Archive | February 2nd, 2011

प्रधानमन्त्री द्वारा सम्मानित होकर लखनऊ लौटे पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ का भव्य स्वागत

Posted on 02 February 2011 by admin

प्रख्यात साहित्यकार कवि व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह से सम्मानित होकर आज शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ लौटे। पं. हरि ओम शर्मा का चारबाग रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गांधी के नेतृत्व में विद्वतजनों, शिक्षाविदों शिक्षकों, लेखकों साहित्यकारों व प्रबुद्ध नागरिकों ने पं. हरि ओम शर्मा को फूल मालायें पहनाकर व रोली चन्दन टीका लगाकर बैण्ड बाजे के साथ पं. शर्मा का स्वागत किया व उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर पं0 शर्मा के सहयोगी, इष्टमित्र व अनेक पत्रकार बन्धु भी उपस्थित थे।

charbagh1ज्ञातव्य हो कि 31 जनवरी को प्रधानमन्त्री डा मनमोहन सिंह ने पं. शर्मा द्वारा लिखित प्रेरणादायी व चर्चित पुस्तक `अवेक…अराइज़…एसेन्ड…´ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पं0 शर्मा ने प्रधानमन्त्री से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने मेरी दूसरी पुस्तक का लोकार्पण किया है। इससे पहले 10 सितम्बर 2008 को मेरी पुस्तक `जागो…उठो…चलो…´ का लोकार्पण भी प्रधानमन्त्री जी ने अपने आवास पर किया था। जिस परन्तु जिस गर्मजोशी व अपनत्व से प्रधानमन्त्री जी मुझसे मिले, उसका वर्णन अवर्णनीय है। उन्होंने कहा कि डा. मनमोहन सिंह न केवल एक विख्यात अर्थशास्त्री व विद्वान हैं अपितु एक बहुत ही सरल, सहज व सौम्य व्यक्तित्व व उच्च विचारों के मालिक हैं। वे बड़ी आत्मीयता से मुझसे व मेरी पत्नी श्रीमती माया देवी से मिले और अपने हाथों से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुस्तक `अवेक, एराइज, असेन्ड´ को सारे देश के लिए लोकार्पित करते हुए डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि यह पुस्तक भावी पीढ़ी को नई दिशा देने में अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगी। पं. शर्मा ने आगे कहा कि इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा मुझे अपने पूज्य माता-पिता स्व. श्री मिहीलाल व श्रीमती रेशम देवी से मिली और यह उन्हीं के आशीर्वाद का सुफल है कि पुस्तक `अवेक, एराइज, असेन्ड´ को आज उम्मीद से अधिक सफलता मिली है। पं. शर्मा ने कहा कि पूज्य माता-पिता के अतिरिक्त सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद डा. श्री जगदीश गांधी जी ही मेरे गुरू व मार्गदर्शक है साथ ही अपनी प्रेरणास्रोत (श्रीमती) भारती गांधी जी को भी मैं नमन करता हूं।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ को हादिZक बधाईयां दी और कहा कि श्री शर्मा अपने लेखों के माध्यम से सदैव ही सी0एम0एस0 छात्रों के आत्मबल को प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोगों को यह पुस्तक पढ़नी चाहिए क्योंकि इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है। इस पुस्तक के पाठन का लाभ दीघZकालिक एवं शाश्वत है। डा. गांधी ने कहा कि आज हमारे देश को ऐसे ही प्रेरणादायी लेखकों की जरूरत है। आजकल बाजार में गन्दा व अश्लील साहित्य भरा पड़ा है और साफ सुथरे रोचक साहित्यिक लेखों का अभाव है। ऐसे में पं. शर्मा ने प्रेम व भाईचारे को प्राथमिकता दी है।

श्री शर्मा जी ने बताया कि मेरी एक और पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ जल्द ही पाठकों के बीच आने वाली है। यह पुस्तक तीन पीढ़ियों के सामन्जस्य, सहिष्णुता, सहृदयता, आपसी सहयोग व एक-दूसरे के सम्मान पर लिम्बत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ भी समाज को जोड़ने वाली पुस्तक साबित होगी और आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सही परवरिश के लिए मददगार सिद्ध होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज़ टेनिस का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सी0एम0एस0 छात्र को

Posted on 02 February 2011 by admin

cms-photoसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर कैम्पस के कक्षा-9 के छात्र आदित्य पुष्कर सिंह, ने आल अण्डिया टैलेन्ट सीरीज टेनिस चैिम्पयनशिप (12 से 16 वर्ष) का प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता है। यह प्रतियोगिता एस0डी0एस0 टेनिस एकेडमी, गोमती नगर में आयेाजित हुई। यह जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतििष्ठत स्कूलों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी0एम0एस0 के इस प्रतिभाशाली छात्र पुष्कर ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीतकर अपनी सर्वोच्चता सिद्ध की है। आयोजकों द्वारा पुष्कर को सर्टिफिकेट व कप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि सी0एम0एस0 में छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ ही उनके शारीरिक विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। इस हेतु विद्यालय की प्रत्येक शाखा में खेल प्रशिक्षक पूरे वर्ष भर बच्चों की ताइक्वाण्डो, तैराकी, बास्केटबाल, टेनिस, फुटबाल, क्रिकेट, कराटे, जूडो, खो-खो, जिम्नास्टिक, कुश्ती, दौड़ आदि खेलों की उत्कृष्ट प्रतिभा को निखारने में संलग्न हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त प्रादेशिक सहयोजक समय-समय पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल की खेलकूद गतिविधियों को विकसित करने के उद्देश्य से अपना अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अब हमारे देश को कोई गरीब देश नही कह सकता

Posted on 02 February 2011 by admin

अब भारत गरीब देश नहीं है। यह एक सच्चाई है, यह खुशनुमा खबर धन के आकड़ों की हकीकत बयां करती हुई यूरोप से आई है। स्वीस बैंकों के डायरेक्टर्स ने अपने बैंकों में जमा भारत के काले धन के बारे में जानकारी सार्वजनिक कर दी है। भारत का 280 लाख करोड़ से अधिक धन उनके बैकों में जमा है। इसी प्रकार अन्य यूरोपीय बैंकों में भी धन जमा होने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि इस सच्चाई को अब तक स्वीस सरकार क्यों छुपा रही थी तथा अब उसके सामने ऐसी कोैन सी मजबूरी आ गई जो अपने यहां जमा अन्य देशों के धन के बारे में जानकारी देनी पड़ी है। क्या भारत सरकार ने उस पर दबाव डाला है र्षोर्षो भारत सरकार तो यही कहती मिलेगी कि उसके ठोस प्रयासों के कारण ही यह सम्भव हो सका है, कहे भी क्यों ना यहां के नेताओं का काम लोकतन्त्र के नाम पर जनता को गुमराह कर सरकार बनाना बनने पर जनसेवा को भूलकर सत्ता सुख प्राप्त करना, ऐसोआराम फरमाना है, जमीनी हकीकत से मुंह फेरना, आकाओं की हॉं में हॉं मिलाना, पद लोलुपता की महत्वाकांक्षा के इतने रिकार्ड बनाना कि देश के गौरव सचिन तेन्दुलकर के  रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ने जैसा है। ऐसे नेताओं, नौकरशाहों से यह उम्मीद करना कि वे देश बनाने का काम करेंगे तो यह बात पत्थर मारकर चॉन्द तोड़ने जैसी होगी। अब यूपीए सरकार को क्या खिताब दिया जाय जब हमारे देश के गायब हुये धन की जानकारी अन्य देश के द्वारा दी गई हो। इस पर सरकार के आव-भाव देखने से लगता है कि वह देश के अमीर होने की बात को मानना तो दूर इस सच्चाई को दोहराने का भी साहस नहीं दिखा रही है। सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अन्तर है। सरकार का इरादा नेक नहीं है। आजादी के 63 सालों में सत्ता सुख की पिच पर फिफ्टी तो कांग्रेस पार्टी ने ही बनाई है। अत: देश के धन को लूटकर विदेशों में जमा करने का पाप तो अधिकत्तर इन्हीं के राज में हुआ है। देश में गरीबी है तो वह इनकी लचर नीतियों के कारण है जो धन गरीब की गरीबी दूर करने में खर्च होना था, वह षडयन्त्रकारियों ने विदेशों में पहुंचा दिया। इस कारण लोग गरीब हैं तो इसकी गुनाहगार वे सरकारें तथा षडयन्त्रकारी हैं जिन्होंने यह कुकृत्य किया है। देश अब गरीब नहीं है। यह बात सुनकर भारतवासी जहां झूम उठे वहीं सरकार की हालत देखकर लगता है कि इस सच्चाई ने उसकी रीढ़ पर वार कर दिया है। यह सच्चाई और पुख्ता तब हुई जब मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार के जवाब से नाराज होकर कड़ी फटकार लगाते हुये उसे याद दिलाया की कि यह धन की कर चोरी मात्र नहीं है, राष्ट्रीय सम्पदा की लूट है। राष्ट्र को शर्मशार करने जैसी घटना है। यहां गौरतलब यह है कि जमा काले धन का खुलासा कैसे हुआ र्षोर्षो बताते चलें दुनिया में आई आर्थिक मन्दी ने अमरीका को जबरदस्त झटका दिया उससे उभरने के प्रयास में अमरीका उस जंगल के राजा भूखे शेर की तरह छटपटाया जिसे भोजन समाप्त होने की जानकारी हुई हो, भोजन न मिल पाने के कारण जैसे जंगल का राजा छपटपटाता है और भोजन की पूर्ति के लिये चारों ओर आंखें तरेरता है, वही स्थिति इस मन्दी में अमरीका की हुई, उसे जब अपने यहां के बैंकों आदि के दिवालिया होने की खबर मिलने लगी तो उसने अन्य देशों में जमा धन को खंगालना शुरू किया। उसने स्वीटजरलैण्ड की ओर निगाहैं तरेरी तो स्विस सरकार और वहां के बैंकों की सारी गोपनीयता धरी की धरी रह गई और उसने अन्य देशों के जमा काले धन का हिसाब देना शुरू कर दिया। शेर की गुर्राहट से नीतियां ही नहीं, नीयत भी बदल गई। वहां के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने जमा धन के बारे में सार्वजनिक जानकारी दी। इन परिस्थितियों में भारत सरकार के लिये भजन की ये लाइने वर्तमान हालातों पर चरितार्थ हो रही हैं- ´´बिना ही पतवार के नाव चल रही है,बिना कुछ किये ही मेरा सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,´´    देश की सम्पत्ति को लूटकर विदेशों में जमा करने का घृणित पाप करने वालों ने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि विकसित देश विकासशील देशों का जमा धन बता देंगे। अन्यथा वे बेईमान वहां जमा ही क्यों करते र्षोर्षो आज नहीं तो कल सरकार कोशिश करे न करे खातेदारों और उनके धन का पता स्वीस सरकार ही बता देगी। चिन्ता इस बात की है कि वर्तमान यूपीए सरकार अपनी हीलाहवाली से षडयन्त्रकारियों को धन अनयन्त्र ठिकाने लगाने का पर्याप्त अवसर दे रही है। धन के निकालने की सम्बंधित जानकारी प्रमुख समाचार पत्रों में छपी भी है। पुणे की घुड़दौड़ के शोैकीन व्यापारी हसन अली के स्वीस बैंकों में जमा 35 हजार करोड़ रू0 से अधिक की राशि बैंक से गायब ह,ै वित्त मन्त्री प्रणव मुखर्जी ने इस पर कहा कि हसन अली के 3 स्वीस खातों में कोई रकम नहीं है, वहीं उसके चौथे खाते में 60 हजार डालर जमा होने का पता तो चला लेकिन बाद में उसे भी निकाल लिया गया। मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच अभी चल रही है मालूम हो कि 2007 में पुणे और मुम्बई में आयकर विभाग के छापों में हसन अली के 35 हजार करोड़ रू0 स्वीस बैंकों में जमा होने के पुख्ता सबूत मिले थे। सरकार देखती रही धन फुर्र हो गया। इसी प्रकार के अनेक उदाहरण और भी हो सकते हैं। देश की जनता जागरूक है यदि काला धन देश में वापस नहीं आया अथवा गायब हुआ तो उसके लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये जनता उससे हिसाब किताब लेगी। याद दिला दें देश में धन के वापस आने से यूपीए सरकार का वोट बैंक बिल्कुल प्रभावित नहीं होगा, उसके वोटरों में अच्छा सन्देश जायेगा। सरकार के आकाओं में गलत सन्देश नहीं जायेगा इसकी सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। जिस देश में चन्द रूपयों के लिए रेलवे व बस स्टेशन पर जेब काटते हुये जेब कतरों के पकड़े जाने पर जनता विकट पिटाई कर देती है। हवालात अलग से जाना पड़ता है, पुलिस द्वारा बाद में तलाशी लेने पर कभी-कभी चन्द रू0 निकलते हैं तो कभी खाली कागज ही निकलते है। यह हाल तो मामूली जेेब कतरे का जनता कर डालती है जिन्होंने देश की ही पाकेट काट ली हो उनका अल्लाह मालिक है। बाबा कबीर ने धन के बारे में कहा है ´´गोधन गजधन बाजधन और रतन धन खान, जब आवे सन्तोष धन सब धन धूरि समान´´ परमपूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी श्रीरामचरितमानस में भगवान भोलेनाथ के मुख से कहलाया कि ´´ सो धन धन्य प्रथम गति जाही। यहां धन की तीन गति बताई- ´´जो धन दान में दिया जाता है उसको उत्तम गति यानि प्रथम कहा तथा जो धन भोग में खर्च होता है उसको मध्यम गति कहा–जो न दान में न भोग में काम आता है उसको नाश गति कहा है। राम विमुख सम्पत्ति प्रभुताई, जाई रही पाई बिनु पाई, सजल मूल जिन सरितन नाही, बारिश गये ते पुन: सुखाई अर्थात परमात्मा राम से विमुख सम्पत्ति और प्रभुता होते हुये भी न होने जैसी है। जिन नदियों के मूल में जल स्रोत नहीं होते वह बारिस के जाने पर सूख जाती है। उसी प्रकार परिस्थितियों बदल जाने पर काला धन भयंकर अभिशाप बन जाता है। शास़्त्रों और महापुरूषों की बताई गई बात आज भी शाश्वत है। व्यक्ति हो या व्यवस्था, सत्ता हो या साहुकार जेैसे को तैसा वाली कहावत सनातन है। उन नेताओं ,नौकरशाहों तथा कारोबारियों के लिये जिन्होंने सार्वजनिक धन की लूट की है उसके राजफास की बुरी खबर है परन्तु 98 प्रतिशत के लिये तो रामबाण का काम करने वाली संजीवनी जड़ी है।

´´लाख बनाओ बहाने यहां वहां चलता कोई बहाना नहीं है, जो भी भला बुरा है श्रीराम जानते हैं-
बन्दे के दिल में क्या है प्रभु राम जानते हैं,
आता कहां से है कोई जाता कहां है कोई,
युग युग से इस गति को श्रीराम जानते है,
नेकी बदी को अपनी जितनी भी तू छुपा ले,
श्रीराम को सब पता है श्रीराम जानते हैं,
किस्मत के नाम को को सब जानते हैं,
लेकिन किस्मत में क्या लिखा है यह श्रीराम जानते हैं,
´´नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
सदा न रहा है न रहेगा जमाना किसी का´´

नरेन्द्र सिंह राणा (लेखक-    उ0प्र0 भाजपा के मीडिया प्रभारी हैं)
लखनऊ, मो0 9415013300

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘हिन्दू आतंकवाद’ का कोई प्रमाण न होने के बावजूद केंद्र सरकार मीडिया के माध्यम से जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रही है

Posted on 02 February 2011 by admin

आरएसएस ने आज कहा कि हिन्दू नेताओं को फंसाने के लिए जोस्क्रिप्टराहुल गांधी ने लिखी जांच एजेन्सियां अब उसी पर अमल कर फिल्म बना रही है इसीलिए संघ अब कथितहिन्दू आतंकवादको लेकर केन्द्र सरकार की कोशिशों को नाकाम करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने जा रहा है. अभियान के माध्यम से जनता को सच्चाई के बारे में बताया जाएगा. यह अभियान फरवरी से प्रारम्भ होकर २० फरवरी तक चलेगा

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता एंव सदस्य राममाधव ने आज यहां बताया कि देश मेंहिन्दू आतंकवादका कोई प्रमाण होने के बावजूद केवल राजनीतिक उदे्श्य से मीडिया के माध्यम से जनता में भ्रम फैलाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. जबकि देश में हिन्दू आतंकवाद नाम की कोई चीज ही नही है. राम माधव ने कहा कि केन्द्र में बैठे सत्ताधारी दल के लोग अपने नेता राहुल गांधी की लिखी स्क्रिप्ट के अनुसार काम कर रहे है. ऐसे लोग इस तरह के कार्य कर देश में संकट खडा करना चाहते है.

उन्होने कहा कि देश में इस तरह की राजनीति खतरनाक है. संघ इसके खिलाफ कानूनी लडाई भी लड रहा है राममाधव ने संघ के खिलाफ केंद्र की कांग्रेस सरकार की तरफ से साजिश किये जाने की बात कही और कहा कि जब संघ के बारे में उल्टा सीधा कहा गया तो उस समय सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंच पर मौजूद थें

राम माधव ने स्पष्ट किया कि आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि संघ में आतंकवाद का कोई स्थान नही है. संघ ऐसी हिंसात्मक गतिविधियों से सम्बन्ध रखने वालें को समर्थन नही करता है.

एक सवाल के जवाब में श्री माधव ने बताया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का संघ से कोई सम्बन्ध नही रहा. लेकिन उन्होने इस बात पर जरूर अपनी सहमति जताई कि स्वामी असीमानन्द संत बनने के पहले संघ में थें, लेकिन बाद में उनका संघ से कोई सम्बन्ध नही रहा.

राममाधव ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के आरोपी कर्नल पुरोहित और मालेगांव विस्फोट मामलें में दयानन्द पाण्डे, जो संघ नेताओं की हत्या करना चाहते थें, और यह बात महाराष्टृ सरकार की ओर से भी पहले कही गई थी. लेकिन बाद में उन दोनो को ही संघ के साथ जोड दिया गया, इस सारी साजिश की जांच होनी चाहिए.

मुम्बई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह से बातचीत को राममाधव ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कि ऐसी आधारहीन बातों को तवज्जो नही देना चाहिए.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री पी.एल.पुनिया एक संवैधानिक पद पर हैं जिसका सम्मान सुश्री मायावती को करना चाहिए

Posted on 02 February 2011 by admin

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद श्री पी0एल0पुनिया के विरूद्ध षडयन्त्रकारी ढंग से मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती एवं इनकी सरकार द्वारा 22 वर्ष पुराने मुद्दे को दुबारा जांच एवं कार्यवाही बदले की भावना से ग्रस्त होकर की जा रही है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि श्री पुनिया द्वारा उ0प्र0 में दलित उत्पीड़न के मुद्दों को मजबूती से उठाने से सुश्री मायावती सरकार के दलित प्रेम के नाटक का पर्दाफाश हो जायेगा, इसी से घबराकर सुश्री मायावती श्री पुनिया के विरूद्ध षडयन्त्र कर रही हैं।

गौरतलब है कि सुश्री मायावती के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला उच्चतम न्यायालय में लिम्बत है तथा ताज कारीडोर मामले का संज्ञान उच्च न्यायालय ने ले रखा है।

डॉ0 जोशी ने कहा कि यदि श्री पी0एल0 पुनिया दोषी थे तो अपने पिछले 3 कार्यकालों के दौरान सुश्री मायावती ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की और उन्हें क्लीनचिट क्यों दी गई थीर्षोर्षो उन्होने कहा कि सच्चाई तो यह है कि सुश्री मायावती, कंाग्रेस पार्टी एवं श्री पी.एल. पुनिया द्वारा उठाये जा रहे दलित मुद्दों से भयाक्रान्त हो गई हैं और शासन, सत्ता का दुरूपयोग करके दलित हितों के लिए उठायी जा रही आवाज को दबाना चाहती हैं।

डॉ0 जेाशी ने कहा कि श्री पी.एल.पुनिया एक संवैधानिक पद पर हैं जिसका सम्मान सुश्री मायावती को करना चाहिए। श्री पुनिया अपना बचाव करने में पूर्णतया सक्षम हैं। संवैधानिक पदों के दायित्व को श्री पुनिया भलीभान्ति समझते हैं यदि गड़े मुर्दे को उखाड़कर सुश्री मायावती उनको घरने का प्रयत्न करती हैं तो एक तरह से वह स्वयं अपनी सरकार की कब्र खोदने का कार्य कर रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दिल्ली में समानता दल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरी राम शाक्य पूर्व विधायक ने कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया

Posted on 02 February 2011 by admin

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज नई दिल्ली में समानता दल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरी राम शाक्य पूर्व विधायक ने कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया। इसके साथ ही महान दल, बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी को छोड़कर पिछड़े वर्ग के तमाम नेताओं ने प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, सांसद श्री जगदिम्बका पाल, सांसद श्री विनय पाण्डेय, सांसद श्री राजाराम पाल एवं पूर्व सांसद श्री ब्रजेन्द्र सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

joining-at-delhi-today-p1प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रति दलित एवं पिछड़े वर्ग का रूझान बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है जिसके चलते प्रदेश के छोटे-बड़े दलों के नेता कांग्रेस पार्टी में जुड़ रहे हैं, इससे आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर समानता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री हरी राम शाक्य के साथ समानता दल के र्फरूखाबाद के जिलाअध्यक्ष श्री अरविन्दर शाक्य, जिलाध्यक्ष हरदोई श्री इन्दर पाल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बरेली राम रक्षपाल मौर्य, जिलाध्यक्ष मैनपुरी रामबरन सिंह शाक्य एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव श्री ब्रजेश शाक्य, जिलाध्यक्ष कांशीरामनगर श्री हरपाल सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष एटा डा0 किशोरी लाल शाक्य, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ श्री राज कुमार सैनी, जिलाध्यक्ष मिर्जापुर श्री शिव कुमार कुशवाहा, श्री नीरज कुमार मिश्रा मण्डल प्रतिनिधि, होमगार्ड मन्त्री, बसपा, बरेली, श्री ब्रिजेश शाक्य सचिव विधानसभा बसपा, आंवला, बरेली, श्री राम गोपाल मौर्या बसपा, आंवला, श्री गौतम मौर्य बसपा आंवला, श्री रामरक्ष पाल मौर्य समाजवादी पार्टी आंवला, श्री दरिया सिंह प्रधान आंवला बरेली, सपा, श्री किशोरी लाल मौर्य जिलाध्यक्ष महानदल बदायूं, श्री कैलाश मौर्य जिलाध्यक्ष समानता दल सोनभद्र, श्री रामजी मौर्य प्रदेश उपाध्यक्ष समानता दल सोनभद्र, श्री बबलू मौर्य जिला महासचिव समानता दल सोनभद्र आदि सैंकड़ों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व न्यायाधीश सगीर अहमद के आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त किया है

Posted on 02 February 2011 by admin

पूर्व न्यायाधीश सगीर अहमद के आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

आज स्व0 सगीर अहमद को गोमतीनगर स्थित उजरियांव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक के मौके पर डॉ0 जोशी की ओर से प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन 01 फरवरी से 16 मार्च तक

Posted on 02 February 2011 by admin

सीतापुर में 02 लाख से अधिक स्मार्ट कार्डधारक लाभािन्वत करने का निर्णय

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत स्मार्ट कार्ड धारकों को योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से समय-समय पर जनपदों में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में सीतापुर जनपद में 01 फरवरी से 16 मार्च तक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजित किया गया है। इस कैम्प में 02 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड धारक लाभािन्वत किये जायेंगे।

यह जानकारी आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री संजीव कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि अब तक बान्दा, बिजनौर जनपदों में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। 01 व 02 फरवरी को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिधौली, महमूदाबाद, मिश्रिख, पिसावां, लहरपुर तथा 15 व 16 फरवरी को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव, रेउसा, बेहटा, बिसवां, 01 मार्च से 02 मार्च तक सामुदायिक/प्राथमिक स्वावस्थ्य केन्द्र रामपुरमथुरा, पहलामछरेहटा, खैराबाद, गोन्दलामऊ तथा 15 व 16 मार्च को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ऐलिया, परसैडी, कसमण्डा, सकरन, महौली में लगाया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत स्मार्ट कार्ड धारकों को अच्छी गुणवत्ता की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी इससे न सिर्फ योजना की छवि में सुधार आयेगा, बल्कि योजना की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक कार्ड धारकों को सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि सीतापुर के पश्चात् अन्य बड़े जनपदों-यथा रायबरेली, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बाराबंकी एवं लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बलरामपुर एवं फरूZखाबाद में 05 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

Posted on 02 February 2011 by admin

“एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ अभियान के तहत अब तक 3116 घरों में नमूनों की हुई जांच
आज 07 जनपदों में 64 घरों के खाद्य पदार्थों के  नमूनों का परीक्षण

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे है अभियान के तहत जनपद बलरामपुर एवं फरूZखाबाद में छापे डाले गये। “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 3116 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया। आज कुल 07 जनपदों में 64 घरों के खाद्य पदार्थो एवं दूध के नमूनों की जांच की गई।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत एफ.डी.ए. टीम ने जनपद बलरामपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र में कत्थे के नमूने में गैिम्बयर पाये जाने पर पवन कुमार चौरसिया एवं राजकुमार महेश्वरी तथा जनपद फरूZखाबाद के कोतवाली सदर क्षेत्र में गुटके में तम्बाकू एवं मिथ्या छाप गुटका पाये जाने पर नरेन्द्र कुमार गुप्ता, थोक बिक्रेता जय इंटरप्राइजेज कानपुर, निर्माता डे एण्ड कम्पनी टी.पी.नगर कानपुर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 07 जनपदों- लखनऊ,, छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, बान्दा, बाराबंकी एवं सन्त रविदास नगर के 64 घरों में दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों के नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी और सही पाये जाने पर मिलावटखोरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा राष्ट्रीय मेले में बलरामपुर में जिलाधिकारी व प्रधान सम्मानित होंगे

Posted on 02 February 2011 by admin

मेले का आयोजन दो फरवरी को विज्ञान भवन में

महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) के पांच वर्ष पूरे होने कि उपलक्ष्य में दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्तर के मेले का आयोजन दो फरवरी को होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के तीन प्रतिभागी पुरस्कृत किये जायेगें।

यह जानकारी सचिव, ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बलरामपुर के जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम समन्वयक, श्री सुरेन्द्र सिंह के साथ श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी हरदेश परतौर पूर्व प्रधान व श्रीमती ममता व्यास पत्नी प्रमोद व्यास, पूर्व को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेला में मेला स्टेट कोआडीZनेटर, ग्राम्य विकास विभाग के उपायुक्त वी0के0भागवत करेंगे। इस मेले में सीतापुर, गाजियाबाद, सोनभद्र, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, सन्तरविदासनगर, झांसी, बलरामपुर कुल नौ जनपद के जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रधान व श्रमिक जॉबकार्ड धारक प्रतिभागी होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in