सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के कक्षा 11 के छात्र राहुल त्रिवेदी ने होमी भाभा सेन्टर, मुम्बई के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड के प्रशिक्षण शिविर चयनित होकर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवािन्वत किया है। इस अत्यन्त प्रतििष्ठत प्रशिक्षण शिविर हेतु सारे देश से मात्र 38 सर्वश्रेष्ठ छात्रों का चयन किया गया है जिनमें सी.एम.एस. गोमती नगर का यह मेधावी छात्र राहुल त्रिवेदी भी शामिल है। प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत चयनित इन मेधावी छात्रों को देश के प्रख्यात वैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के उपरान्त अन्तिम रूप से चयनित 5 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को जुलाई, 2011 में थाईलैण्ड के बैंकाक शहर में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि राहुल ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रेरणादायी तथा प्रोत्साहन से भरे शैक्षिक वातावरण तथा माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। राहुल लखनऊ के मण्डलायुक्त श्री प्रशान्त त्रिवेदी, आई.ए.एस. के पुत्र हैं। राहुल अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड में सफलता प्राप्त करके सारे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए पूरे मनोयोग तथा दृढ़ता के साथ अभी से जोरदार तैयारी कर रहे हैं। राहुल को पूरा विश्वास है कि वह प्री-अन्तर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलिम्पयाड प्रशिक्षण शिविर के द्वारा चयनित 5 सर्वश्रेष्ठ छात्रों के दल में अपना स्थान अवश्य बनायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि राहुल शुरू से ही अत्यन्त मेधावी छात्र रहे हैं जिन्होंने अभी विगत वर्ष ही वर्ष 2010 की आई.सी.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में 97.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर अन्तरशाखा मेरिट सूची में टॉप किया था। इसके अलावा अभी हाल ही में राहुल का चयन भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली अखिल भारतीय वैज्ञानिक फेलोशिप के लिए भी हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com