कुव्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार, धनबल और बाहुबल से जकड़े उ0प्र0 में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रदेश में बदलाव की यात्रा की शुरूआत कल दिनांक 29 मार्च 2011 को कौशाम्बी से होगी। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री जयन्त चौधरी कौशाम्बी में कल आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद इस बदलाव यात्रा को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की अवधारणा के अनुसार रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह के नेतृत्व में शुरू होने वाली यह बदलाव यात्रा पूर्वांचल के 21 जनपदों में भ्रमण करेगी और भ्रष्टाचार, दलितों एवं अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों तथा समाज के सभी कमजोर वर्ग के लोगों से संवाद करते हुए उन्हें राष्ट्रीय लोकदल और उनके नेता चौधरी अजित सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त वर्गो के लिए शुरू किये गये संघर्ष और पूर्व में किये गये कार्यो की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील करेगी।
बदलाव यात्रा का कार्यक्रम जारी करते हुए रालोद के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे एडवोकेट ने बताया कि 29 मार्च से कौशाम्बी से शुरू यह यात्रा फतेहपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगञ्ज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर होते हुए गोरखपुर 29 अपै्रल को पहुंचेगी और यहां यात्रा का समापन होगा।
इस अवसर पर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जायेगा जिससे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा में पड़ने वाले सभी जनपदों में जहां पर रात्रि विश्राम होगा वहां पर चौपाल लगाकर स्थानीय जनता की समस्याओं की जानकारी की जायेगी और उन्हें दल के संस्थापक चौधरी चरण सिंह की नीतियों के अनुरूप कार्य कर रहें राष्ट्रीय लोकदल के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
उन्होनें बताया कि यात्रा के लिए एक बदलाव रथ तैयार किया गया है जिस पर चौधरी चरण सिंह, चौधरी अजित सिंह, जयन्त चौधरी के चित्रों और नारों से सजाया गया है। बदलाव यात्रा के संचालन की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रो0 यज्ञ दत्त शुक्ल को दी गई है। ़
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com