Categorized | लखनऊ.

आम गोष्ठी एवं कृषि प्रौद्योगिकियों की प्रदशZनी का आयोजन किया गया

Posted on 01 March 2011 by admin

img_0113राष्ट्रीय कृषि नवोन्मेषी परियोजना के अन्तर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईZ.सी.ए.आर.), नई दिल्ली द्वारा प्रशासित केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2011 को काकोरी स्थित दशहरी गांव में आम गोष्ठी एवं कृषि प्रौद्योगिकियों की प्रदशZनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव (बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं ग्रामीण विकास), उत्तर प्रदेश सरकार, ने प्रदशZनी का उद्घाटन किया एवं प्रदेश में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय आम उत्पादक संध के अध्यक्ष श्री इंसराम अली ने अपने भाषण में आम उत्पादकों एवं आम व्यवसाय से जुड़े अन्य उद्यमियों द्वारा अनुभव की जा रही समस्याओं की चर्चा की। इस अवसर पर  संस्थान के निदेशक डॉ. एच. रविशंकर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान द्वारा विकसित की गई आम उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों एवं आम आधारित समेकित उत्पादन पद्धति पर जोर दिया। डॉ. रविशंकर ने यह भी बताया कि संस्थान ने विभिन्न किसानों, बागवानों एवं मीडिया से जुड़े लोगों को संस्थान द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकों/अन्य फसल सम्बन्धी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु वेबसाइट www.cishlko.org  से जुड़ी मीडिया रिसोसेZज फाइल बनायी है। साथ ही प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार के दिन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच दूरभाष सं. 0522-2841082 पर संस्थान के वैज्ञानिकों से बात कर किसान/बागवान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय कृषि नवोन्मेषी परियोजना की चर्चा करते हुए डॉ. एस. के. शुक्ल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य किसानों तक नई तकनीकों की जानकारियां पहुंचाने के अलावा उनकी प्रतिक्रिया जानने एवं किसानों का डाटाबेस बनाना है जिससे आने वाले समय में उनको उचित समय पर उचित जानकारी उपलब्ध करायी जा सके। मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान वैज्ञानिक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें किसानों/बागवानों/आम निर्यातकों एवं आम से जुड़े अन्य व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा तथा उनका वैज्ञानिकों द्वारा उनका समाधान किया गया। परिचर्चा के अन्तर्गत आम उत्पादन, नाशीकीट तथा रोग प्रबंधन तथा तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन के साथ-साथ वित्तीय संस्थाओं तथा व्यापार सहित आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। प्रदशZनी में कृषि से सम्बंधित 17 सरकारी तथा निजी संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाये।
इस अवसर पर वििशष्ट अतिथि डॉ. एस. ए. एच. आबिदी, पूर्व सदस्य कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, नई दिल्ली, डॉ. ए. एन. मुखोपाध्याय, पूर्व कुलपति, असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहट, डॉ. मथुरा राय, पूर्व निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी, श्री डी. के. शर्मा, उपाध्यक्ष, भारतीय आम उत्पादक संघ, काकोरी के प्रगतिशील किसान श्री कामिल खां, तथा श्री एम. के. रावत, दशहरी ग्राम पंचायत प्रधान भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में काकोरी, मलिहाबाद एवं माल ब्लॉक के लगभग 500 किसान/बागवान/अन्य उद्यमी सम्मिलित हुुए। ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in