उ0प्र0 की मायावती सरकार द्वारा किसानों की उपजाऊ एवं कृषि योग्य जमीनों को औने-पौने दामों में जबरिया अधिग्रहीत किये जाने के विरोध में विगत 22फरवरी को किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये गये धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से गोली चलायी गई जिसमें 6किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये एवं 2किसान अभी भी जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। किसानों पर वर्तमान बसपा सरकार द्वारा किये जाने अत्याचार के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज विशाल किसान पंचायत का आयोजन भक्ता परसौल, ग्रेटर नोएडा में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में किसान एकत्र हुए। किसान पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने की।
कंाग्रेस द्वारा आयोजित इस किसान पंचायत में केन्द्र सरकार से पुरजोर मांग की गई कि 1894 भूमि अधिग्रहण अधिनियम संशोधन विधेयक शीघ्र पारित करे ताकि उ0प्र0 सरीखी सरकारें जो किसानों का शोषण कर रही हैं, बिल्डरों और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से किसानों की उपजाऊ और बेशकीमती जमीनें औने-पौने दामों में न बिक सके। इस मौके पर किसानों ने रोष व्यक्त किया कि जायज मांग करने पर किसानों, महिलाओं और बच्चों पर मायावती सरकार गोलियां चलाने से भी नहीं हिचकती है। इस मौके पर किसानों ने संकल्प लिया कि वह हरियाणा की तरह यदि उन्हें अपनी जमीनों का मुआवजा एवं वाजिब दाम नहीं मिला तो वह डटकर संघर्ष करते रहेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। किसानों की ऋण माफी से लेकर प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह, श्रीमती सोनिया गांधी ने 33प्रतिशत अधिक धन किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों की तरक्की के लिए दिया है। केरोसीन, खाद आदि जो गरीब के लिए दी जाती है वह बाजार में बिक जाती है, इसलिए वर्तमान बजट में केन्द्र सरकार इन चीजों के लिए कैश सिब्सडी देने का प्रावधान किया है जिससे बिचौलियों द्वारा गरीबों को ठगा न जा सके। डॉ0 जोशी ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा की तर्ज पर उ0प्र0 के किसानों को मुआवजा एवं बाजार मूल्य के हिसाब से जमीन की कीमत दी जाय। उन्होने आरोप लगाया कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती, उनके भाई, बसपा के विधायक, मन्त्री, सांसद द्वारा प्रदेश को लूटा जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे के लिए गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं मथुरा के लगभग 12सौ गावों के किसानों की 21000 हेक्टेयर कृषि योग्य बेशकीमती जमीनों को जबरिया हथियाया जा चुका है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। कंाग्रेस द्वारा किसानों के हितों के लिए पंचायत बुलाई है।
इस मौके पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी ने सदैव किसानों के लिए संघर्ष किया है। किसानों ने आजादी से लेकर अभी तक गरीबों और जरूरतमन्दों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होने किसानों से आवाहन किया कि वह संघर्ष करें, कंाग्रेस पार्टी उनके साथ है।
किसान पंचायत का आयोजन ठाकुर धीरेन्द्र सिंह, चेयरमैन-रघुपुरा एवं संचालन प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री श्री बंशी पहाड़िया ने किया।
पंचायत में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व राजस्व मन्त्री श्री रवि गौतम, श्री देवी दयाल, श्री उम्मेद निषाद, श्री वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, डॉ0 महेन्द्र सिंह नागर, श्री वीरेन्द्र डाडा, श्री राजीव वैशाखी, श्री सुभाष गांधी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com