Archive | February 25th, 2011

प्रदेश की मुख्यमन्त्री कु0 मायावती ने आज मिर्जापुर जिले के दौरे पर

Posted on 25 February 2011 by admin

प्रदेश की मुख्यमन्त्री कु0 मायावती ने आज मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील के अन्तर्गत निबावल अम्बेडकर ग्राम, विसुन्दरपुर में कांशीराम आवास तथा नगर में सिविल अस्पताल, तहसील सदर, शुक्लहां मलिन बस्ती तथा कटरा थाना का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने तहसील दिवसों, थाना दिवसों में आये मामलोें का तत्परता से निस्तारण करने तथा चुनें गये अम्बेडकर गांवों के लाभार्थियों का यदि पट्टा नही मिल पाया हो तो उन्हें आवास एवं कृषि योग्य भूमि के पट्टे प्राथमिकता पर देने के निर्देश दिये।

सर्व प्रथम मुख्यमन्त्री हलिया विकास खण्ड के निबावल अम्बेडकर ग्राम पहुंची जहां उन्होंने गांव का भ्रमण कर सम्पर्क मार्ग, सीसी रोड, केसी ड्रेन का निरीक्षण किया। बाद में प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया तथा कक्षा 4 व 5 के छात्रों से पढाई की गुणवक्ता व मिड-डे-मिल मिलने के सम्बन्ध में पूछताछ किया। उन्होंने आवास एवं कृषि पट्टा आवंटन का सत्यापन किया तथा उपजिलाधिकारी बैकुण्ठराज द्विवेदी को सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों पर और तेजी लाने का निर्देश दिया। विद्यालय निरीक्षण के बाद मुख्यमन्त्री पुन: निबावल गांव में गई और वहां लाभार्थियों से वार्ता कर योजनाओं के गुणवक्ता की जांच की।

अम्बेडकर गांव के निरीक्षण के बाद मुख्यमन्त्री सीधे विसुन्दरपुर नगर क्षेत्र में बनाये गये मान्यवर कांशीराम आवास के निरीक्षण में पहुंची जहां उन्होंने बारिकी से कालोनी का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से वार्ता कर जाना की उन्हें कोई परेशानी तो नही हैर्षोर्षो लोगों ने बताया कि उन्हें कोई परेशानी नही है।आवासों के गुणवक्ता के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव ने अवगत कराया तो उन्होंने प्रसन्ता व्यक्त की और यहां पर बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी से पूछे जाने पर यह बताया की सभी खडंऩ्जों पर इन्टर लाकिंग पेवर ब्रिक्स से सड़क नगर पालिका द्वारा बनाई जायेगी व ओबर हैड़ टैक का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण कराया जायेगा।

कांशीराम आवास के बाद मुख्यमन्त्री पुलिस लाइन पहुंची जहां से सिविल हॉिस्पटल गई जहां उन्होंने अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से पूछा कि दवाई मिल रही है पैसा तो नही मांगा जा रहा है तो मरीजों ने कहा कि नही पैसा नही मांगा जाता दवाएं भी अस्पताल से मिल रही है। मुख्यमन्त्री ने चिकित्सा अधीक्षक डा0 सी0एस0 मधुकर को और व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।

तहसील सदर मिर्जापुर के निरीक्षण में उन्होंने इस वर्ष के आवास एवं कृषि पट्टा आवंटन का काम पूर्ण होने पर प्रसन्नता जताई तथा पिछले वषोZ में जो लोग पट्टा पाने से छूटे हो उन्हें पट्टा प्राथमिकता से देने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील दिवस रजिस्टर का निरीक्षण कर शिकायतों का निस्तारण तत्परता से कराने के भी निर्देश दिये। रिकार्ड रूम/अभिलेखागार के रखरखाव पर सन्तोष व्यक्त किया।

शुक्लहां मलिन बस्ती के निरीक्षण में मुख्यमन्त्री ने जिलाधिकारी श्रीमती संयुक्ता समद्दार से पूछा कि यहां कितनी मलिन बस्तियां है। जिलाधिकारी के सात मलिन बस्तियां बताये जाने पर उन्होंने सभी के प्रोजेक्ट बनाकर सुधार कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् मुख्यमन्त्री ने थाना कटरा का निरीक्षण किया। उनके साथ आये प्रमुख सचिव गृह कुवर फतेह बहादुर सिंह ने थाने के अपराधों के पंजिकरण व उनके निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमन्त्री ने उप पुलिस अधीक्षक से पूछा कि अपने क्षेत्र के सभी थाने महीने में एक बार चेक कर लेते है तो उन्होंने बताया कि किसी-किसी महिने हो जाते है, किसी महिने नही हो पाते है। इस पर मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि प्रतिमाह अपने क्षेत्र के थानों का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने थाना दिवस के प्रकरणों तथा महिला उत्पीड़न के मामले प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिये। साथ ही पुलिस अधीक्षक के0सत्यनारायण को भी समय-समय पर सभी थानों का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री के अम्बेडकर गांव निबावल आगमन पर जिलाधिकारी संयुक्ता समद्दार व पुलिस अधीक्षक के0सत्यनारायण ने मुख्यमन्त्री का स्वागत किया तथा पुलिस लाइन जिला मुख्यालय आगमन पर मण्डलायुक्त श्री सजीव मित्तल ने स्वागत किया। मुख्यमन्त्री भ्रमण के समय उनके कैबिनेट सचिव श्री शशांक शेखर सिंह व प्रमुख सचिच गृह श्री फतेह बहादुर सिंह साथ में रहें तथा विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलहनी खेती को कीट/रोगों से बचायें

Posted on 25 February 2011 by admin

बसन्त कालीन मूंग एवं उर्द की बुआई करें

उत्तर प्रदेश के कृषक दलहनी खेती के कीट रोगों को बचाने के लिए शीघ्र प्रयास करें। मटर में फली बेधक से 05 प्रतिशत फलियां प्रभावित होने पर बेसिलस यूरिजेंसिस 01 किग्रा0 या इन्डोसल्फान 35 ई0सी0 1.25 लीटर या फेनबेलरेट 750 मि0ली0या मोनोक्रोटोफास 01 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए। अरहर में फलीबेधक की रोकथाम के लिए मोनोक्रोटोफॉस (36 ई0सी0) या 1000 मि0ली0 प्रति हेक्टेयर या इन्डोसल्फान (35 ई0सी0) 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर या निबोली 06 प्रतिशत तथा 01 प्रतिशत साबुन के घोल के साथ छिड़काव करना चाहिए।

फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार चने में फली छेदक एवं सेमी लूपर कीट की रोकथाम के लिए 250 मृत सूडियों का रस 200 से 300 लीटर पानी में मिला कर 0.5 प्रतिशत गुड के साथ प्रति सूड़ी 10 पौधे दिखाई देने पर छिड़काव करें अथवा उपचार के लिए 50 ई0सी0 2.00 लीटर मैलाथियान या क्यूनालफास 25 ई0सी0 का 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 700 से 800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

कृषक इसके साथ ही बसन्त कालीन मूंग की प्रजातियों तथा नरेन्द्र मूंग-1 मालवीय जागृति, मूंग जनप्रिया, पन्त मूंग, सम्राट, मालवीय ज्योति, मालवीय जनचेतना आदि की बुआई फरवरी से करें। उर्द की प्रजातियों में यथा टा-9, नरेन्द्र उर्द-1, आजाद उर्द-1 उत्तरा, आजाद उर्द-2 तथा शेखर-2 की बुआई फरवरी से आरम्भ करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मृतक औद्योगिक श्रमिक की विधवा/आश्रित को आर्थिक सहायता योजना लागू आर्थिक सहायता हेतु तीन माह के अन्दर आवेदन करना अनिवार्य

Posted on 25 February 2011 by admin

आवेदन पत्र श्रम आयुक्त संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी नि:शुल्क उपलब्ध

उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक अधिष्ठानों के मृतक श्रमिक की विधवा/आश्रित को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश में पहली बार एक नयी योजना लागू की हैं योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए श्रमिक की विधवा अथवा आश्रित को श्रमिक की मृत्यु से तीन माह के अन्दर श्रम कल्याण आयुक्त/कार्यालय श्रम आयुक्त, उ0प्र0, जी0टी0रोड़ कानपुर-208005 के पते पर आवेदन करना होगा। यदि मृतक की विधवा जीवित है तो सम्पूर्ण अनुग्रह राशि का भुगतान विधवा को ही किया जायेगा।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के श्रम आयुक्त, श्री  सीताराम मीना ने दी है। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2010-11 में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप श्रम कल्याण आयुक्त/श्रम आयुक्त, उ0प्र0, जी0टी0रोड़, कानपुर स्थित कार्यालय के अतिरिक्त सहारनपुर, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद गोरखपुर, पिपरी(सोनभद्र), मेरठ, बरेली, झांसी, आगरा, फैजाबाद, मुरादाबाद, नोएडा(गौतमबुद्ध नगर), आजमगढ़ तथा अलीगढ़ स्थित श्रमायुक्त संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी नि:शुल्क उपलब्ध है।

श्रम आयुक्त ने बताया कि मृतक आर्थिक सहायता केवल उसी श्रमिक की विधवा/आश्रित को दी जायेगी जो  कारखाना अधिनियम-1948 के अन्तर्गत पंजीकृत हो तथा स्थायी रूप से कम से कम 06 माह की लगातार नियमित सेवा कर चुका हो। उन्होंने यह भी बताया कि विधवा/आश्रितों को रजिस्ट्रार द्वारा निर्गत श्रमिक की मृत्यु का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा और यदि श्रमिक की विधवा के अतिरिक्त अन्य कोई आश्रित आवेदन करता है तो उसे मृतक श्रमिक पर आश्रित होने का जिला न्यायाधीश द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

श्रम आयुक्त ने बताया कि आश्रित के अन्तर्गत परिवार की परिभाषा में मृत श्रमिक का ज्येष्ठ पुत्र/अविवाहित पुत्री/पिता/माता शामिल होंगे। सहायता राशि का वितरण सम्बन्धित क्षेत्र के अपर श्रम आयुक्त/उप श्रम आयुक्त/सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के माध्यम से किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने हेतु सरकारी/निजी संस्थाओं से आवेदन पत्र आमन्त्रित आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 05 मार्च

Posted on 25 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल सुधार योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु प्रदेश की सरकारी/निजी संस्थाओं से आवेदन पत्र आगामी 05 मार्च तक आमन्त्रित किये गये हैं।

यह जानकारी उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 के प्रबंध निदेशक द्वारा दी गई है। योजना के तहत कम्प्यूटर साफ्टवेयर/हार्डवेयर, मास कम्युनिकेशन, ब्युटीशियन, फैशन डिजाइनिंग, सिलाई-कढ़ाई व मोबाइल रिपेरिंग व्यवसायों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने हैं।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वे सरकारी/निजी संस्थाएं जिनके पास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु समस्त प्रकार की सुविधाएं जैसे भवन, उपकरण, दक्ष अनुदेशक, जनरेटर, पािर्कंग, शौचालय आदि उपलब्ध हो तथा  गत 03 वर्ष का परफारमेंस उच्चकोटि का रहा हो, आवेदन के पात्र हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने हेतु इच्छुक संस्थाएं अपने आवेदन पत्र सम्पूर्ण विवरण के साथ निगम मुख्यालय 746, 7वॉ तल, जवाहर भवन, लखनऊ को भेज सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारम्भ

Posted on 25 February 2011 by admin

संस्कृति विभाग के अन्तर्गत भारतेन्दु नाट्य अकादमी के तत्वावधान में अकादमी परिसर में ही अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का संयोजन रंगमण्डल के प्रमुख श्री जुगल किशोर करेंगे।

कार्यशाला के दौरान एन0एस0डी0 मुम्बई से श्री अलोपी वर्मा, दिल्ली से श्री भूमिकेश्वर, कोलकाता से श्री प्रोवीर गुहा एवं श्री जुगल किशोर द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। अभिनय में संगीत निर्देशन श्री रवि नागर का होगा। भारतेन्दु नाट्य अकादमी रंगमण्डल द्वारा थिएटर के विभिन्न आयामों के प्रशिक्षण के साथ ही प्रतिभागियों द्वारा एक नाट्य प्रस्तुति भी तैयार करवाई जायेगी, जिसका मंचन कार्यशाला के समापन पर किया जायेगा।

एक माह तक चलने वाली यह कार्यशाला आज से प्रारम्भ होकर आगामी  25 मार्च तक चलेगी। यह जानकारी अकादमी रंग मण्डल के प्रमुख श्री जुगल किशोर ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

“एफ.डी.ए.आपके द्वार´´ अभियान के तहत अब तक 4068 घरों में नमूनों की हुई जांच

Posted on 25 February 2011 by admin

आज 14 जनपदों केे 130 घरों में खाद्य पदार्थों के नमूनों का हुआ परीक्षण

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 4068 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 14 जनपदों- बुलन्दशहर में 08 घरों के, बस्ती में 20, मिर्जापुर में 07, बान्दा में 05, बागपत में 10, महोबा में 10, फैजाबाद़ में 07, सुल्तानपुर में 07, अम्बेडकर नगर में 14, सन्त रविदास नगर में 11, हमीरपुर में 09, चन्दौली में 04, मेरठ में 10 एवं वाराणसी में 08 घरों के दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों के नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार आज कुल 130 घरों के दूध एवं ,खाद्य पदार्थोेंं की जांच की गई जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी और शिकायत सही पाये जाने पर मिलावटखोरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई भी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोक सेवा अधिकरण द्वारा 3659 वादों का निस्तारण

Posted on 25 February 2011 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा लोक सेवकों के सेवा सम्बन्धी विवादों के शीघ्र निस्तारण हेतु राज्य लोक सेवा अधिकरण की गठन किया गया है। इस अधिकरण में शासन के विभिन्न विभाग, स्थानीय निकाय तथा राज्य सरकार के अधीन निगम आदि विभागों के लोक सेवकों के सेवा सम्बन्धी विवादों की सुनवाई होती है। इस अधिकरण को कुल 05 पीठ के स्थान पर 10 पीठ की स्थापना कर पुनर्गठित किया गया है। इसमें एकलपीठ तथा खण्डपीठ द्वारा सेवा सम्बन्धी विवादों का निस्तारण किया जाता है। एकल पीठ में न्यायिक या प्रशासनिक एक सदस्य होते हैं जब कि खण्डपीठ में दो सदस्य होते हैं जिसमें एक न्यायिक तथा एक प्रशासनिक सदस्य होता है। अधिकरण द्वारा जनवरी 2010 से दिसम्बर 2010 तक कुल 3659 विवादों का निस्तारण किया गया है। इसमें याचिका सम्बन्धी 3091, पुनर्विचार सम्बन्धी याचिका 109 तथा अवमानना सम्बन्धी 459 विवाद सम्मिलित हैं।

यह जानकारी अधिकरण के सचिव ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश को इस स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदार बहुजन समाज पार्टी

Posted on 25 February 2011 by admin

आज उत्तर प्रदेश की हालत देखकर यह बात कहने को विवश होना पड़ रहा है। प्रदेश को इस स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदार बहुजन समाज पार्टी की सरकार है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने प्रदेश सरकार पर ये आरोप लगाते हुए कहा कि इस संवेदनहीन, तानाशाह तथा महाभ्रष्ट सरकार ने प्रदेश की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को तहस नहस कर दिया है। जनमानस को इस स्थिति में संविधान प्रदत्त चिकित्सा, शिक्षा व सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। श्री राणा ने कहा कि कल छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय में दुराचार पीड़ित, वहशी दरिन्दों द्वारा हत्या की कोशिश में गम्भीर रूप से घायल उन्नाव जनपद की 16 वषीZय पुनम युवती की दुखद मृत्यु के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। निर्धन, दिहाड़ी मजदूर चन्द्रपाल की बेटी को सरकार की ओर से नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने की बात कही गई थी। इस आश्वासन के बाद भी दवाओं और जांचों के लिये घरवालों को परेशान किया गया। मुख्यमन्त्री करोड़ों रू0 अस्पतालों के निरीक्षण के नाम पर बबाZद कर जनता को भ्रमित करने में लगी हुई है। उनकी नाक के नीचे बेखोफ डाक्टरों का अत्याचारी चेहरा सामने आया है।

उनकी जानकारी के लिए राजधानी के समाचार पत्रों में आज इस अत्यन्त दुखद दिल दहलाने वाली समाज में देवता कहे जाने वाले डाक्टरों की घोर उदासीनता और अत्याचार की बात प्रमुखता से छपी है। दि0 8 फरवरी को युवती के साथ बलात्कार हुआ उस पर प्राणघातक हमला हुआ उसके बाद उसे गम्भीर अवस्था में बेहत्तर इलाज के लिए उन्नाव से कानपुर भेजा गया, वहांंं से स्थिति में सुधार न होने के कारण चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ लाया गया। यहॉं के डाक्टरों की लापरवाही के कारण पहले उसे ट्रामा सेन्टर में भर्ती करने पर ही घंटों इन्तजार करना पड़ा फिर पुलिस के हस्तक्षेप से भर्ती किया गया। उसके इलाज पर कोई ध्यान नहीं दिया गया इसी कारण अन्तत: उसको प्राण गवाने पड़े और परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए घंटों इन्तजार करना पड़ा।  इसका प्रमाण पुलिस कर्मियों द्वारा डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाना तथा डाक्टरों द्वारा पुलिस कर्मियों तथा तिमारदारों से की गई अभद्रता है।

श्री राणा ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति सहित दोषी डाक्टरों को बखाZस्त कर जेल भेजे जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके। यदि सरकार में नैतिक साहस है तो अविलम्ब कारवाई करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेल बजट में उत्तर प्रदेश की उपेक्षा का आरोप

Posted on 25 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने रेल बजट में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन की भारी भीड़ को घटाने व स्टेशन से दूर के यात्रियों को सुविधा देने की दृष्टि से ट्रांसगोमती क्षेत्र में एक नये रेल स्टेशन की मांग फिर से बजट में शामिल नहीं की गई। बजट में उत्तर प्रदेश की 16 करोड़ आबादी की उपेक्षा की गई है। केन्द्र का रेल बजट पश्चिम बंगाल छोड़ बाकी राज्यों को निराश करने वाला है लेकिन यू0पी0 के लिए जरूरत से ज्यादा निराशाजनक सिद्ध हुआ है।

श्री दीक्षित ने कहा कि बजट में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। यात्री किराये न बढ़ाए जाने की बात को बेकार बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे जब पहले से ही मुनाफे में है तो किराया बढ़ाने का सवाल ही नहीं पैदा होता। बजट में घोषित नई परियोजनाओं के लिए राजस्व जुटाने की कोई सुस्पष्ट कार्ययोजना भी नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धर्म के प्रति निरन्तर आस्थावान रहे

Posted on 25 February 2011 by admin

photoसीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट सांइसेज में आज नैमिशारण्य जा रहे श्रीमज्ज्योतिश्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य श्रीस्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज ने कुछ देर ठहर कर पत्रकारों से वार्ता की तथा उपस्थित जनों से धर्म के प्रति निरन्तर आस्थावान रहने की बात कही।
श्री शंकराचार्य ने कहा कि नैमिशारण्य के स्वामी नारदानन्द सरस्वती के देहावसान के बाद उनके प्रधान िशश्य स्वामी विवेकानन्द को सम्मानार्थ अखाड़ा परिशद ने जगदाचार्य की उपाधि से विभूशित किया था। इसी परंपरा के अन्तर्गत वर्तमान समय में वहां स्वामी उपेन्द्राचार्य को अखाड़ा परिशद ने जगताचार्य की पदवी प्रदान की है। श्री स्वामी जी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नैमिशारण्य के एक साधु देवेन्द्रानन्द को स्वामी रामभद्राचार्य ने चादर उढ़ाकर जगताचार्य घोशित कर दिया है। यह कार्य परंपरा के सर्वथा विरूद्ध है अत: सन्तों के कुल 13 अखाड़ों ने इसका घोर विरोध किया है। श्री स्वामी जी ने कहा कि कल 26 फरवरी को नैमिश में अखाड़ा परिशद के अध्यक्ष ज्ञानदास जी व अनेक सन्त एकत्र होकर रामभद्राचार्य द्वारा अनधिकृत रूप से जगताचार्य की उपाधि दिए जाने का विरोध करेंगे।

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि स्वामी रामभद्राचार्य ने कुछ दिन पूर्व तुलसी दास के ग्रन्थ श्रीरामचरितमानस का संशोधन प्रस्तुत करने का उपक्रम किया था। इस पर अखाड़ा परिशद ने क्या प्रतिक्रिया की थीर्षोर्षो इस पर शंकराचार्य ने कहा कि गत कुंभ स्नान के अवसर पर अखाड़ा परिशद व अनेक सन्तों ने रामभद्राचार्य की निन्दा की तथा उन्हें अपने अहंकार वश किए गये कार्य के लिए क्षमा प्रार्थना की तथा अखाड़ा परिशद द्वारा उन को अर्थ दण्ड भी दिया गया।
स्वामी जी ने कहा कि देश, समाज, धर्म तथा राजनीति सभी नियमों व परंपराओं से ही संचालित होते हैं। किसी भी व्यक्ति को इनके विरूद्ध स्वेच्छाचार का अवसर नहीं दिया जा सकता।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शंकराचार्य जी ने कहा कि वशZ 1960 में स्वामी करपात्री जी ने काशी में सुमेरू मठ का निर्माण कर बनारस हिन्दूविश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त संस्कृत विभागाध्यक्ष महादेव शास्त्री को सुमेरूपीठाधीश्वर पद पर प्रतििश्ठत किया था। वह परंपरा आज भी विद्यमान है। वर्तमान में स्वामी नरेन्द्रानन्द जी उस मठ का संचालन भली भांति कर रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डी.पी. बोरा, डा0 नीरज बोरा, सचिन कंछल, अनूप गोयल, एस0के0 गोपाल, बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज के चेयरमैन पंकज बोरा, िशक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं ने जगतगुरू शंकराचार्य को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात स्वामी जी नैमिश के लिए प्रस्थान कर गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in