Archive | March, 2011

इिन्दरा आवास योजना के तहत 188301 आवासों का निर्माण अनुसूचित जाति, जन जाति हेतु 94249 आवास निर्मित कराये गये

Posted on 04 March 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार इिन्दरा आवास योजना के तहत जनवरी 2011 तक 1069.59 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय करके 188301 आवासों का निर्माण कराया गया। इसमें अनुसूचित जाति, जन जाति हेतु 94249 आवास निर्मित कराये गये।

यह जानकारी ग्राम्य विकास आयुक्त, श्री संजीव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवासहीन ग्रामीण परिवारों को नि:शुल्क आवास मुहैय्या कराये जाते हैं। 01 अप्रैल 2010 से नये आवास हेतु 45,000 रूपये प्रति आवास की धनराशि प्राविधानित है। वित्तीय 2010-11 में इस योजना के तहत 3.42 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। इस हेतु 1533.90 करोड़ रूपये का परिव्यय भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

श्री कुमार ने बताया कि इसी तरह अनुसूचित जाति आवास (महामाया आवास) योजना के तहत जनवरी 2011 तक 214.35 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गई तथा 37707 आवासों का निर्माण कराया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के निर्धन आवासहीन ग्रामीण परिवारों को नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराना है।

आयुक्त ग्राम्य विकास ने बताया कि वर्ष 2010-11  में इस योजनान्तर्गत 350.00 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था की गई थी, जिसमें 77000 आवासों के निर्माण का लक्ष्य है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 03 मार्च, 2011 को मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (ईको) गाडेZन, लखनऊ का लोकार्पण किया

Posted on 04 March 2011 by admin

cmphoto-03-03-2011उ0प्र0 की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी 03 मार्च, 2011 को मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (ईको) गाडेZन, लखनऊ के लोकार्पण के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया।

Comments (0)

`भ्रष्ट व्यूह´ का प्रथम द्वार धराशाही

Posted on 04 March 2011 by admin

समूचा देश सियासी जमात के महाभ्रष्ट आचरण के व्यूह में फंसा आर्तनाद कर रहा है,ऐसे में पांच पाण्डव `इण्डिया अगेंस्ट करप्शन´ लक्ष्य बेध के लिए जंग-ए-ईमान में डटे हैं। यह जंग 21वीं सदी का महाभारत ही है। इसमें धर्मराज रूप जीवन्त गांधी की छवि रखने वाले अन्ना हजारे हैं जो स्वयमेव एक वैशिष्ट रखते हैं। अपरिमित शक्ति रखने वाले भीमसेन के रूप में पूर्व निर्वाचन आयुक्त जे.एम. लिंगदोह और लक्ष्यवेध में निपुण तीरन्दाज सव्यसाची अर्जुन के रूप में आरटीआई कार्मिक अरविन्द केरजीवाल हैं, विधि विशेषज्ञ शंाति भूषण व प्रशान्त भूषण `नकुल-सहदेव´ पूर्व आईपीएस किरणबेदी सहित देशभर के सदाचारी सेवानिवृत्त अधिकारी व मौजूदा अफसरों का संगठन सत्यमेव जयते आदि अन्यान्य जन इस पाण्डव `धर्मसेना´ के महारथी है। इस महासमर में `ईश्वरीय सत्ता´ अपना कार्य योगेश्वर कृष्ण के निर्गुणात्मक रूप में जो होना चाहिए वह सम्पादित कर रही है। जहां जिसे निमित्त मान रही है, वहां वही निमित्त बन रहा है। धर्म रूप अन्ना हजारे ने जनलोकपाल विधेयक के लिए नवसंवत्सर से आमरण अनशन करने का ऐलान किया है, ईश्वरीय सत्ता की प्रेरणा से यह कदम उठाया जा रहा है, इसीलिए जेएम लिंगदोह के नैमित्तिक प्रयास से भ्रष्ट व्यूह का प्रथम द्वार धराशाही हो गया है। यह `द्वार´ है सर्वोच्च न्यायालय का सीवीसी पद से पीजे थॉमस को बेदखल करना।

दक्षिणी राज्य केरल से ताल्लुक रखने वाले थॉमस एक घोटाले के आरोपी रहे और विवादों में भी रहे, उन्हें केन्द्र द्वारा सितम्बर 2010 में केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त बनाया गया था। भला `भ्रष्ट´ अधिकारी भ्रष्टाचार को कैसे रोक सकता हैर्षोर्षो थॉमस ने अपने शपथ पत्र में राजनीति के अपराधीकरण तथा सियासत की कदाचारी संस्कृति जे.एम. लिंगदोह की याचिका पर थॉमस की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया। सीवीसी पद पर थॉमस की नियुक्ति को भला कौन सही मान सकता थार्षोर्षो यह प्रकरण सभी की नज़रों के सामने हैं।

थॉमस की नियुक्ति रद्द होने से `जन लोकपाल बिल´ को लेकर 5 अपै्रल से दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर अन्ना हजारे के अनशन को बल मिला है, चैत्रीय नवरात्रि में `पाण्डवों´ द्वारा इन्द्रप्रस्थ (दिल्ली) के नाक्षत्रिक गणना केन्द्र (जन्तर मन्तर) से विज्ञान की कसौटी पर खरी उतरने वाली `महाशक्ति´ अर्जित करने का सिद्धदात्री अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। जिस अनुष्ठान के निश्चय मात्र से `भ्रष्ट व्यूह´ का अहम द्वार टूट गया। यहां कौरवी सेना के रूप में सिर्फ कांग्रेस को ही हम नहीं मान सकते, बल्कि उस अपरिमित शक्ति सम्पन्न अधर्मी अनन्त अक्षौहिणी सेना में सभी ऐसे लोग हैं जो रिश्वत लेना-देना विवशता मानकर भ्रष्टाचार को पुिष्पत और पल्लवित करने वाले `भीष्म, द्रोण आदि विवश महारथी तथा आंखों पर पट्टी बांधकर अधर्म की मौन स्वीकृत देते हुए भ्रष्टता को प्रोत्साहित करने वाले नौकरशाह व न्यायपालिका के जिम्मेदार न्यायाधिकारी धृतराष्ट्र और गांधारी बने बैठे हैं। राष्ट्र को अराजकता की भींच में धकेलने वाला दुर्योधन कांग्रेस है तो दु:शासन रूपी भाजपा है साथ ही सभी सियासी पार्टियां, कर्ण-जयद्रथ तथा पुत्रमोहान्ध घृतराष्ट्र के 101 पुत्रों के रूप में शुमार रखती हैं। इस महाभारत में `सत्यमेवजयते´ वेदवाक्य सार्थकता सिद्ध करेगा। पाण्डवों के वनवास और अज्ञातवास की अवधि पूर्ण हो चुकी है। और `शक्ति-सिद्ध´ अनुष्ठान के बाद जंग-ए-ईमान रूपी महाभारत का शंखनाद हो जायेगा और पश्चिमी ओर से आ रही परिवर्तन की बयार `भारत वर्ष´ में कौरवी साम्राज्य का उड़ाकर सद्धर्म को स्थापित करेगी, यही `ईश्वरीय माया´ का शाश्वत सत्य है।

देवेश शास्त्री (इटावा) 9259119183
———————————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अर्जुन सिंह गरीबों के हमदर्द थे - मो0 रईस अन्सारी

Posted on 04 March 2011 by admin

श्री अर्जुन सिंह  पूर्व राज्यपाल, पूर्व मुख्य मन्त्री के असमायिक निधन पर मोमिन कान्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो0 रईस अन्सारी ने ‘ाोक व्यक्त किया और कहा कि अर्जुन सिंह गरीबों व पिछड़ों के हमदर्द थे। अर्जुन सिंह ने ही अपने कार्य काल में सामाजिक न्याय किया, देश में साम्प्रदायिक सद्भाव का वातावरण बनाया, उनके निधन से एक बहुत बड़ी कमी पैदा होगई है जो निकट भविशय में अपूर्ण है।

हाजी मो0 रईस अन्सारी ने दिवंगत आत्मा की ‘ाान्ति के लिए दुआ की और ईश्वर से कामना की, कि ‘ाोकाकुल परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की ‘ाक्ति प्रदान करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Mombatti Synopsis

Posted on 04 March 2011 by admin

_mg_6100This is the story of Pintu, a 10-year-old boy from a small village in the interiors of India. Pintu’s father is a policeman; he is the hero for Pintu. As luck would have it, he dies in a confrontation with Naxalites, Pintu’s family is hit with grief. After a month things look to settle down but it could never get back to normal without Pintu’s father.

One day Pintu learns in the school that a person who lays down his life for the country is called a Shaheed. His teacher tells him about Param Veer Chakra winner Abdul Hameed. This makes Pintu realize that even his father was a Shaheed, he also learns that the people gather in the respect of Shaheeds with candles and flowers, he comes to know that a Shaheed is facilitated with medals and his family is recognized by the nation its leaders.

front-cover-brosherHe becomes very disappointed when the guest at his school throws him out of the picture for being bald and dirty, he also   silently witnesses the difficulties his mother faces in getting what was promised to her by the government.
His sadness turns into anger when he sees on television how the Shaheeds of 26/11 attacks in Mumbai are given respect and their families are honored while his family and father are being ignored by the society and the system.
What will Pintu do? Will he come to the terms with the ignorance of the society for his family’s sacrifice or will he fight back? It is the story of innocence, determination, courage and growing up of Pintu.

book-let-insideThis story tries to take you in the life of a family that has recently lost its provider. This story takes you to meet the family of an ignored soldier.  This story shows you the stark contrast between two soldiers who died for the same country, one who is given the respect and honor that he rightly deserves and the other who is unfortunately ignored just because he died in a remote corner of the country. This story is not about drawing comparisons but of showing the misfortune of a section of soldiers who also deserve honor and whose families need the support of the country morally and financially.

Cast & Crew:
Chetan Pandit, Shalini Vatsa, Avinash Nair, Tarun Bali, Krishna Singh Bisht, Ashu Chhabra, Rajesh Bhagotra, Chirag Dave, Abhishek Gupta, Manish Sahrma & Arvind Shandilya.

Written, Produced & Directed by- Puneet Prakash

D.O.P.- Mujahid Raza
Music- Atul Raninga
Editor- Zameer Khan
Costume Designer- Nandita Sahu
Production Designer- Ashok Lokre
Creative Producer- Rohit Bhardwaj
Executive Producer- Tarun Bali

———————–

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बलात्कार व अपहरण की वारदातों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया

Posted on 04 March 2011 by admin

img_0069भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बढ़ती हत्या, बलात्कार व अपहरण की वारदातों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने अलीगढ़ में पार्टी के वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह चौहान एवं उनके भाई की जघन्य हत्या पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा शासनकाल में पेशेवर अपराधियों के हौंसले बुलन्द हैं। पूरा प्रदेश जरायम की जद में आ गया है।

प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने अलीगढ़ में पार्टी नेता व उनके भाई की जघन्य हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। हत्या व अपहरण जैसे गम्भीर मामलों ने प्रदेश में उद्योग का रूप से ले लिया है। आमजन सुरक्षित नहीं रह गया है। श्री शाही ने कहा कि जनता के जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस महकमे के आला अफसर सत्तारूढ़ दल के नेताओं की चाटुकारिता से फुरसत नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अलीगढ़ में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की तो भाजपा कार्यकर्ता आन्दोलन करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही कल अलीगढ़ जायेंंगे। श्री शाही अलीगढ़ में मृतक भाजपा कार्यकर्ता के घर जायेंगे और पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी हांसिल कर कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यू0जी0सी0 से डॉ मधुरिमा लाल को तीसरी बार मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट हेतु अनुदान प्राप्त

Posted on 01 March 2011 by admin

drलखनऊ विश्वविद्यालय की आचार्या डॉ0 मधुरिमा लाल ने यूनिवर्सिटी ग्रन्ट्स कमीशन, दिल्ली द्वारा मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट हेतु अनुदान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को गौरवािन्वत किया है। यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति के प्रत्येक प्रस्ताव को यूजीसी द्वारा अनुदानित किया गया।

डॉ0 लाल को यह अनुदान “Antecedents of job satisfaction in organizational citizenship behavior - A case study of the Public sector and Private sector Banks”  के शोध कार्य के लिए दिया गया है। इसके पूर्व आप सन् 2000 एवं 2006 में भी यूजीसी के अनुदान प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट समयानुसार जमा कर चुकी हैं।

डॉ0 लाल का मानना है कि भारतीय कारपोरेट सेक्टर में आयी तेजी के कारण युवा वर्ग तेजी से जॉब चेंज कर रहा है। सबसे ज्यादा लोग बेहतर बॉस, जॉब की सन्तुष्टि, वर्क लाईफ बैलेंस और अपने जुनून को पूरा करने की चाहत में जॉब स्विच करते हैं, परन्तु थोड़े दिन बाद ही उन्हें लगने लगता है कि वे गलत जॉब में आ गये हैं। इस अत्यधिक प्रतियोगी दुनिया हैं बैकिंग या अन्य किसी भी संगठन की सफलता बेहतर मानव संसाधन पर ही निर्भर है। एक सन्तुष्ट, खुश और मेहनती कर्मचारी ही बैंक या किसी भी संगठन की बड़ी सम्पित्त होता है। बैंक कर्मचारियों की जॉब सन्तुष्टी केवल बैंक ही नहीं पूरी अर्थव्यवस्था की वृद्धि को प्रभावित करती है। इस शोध द्वारा निजी एवं सार्वजनिक बैकिंग संगठन कैसे अपने कर्मचारियों की जॉब सन्तुष्टि के साथ-साथ उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि करें और बैंक कर्मचारियों के नौकरी सन्तुष्टी स्तर जानने का प्रयास किया जायेगा।

डॉ0 लाल कहती है कि किसी भी जॉब में तरक्की के लिए जॉब सन्तुष्टी होना बेहद जरूरी है, इसलिए जॉब स्विच करने से पहले यह भली-भान्ति सोंच लें कि नई जॉब से कितना सन्तुष्ट रह पायेंगे। जॉब चेंज करते समय दिल के साथ-साथ दिमाग से भी काम लेना बेहतर होता है।

डॉ0 लाल का नाम “लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स“ 2008 में अनेकानेक खूबियों और सर्वाधिक डिलिट के लिए “देश की सर्वाधिक शिक्षित व्यक्ति“ के रूप में दर्ज है। आप के द्वारा प्रबन्धन पर दस पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं जो देश के प्रबन्ध संसाधनों में पढ़ी जाती हैं। विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के जर्नल में 135 शोध पत्र प्रकाशित एवं 53 सम्मेलनों में भाग लेकर विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय प्रबन्ध संस्थानों में अतिथि शिक्षक के रूप मेंं व्याख्यान दे चुकी हैं। अभी हाल ही में आपको विश्व अकादमिक भ्रमण के दौरान `एकेडमिक एक्सीलेन्स अवार्ड`, `बेस्ट पेपर प्रजेन्टेशन अवार्ड` एवं अपकी पुस्तकों को आईएसटीडी अवार्ड प्राप्त हुए हैं। आप श्रीमद् भगवत् गीता को अपना प्रिय ग्रन्थ मानती है जहां से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम गोष्ठी एवं कृषि प्रौद्योगिकियों की प्रदशZनी का आयोजन किया गया

Posted on 01 March 2011 by admin

img_0113राष्ट्रीय कृषि नवोन्मेषी परियोजना के अन्तर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईZ.सी.ए.आर.), नई दिल्ली द्वारा प्रशासित केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2011 को काकोरी स्थित दशहरी गांव में आम गोष्ठी एवं कृषि प्रौद्योगिकियों की प्रदशZनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव (बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं ग्रामीण विकास), उत्तर प्रदेश सरकार, ने प्रदशZनी का उद्घाटन किया एवं प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय आम उत्पादक संध के अध्यक्ष श्री इंसराम अली ने अपने भाषण में आम उत्पादकों एवं आम व्यवसाय से जुड़े अन्य उद्यमियों द्वारा अनुभव की जा रही समस्याओं की चर्चा की। इस अवसर पर  संस्थान के निदेशक डॉ. एच. रविशंकर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान द्वारा विकसित की गई आम उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों एवं आम आधारित समेकित उत्पादन पद्धति पर जोर दिया। डॉ. रविशंकर ने यह भी बताया कि संस्थान ने विभिन्न किसानों, बागवानों एवं मीडिया से जुड़े लोगों को संस्थान द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकों/अन्य फसल सम्बन्धी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु वेबसाइट www.cishlko.org  से जुड़ी मीडिया रिसोसेZज फाइल बनायी है। साथ ही प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार के दिन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच दूरभाष सं. 0522-2841082 पर संस्थान के वैज्ञानिकों से बात कर किसान/बागवान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय कृषि नवोन्मेषी परियोजना की चर्चा करते हुए डॉ. एस. के. शुक्ल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य किसानों तक नई तकनीकों की जानकारियां पहुंचाने के अलावा उनकी प्रतिक्रिया जानने एवं किसानों का डाटाबेस बनाना है जिससे आने वाले समय में उनको उचित समय पर उचित जानकारी उपलब्ध करायी जा सके। मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान वैज्ञानिक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें किसानों/बागवानों/आम निर्यातकों एवं आम से जुड़े अन्य व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा तथा उनका वैज्ञानिकों द्वारा उनका समाधान किया गया। परिचर्चा के अन्तर्गत आम उत्पादन, नाशीकीट तथा रोग प्रबंधन तथा तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन के साथ-साथ वित्तीय संस्थाओं तथा व्यापार सहित आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। प्रदशZनी में कृषि से सम्बंधित 17 सरकारी तथा निजी संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाये।
इस अवसर पर वििशष्ट अतिथि डॉ. एस. ए. एच. आबिदी, पूर्व सदस्य कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, नई दिल्ली, डॉ. ए. एन. मुखोपाध्याय, पूर्व कुलपति, असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहट, डॉ. मथुरा राय, पूर्व निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी, श्री डी. के. शर्मा, उपाध्यक्ष, भारतीय आम उत्पादक संघ, काकोरी के प्रगतिशील किसान श्री कामिल खां, तथा श्री एम. के. रावत, दशहरी ग्राम पंचायत प्रधान भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में काकोरी, मलिहाबाद एवं माल ब्लॉक के लगभग 500 किसान/बागवान/अन्य उद्यमी सम्मिलित हुुए। ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पत्राकारों ने दादा मियॉ की दरगाह पर पेश की अक़ीदत की चादर

Posted on 01 March 2011 by admin

mazarपिछले साल की तरह इस साल भी हज़रत ख़्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह र0अ0 (दादा मियॉद्ध का 103वां उर्स मुबारक के मौके पर उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्राकार एसोसिएशन की ओर से दरगाह शरीपफ पर पत्राकारों ने बड़े ऐहतराम और खुलूस के साथ अक़ीदत की चादर पेश की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, चेयरमैन अजीज़ सिद्दीक़ी, महामन्त्री अजय वर्मा, सचिव जुबैर अहमद, संरक्षक पंचम लाल वर्मा, उपाध्यक्ष एम0एम0 मोहसिन के नेतृत्व में मज़ारे पाक पर चादर पेश की गई इस मौके पर सज्जादा नशीन हज़रत मोहम्मद सबाहत हसन शाह और व्यवस्थापक, पफ़रहत मियां की उपस्थिति में पत्राकारों के लिए  दुआ की गई।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, प्रवक्ता संजय गुप्ता, जिला महामन्त्राी शाश्वत तिवारी, कमल मिश्रा, मोहम्मद इरफान आशीष बाजपेयी, बृजेश, जे0पी0 वर्मा, जुहैर तुराबी, वामिक खान,  धीरज कौशल, एस.एम. पारी सहित विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनल के पत्राकार बन्ध्ुा उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार द्वारा किये जाने अत्याचार के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज विशाल किसान पंचायत का आयोजन

Posted on 01 March 2011 by admin

उ0प्र0 की मायावती सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ एवं कृषि योग्य जमीनों को औने-पौने दामों में जबरिया अधिग्रहीत किये जाने के विरोध में विगत 22फरवरी को किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये गये धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से गोली चलायी गई जिसमें 6किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये एवं 2किसान अभी भी जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। किसानों पर वर्तमान बसपा सरकार द्वारा किये जाने अत्याचार के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज विशाल किसान पंचायत का आयोजन भक्ता परसौल, ग्रेटर नोएडा में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में किसान एकत्र हुए। किसान पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने की।

कंाग्रेस द्वारा आयोजित इस किसान पंचायत में केन्द्र सरकार से पुरजोर मांग की गई कि 1894 भूमि अधिग्रहण अधिनियम संशोधन विधेयक शीघ्र पारित करे ताकि उ0प्र0 सरीखी सरकारें जो किसानों का शोषण कर रही हैं, बिल्डरों और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से किसानों की उपजाऊ और बेशकीमती जमीनें औने-पौने दामों में न बिक सके। इस मौके पर किसानों ने रोष व्यक्त किया कि जायज मांग करने पर किसानों, महिलाओं और बच्चों पर मायावती सरकार गोलियां चलाने से भी नहीं हिचकती है। इस मौके पर किसानों ने संकल्प लिया कि वह हरियाणा की तरह यदि उन्हें अपनी जमीनों का मुआवजा एवं वाजिब दाम नहीं मिला तो वह डटकर संघर्ष करते रहेंगे।

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। किसानों की ऋण माफी से लेकर प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह, श्रीमती सोनिया गांधी ने 33प्रतिशत अधिक धन किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों की तरक्की के लिए दिया है। केरोसीन, खाद आदि जो गरीब के लिए दी जाती है वह बाजार में बिक जाती है, इसलिए वर्तमान बजट में केन्द्र सरकार इन चीजों के लिए कैश सिब्सडी देने का प्रावधान किया है जिससे बिचौलियों द्वारा गरीबों को ठगा न जा सके। डॉ0 जोशी ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा की तर्ज पर उ0प्र0 के किसानों को मुआवजा एवं बाजार मूल्य के हिसाब से जमीन की कीमत दी जाय। उन्होने आरोप लगाया कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती, उनके भाई, बसपा के विधायक, मन्त्री, सांसद द्वारा प्रदेश को लूटा जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे के लिए गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं मथुरा के लगभग 12सौ गावों के किसानों की 21000 हेक्टेयर कृषि योग्य बेशकीमती जमीनों को जबरिया हथियाया जा चुका है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। कंाग्रेस द्वारा किसानों के हितों के लिए पंचायत बुलाई है।

इस मौके पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी ने सदैव किसानों के लिए संघर्ष किया है। किसानों ने आजादी से लेकर अभी तक गरीबों और जरूरतमन्दों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होने किसानों से आवाहन किया कि वह संघर्ष करें, कंाग्रेस पार्टी उनके साथ है।

किसान पंचायत का आयोजन ठाकुर धीरेन्द्र सिंह, चेयरमैन-रघुपुरा एवं संचालन प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री श्री बंशी पहाड़िया ने किया।

पंचायत में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व राजस्व मन्त्री श्री रवि गौतम, श्री देवी दयाल, श्री उम्मेद निषाद, श्री वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, डॉ0 महेन्द्र सिंह नागर, श्री वीरेन्द्र डाडा, श्री राजीव वैशाखी, श्री सुभाष गांधी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in