो के विशय पर कॉग्रेस की खिलाफत ‘ाुरू कर दी है,

संविधानुसार किसी भी जाति को केन्द्र सरकार द्वारा ही संसद में प्रताव पास करा अनुसूचित जाति का लाभ दिया जा सकता है और केन्द्र में सरकार कॉगेस की है, इसके बाद भी कॉग्रेसी नेताओं द्वारा इस विशय पर ब0स0पा, सपा, भा0ज0पा पर आरोप लगाकर अपने दामन को बचाना बेमानी साबित हो रहा है

राश्टीय निशाद संघ के राश्टीय महासचिव चौधरी लोटनराम निशाद ने अब हमारे सब्र का बॉध टूट रहा है यदि 4 अप्रेल जन्तर मन्तर प्रदशZन से पूर्व हमारी मॉगों पर केन्द्र सरकार ले ध्यान नही दिया तो हम पूरे उत्तर प्रदेश में हिंसक आन्दोलन करेंगें इस दौरान किसी भी जान माल के नुकसान के लिय केन्द्र सरकार जिम्मेदार होगी

उन्होने कॉग्रेसी नेताओं को जवाब देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति ‘ाोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनउ ने 31 दिसम्बर 2004 को 403 पेज की इथनोग्राफिकल सर्वेक्षण करा रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कॉग्रेस नीत केन्द्र सरकार को सम्पेशित की गई थी किन्तु वर्तमान की भॉति उस समय भी मामले को लटकाये रखने के मकशद से केवल कोरी बयानबाजी कॉग्रेसी नेताओं द्वारा की गई थी पूर्व की भॉती वर्तमान समय में भी कॉग्रेस  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इथनोग्राफिकल सर्वेक्षण रिपोर्ट ना भेजने का हवाला देकर निशाद कश्यप बिन्द मल्लाह राजभर कुम्हार सहित अति पिछडी जातियों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

सं0प्र0ग0 प्रथम के कार्यकाल में प्रधानमन्त्री मा0 मनमोहन सिंह ने 2006 में बालक्रश्ण आत्माराम रेणगे की अध्यक्षता में  राश्टीय घुमन्तू एवं अर्धघुमन्तू जाति आयोग का गठन किया था आयोग ने उत्तर प्रदेश की 17 विमुक्ति एवं खानाबदोश जातियों सर्वे कर 1478 पेज की रिपोर्ट 2 जुलाई 2008 को तत्कालीन समाजिक न्याय अधिकारिता मन्त्री मीरा कुमार को सौम्प दी, परन्तु कॉग्रेस ‘ाासित केन्द्र सरकार ने रेणगे आयोग की शिफारिसों को ठण्डे बस्ते में डाल रखा है

उन्होने कहा कि यदि कॉग्रेस वास्तव में इन जातियों का भला करना चाहती है तो  बालक्रश्ण आत्माराम रेणगे रिपोर्ट को संसद के पटल पर रखकर चर्चा कराये और निशाद मल्लाह केवट कश्यप बिन्द सहित इन 16 जातियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति का आरक्षण दे।

राश्टीय निशाद संघ एवं अ0भा0 राजभर महासभा द्वारा जन्तर मन्तर पर 31 मार्च से दिन रात का अनुसूचित जाति की मॉग को लेकर ‘ाुरू कर दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रदेश में बदलाव की यात्रा की शुरूआत

Posted on 28 March 2011 by admin

कुव्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार, धनबल और बाहुबल से जकड़े उ0प्र0 में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रदेश में बदलाव की यात्रा की शुरूआत कल दिनांक 29 मार्च 2011 को कौशाम्बी से होगी। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री जयन्त चौधरी कौशाम्बी में कल आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद इस बदलाव यात्रा को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की अवधारणा के अनुसार रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह के नेतृत्व में शुरू होने वाली यह बदलाव यात्रा पूर्वांचल के 21 जनपदों में भ्रमण करेगी और भ्रष्टाचार, दलितों एवं अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों तथा समाज के सभी कमजोर वर्ग के लोगों से संवाद करते हुए उन्हें राष्ट्रीय लोकदल और उनके नेता चौधरी अजित सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त वर्गो के लिए शुरू किये गये संघर्ष और पूर्व में किये गये कार्यो की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील करेगी।

बदलाव यात्रा का कार्यक्रम जारी करते हुए रालोद के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे एडवोकेट ने बताया कि 29 मार्च से कौशाम्बी से शुरू यह यात्रा फतेहपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगञ्ज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर होते हुए गोरखपुर 29 अपै्रल को पहुंचेगी और यहां यात्रा का समापन होगा।

इस अवसर पर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जायेगा जिससे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा में पड़ने वाले सभी जनपदों में जहां पर रात्रि विश्राम होगा वहां पर चौपाल लगाकर स्थानीय जनता की समस्याओं की जानकारी की जायेगी और उन्हें दल के संस्थापक चौधरी चरण सिंह की नीतियों के अनुरूप कार्य कर रहें राष्ट्रीय लोकदल के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

उन्होनें बताया कि यात्रा के लिए एक बदलाव रथ तैयार किया गया है जिस पर चौधरी चरण सिंह, चौधरी अजित सिंह, जयन्त चौधरी के चित्रों और नारों से सजाया गया है। बदलाव यात्रा के संचालन की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रो0 यज्ञ दत्त शुक्ल को दी गई है। ़

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. के अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में जुटेंगी प्रख्यात फिल्मी हस्तियां

Posted on 28 March 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, फिल्म्स डिवीजन के तत्वाधान में आगामी 5 से 11 अप्रैल तक आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011) में देश-विदेश की नामचीन फिल्म हस्तियांं आयोजन को यादगार बनाने लखनऊ पधार रही हैं, जिनमें `भूतनाथ´ फिल्म के बाल कलाकार मास्टर अमन सिद्दीकी, प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री मुकेश खन्ना, प्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्या, चर्चित फिल्म कलाकार सुश्री कामिनी कौशल, प्रख्यात निर्माता-निर्देशक श्री श्याम बेनेगल, पुणे फिल्म इन्स्टीट्यूट, मुम्बई के प्रोडक्शन डायरेक्टर श्री शिव कुमार, प्रोडक्शन डायरेक्टर, बंगलुरू, श्री एम. गिरीश कसरोधी, पोलिश फिल्म इन्स्टीट्यूट, पोलैण्ड की डा. (सुश्री) अन्ना नदरहौस एवं इजरायली फिल्म निर्माता श्री डेविड लिबकाई आदि प्रमुख हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. द्वारा बच्चों को चरित्र निर्माण एवं जीवन मूल्यों की शिक्षा देने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011) का भव्य आयोजन 5 से 11 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रदेश के नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे इस बाल फिल्मोत्सव का भव्य उद्घाटन 5 अप्रैल को प्रात: 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन में लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को 31 देशों की सर्वोत्कृष्ट बाल फिल्में नि:शुल्क देखने का अवसर मिलेगा जिनमें जापान, जर्मनी, यू.एस.ए., इटली, इजरायल, क्रोएशिया, स्पेन, ईरान, कनाडा, सिंगापुर, कजाकिस्तान, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्वीडन, यू.के., अर्जेन्टीना, बुल्गारिया, श्रीलंका, बेिल्जयम, फ्रांस, ताइवान, बांग्लादेश, पोलैण्ड, ब्राजील, रूस, हालैण्ड, हंगरी, नाइजीरिया, तुकीZ, डेनमार्क तथा भारत आदि प्रमुख हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया नि:शुल्क एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक `प्रथम आगत प्रथम स्वागत´ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमन्त्रित हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव  में रोजाना तीन शो दिखाये जायेंगे, जिसमें प्रथम शो प्रात: 9.00 बजे से 11.30 तक, दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से 2.30 बजे तक तथा तीसरा शो अपरान्ह: 3.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं से आने वाले बच्चों के लिए सी.एम.एस. द्वारा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके लिए फोन नम्बर 2638738, 2638606, 2638483, 2637655, 2637691 तथा 2637658 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का फिल्म महोत्सव केवल मनोरञ्जन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि अच्छी व आदर्श फिल्में शिक्षा को फैलाने, नैतिक व आध्याित्मक वातावरण बनाने व बच्चों में मानवीय गुणों के संचार का एक शक्तिशाली माध्यम बन सकती है। इसलिए सी.एम.एस. द्वारा आयोजित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव छात्रों, युवाओं व अभिभावकों को न सिर्फ उद्देश्यपूर्ण व सार्थक सिनेमा की ओर प्रेरित कर रहा हैं अपितु भावी पीढ़ी के विचारों को विश्वव्यापी भी बना रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा महासंग्राम रैलियों में भारी संख्या में शिक्षक भाग लेंगे

Posted on 27 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 5 केन्द्रों पर होने वाली महासंग्राम रैलियों में भारी संख्या में शिक्षक भाग लेंगे। भाजपा के प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा शासन में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था शिक्षा माफियाओं के हाथ में जा चुकी है।  विद्यालयों की मान्यता, कालेजों में प्रवेश और परीक्षाओं में भी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। शिक्षा तन्त्र पूर्णतया ध्वस्त हो चुका है। बसपा सरकार के शासन में शिक्षकों का शोषण हो रहा है। प्रदेश में बहुत भारी संख्या में वित्तविहीन शिक्षकों को विद्यालयों के प्रबन्धतन्त्र द्वारा विभिन्न प्रकार की यातनाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बैठक में पदाधिकारियों से शिक्षकों को पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धान्तों से जोड़ने के लिए कार्य करने को कहा।

श्री विन्ध्यवासिनी ने कहा कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शिक्षा के लिए मजाक बन कर रह गई हैं। बसपा सरकार छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं के साथ कू्रर मजाक कर रही है। उन्होनें कहा कि भाजपा शासन में नकल विहीन परीक्षाए हुई थी। उन्होंने भाजपा के शासन में शिक्षा जगत में किए गए कार्यो के बारे में भी बताया। पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के संगठन मन्त्री अशोक तिवारी ने कहा कि शिक्षा प्रकोष्ठ जनहित व राष्ट्रहित में संगोिष्ठयों के माध्यम से एक शिक्षा नीति बनाने पर चर्चा करें। उन्होंने शिक्षकों की महत्ता के बारे में भी बताया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक डा0 एम0 पी0 सिंह ने की। बैठक में तय हुआ कि शिक्षा प्रकोष्ठ भारतीय नववर्ष 4 अपै्रल को राष्ट्रीय पर्व की भान्ति धूमधाम से मनायेगा। इसके साथ ही 6 अपै्रल को पार्टी का स्थापना दिवस को भी उत्सव की तरह मनाया जायेगा।

बैठक में डा0 ज्ञानप्रकाश गुप्ता, डा0ं दानवीर यादव, डा0 वीरेन्द्र सिंह, मथुरेश श्रीवास्तव, डां0 रञ्जन शर्मा, डा0 समीर सञ्जय मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, भूपति तिवारी, डा0 शोभा दास, डा0 वी0केे0दास, श्रीपति सिंह, डा0 रवीन्द्र सिंह, डा0 दीप सौरव सिंह, भूपेन्द्र नाथ त्रिपाठी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड के प्रशिक्षण शिविर हेतु सी.एम.एस. छात्र राहुल त्रिवेदी चयनित

Posted on 27 March 2011 by admin

rahul1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के कक्षा 11 के छात्र राहुल त्रिवेदी ने होमी भाभा सेन्टर, मुम्बई के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड के प्रशिक्षण शिविर चयनित होकर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवािन्वत किया है। इस अत्यन्त प्रतििष्ठत प्रशिक्षण शिविर हेतु सारे देश से मात्र 38 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन किया गया है जिनमें सी.एम.एस. गोमती नगर का यह मेधावी छात्र राहुल त्रिवेदी भी शामिल है। प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत चयनित इन मेधावी छात्रों को देश के प्रख्यात वैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के उपरान्त अन्तिम रूप से चयनित 5 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को जुलाई, 2011 में थाईलैण्ड के बैंकाक शहर में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि राहुल ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रेरणादायी तथा प्रोत्साहन से भरे शैक्षिक वातावरण तथा माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। राहुल लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री प्रशान्त त्रिवेदी, आई.ए.एस. के पुत्र हैं। राहुल अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड में सफलता प्राप्त करके सारे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए पूरे मनोयोग तथा दृढ़ता के साथ अभी से जोरदार तैयारी कर रहे हैं। राहुल को पूरा विश्वास है कि वह प्री-अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड प्रशिक्षण शिविर के द्वारा चयनित 5 सर्वश्रेष्ठ छात्रों के दल में अपना स्थान अवश्य बनायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि राहुल शुरू से ही अत्यन्त मेधावी छात्र रहे हैं जिन्होंने अभी विगत वर्ष ही वर्ष 2010 की आई.सी.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में 97.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर अन्तरशाखा मेरिट सूची में टॉप किया था। इसके अलावा अभी हाल ही में राहुल का चयन भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली अखिल भारतीय वैज्ञानिक फेलोशिप के लिए भी हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वैश्य नेतावो ने दिया ज्ञापन

Posted on 27 March 2011 by admin

prees-vigyapti
prees-vigyapt-2

Comments (0)

के0 एन0 आई0 का नाम रोशन किया सुप्रिया पाठक ने

Posted on 27 March 2011 by admin

untitled-24के0 एन0 आई0 पी0 एस0 एस0 में चल रहे एम0बी0ए0 कोर्स में सुप्रिया रही अव्वल।
जे0 एन0 पी0 जी0 कालेज लखनऊ ने भी दिया बेस्ट पेपर आवार्ड़।

नगर क्षेत्र के शिवपुरी निराला नगर निवासी सञ्जय पाठक जो कि ग्रामीण बैंक में कार्यरत है कि सुपुत्री सुप्रिया पाठक ने के0 एन0 आई0 पी0 एस0 एस0 में चल रहे प्रबन्धन संकाय एम0बी0ए0 कोर्स के प्रथम वशZ में सर्वाधिक 72 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया। इसके पहले भी वह 13 मार्च को लखनऊ के जय नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में आयोजित छात्र सेमिनार दी रोल ऑफ कार्पोरेट इण्डिया नामक बिशय पर दूर-दराज से आये काफी विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें के0 एन0 आई0 पी0 एस0 एस0 प्रबन्धन संकाय के छात्र-छात्राओं में भी सुप्रिया पाठक तथा आस्था श्रीवास्तव को बेस्ट पेपर आवार्ड भी दिया गया। प्रतिभावान बेटी की एक साथ इस दोहरी कामयाबी पर उनके घर वालों के साथ-साथ मुहल्ले वाले भी खुशी से फूले नही समा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in