Posted on 16 February 2011 by admin
विधान परिषद में आज पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधपाल सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में कोई पशु चिकित्सालय बन्द नहीं हैं। नवनिर्मित पशु चिकित्सालयों के स्टाफ एवं पशु चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीक के पशु चिकित्सालयों से करते हुए पशुपालकों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 February 2011 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुस्तकों के साथ गाइड़ खरीदवाने वालें प्रकाशकों को चििन्हत कर काली सूची में डाले जाने का निर्णय लिया है। शैक्षिक सत्र 2010-11 में माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन हाईस्कूल स्तर के किसी भी विषक की पुस्तकों की कोई कमी नहीं है।
विधान सभा में आज श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में माध्यमिक शिक्षा मन्त्री श्री रंगनाथ मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुस्तकों के मूल्य निर्धारिण के लिए शासन के वरिष्ठ सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित है। इस समिति की संस्तुतियों पर ही पुस्तकों के मूल्य का निर्धारिण किया जाता है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल (कक्षा 9 व 10) की हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, प्रा0 गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों की पाठ्य पुस्तकें प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। आंशिक रूप से पुस्तकों की कमी की सूचना मिलने पर सम्बन्धित जनपदों में तत्काल पुस्तकें प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराई गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 February 2011 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मस्तिष्क ज्वार पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए सभी जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के त्वरित उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
विधान सभा में आज डा0 राधा मोहनदास अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री श्री अनन्त कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्याप्त मस्तिष्क ज्वर पर नियन्त्रण के लिए सरकार ने नीति बनाई है। मस्तिष्क ज्वर पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए प्रत्येक वर्ष जापानी इन्सेफ्लाइटिस नियन्त्रण कार्य योजना बनायी जाती है। इस कार्य योजना के अनुसार वाहक मच्छर पर नियन्त्रण, जे0ई0 टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, ए0ई0एस0/जे0ई0 रोगियों का सर्वेक्षण एवं जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि सभी जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के त्वरित उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 February 2011 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का चालू पेराई सत्र में कुल देय से 317.36 करोड़ रूपये का अधिक भुगतान किया, जो एक रिकार्ड है। साथ ही चीनी मिलों से ब्याज के रूप में 13.76 करोड़ रूपये की धनराशि वसूली गई। पेराई सत्र 2009-2010 में गन्ना मूल्य का अवशेष भुगतान न करने वाली निजी क्षेत्र की 10 चीनी मिलों के विरूद्ध आर0सी0 जारी की गई।
विधान सभा में आज श्री श्यामदेव राय चौधरी, श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं डा0 अजय तोमर द्वारा पूंछे गये अल्पसूचित तारांकित प्रश्न के उत्तर में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों के ब्याज धनराशि के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि चालू सत्र में चीनी मिलों को चलाने में कोई देरी नहीं हुयी है। एक अनुपूरक प्रश्न के उत्तर में श्री सिद्दीकी ने कहा कि अक्टूबर-2010 में एक चीनी मिल तथा नवम्बर-2010 में 92 चीनी मिलों में पेराई कार्य शुरू हो गया था।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये गन्ना आपूर्ति के 14 दिन बाद से ही गन्ना मूल्य पर ब्याज दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि जनपद बागपत की मलकपुर चीनी मिल से ब्याज धनराशि के रूप में 380.16 लाख रूपये की वसूली हो चुकी है तथा इस चीनी मिल के तीन गन्ना क्रय केन्द्रों को अन्य मिलों को हस्तान्तरित कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 February 2011 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि मिलावटखोरी में संलिप्त पाये जाने पर मुख्य खाद्य निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 526 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही 494 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 4 करोड़ 64 लाख 74 हजार 126 रूपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त/नष्ट किये गये।
विधान सभा में आज श्री जोखू लाल यादव, श्री मदन चौहान व श्री सत्येन्द्र सोलंकी द्वारा पूंछे गये अल्पसूचित तारांकित प्रश्न के उत्तर में संसदीय कार्य मन्त्री श्री लाल जी वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही के लिये विशेष जॉच दल को अपमिश्रित पाये गये नमूनों के लिये उत्तरदायी निर्माता/विक्रेता के विरूद्ध खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम-1954 व तत्सम्बंधी नियमावली-1955 तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 272/273 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर धारा 7/16 के अन्तर्गत न्यायालय में वाद योजित कराये जाने की कार्यवाही की जाती है। उक्त अधिनियम की धारा 16 में आर्थिक दण्ड से आजीवन कारावास तक के दण्ड का प्राविधान है।
श्री वर्मा ने बताया कि सघन प्रवर्तन की कार्यवाही के अन्तर्गत 01 अप्रैल, 2010 से 31 जनवरी, 2011 की अवधि में अपमिश्रण के लिये दोषी पाये गये व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-272/273 के अन्तर्गत 526 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं तथा 821 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाते हुये 494 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 4 करोड़ 64 लाख 74 हजार 126 रूपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त/नष्ट कराये गये। अपमिश्रण के मामलों में अप्रैल-2010 से दिसम्बर-2010 की अवधि में खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम, 1954 की धारा-7/16 के अन्तर्गत न्यायालयों में 2475 वाद योजित कराये गये, जिसमें 416 व्यक्तियों को कारावास तथा 4 लाख 15 हजार 950 के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 February 2011 by admin
कैस्ट्रॉल इण्डिया ने आज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेन्दबाज ब्रेट ली को अगले दो वशोZ के लिये अपना वैिश्वक ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाने की घोशणा की है। इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए बे्रट ने कहा कि, “मैं कैस्ट्रॉल के ब्राण्ड एम्बेसेडर के रूप में इससे जुड़कर अत्यन्त रोेमाचित हूं। कैस्ट्रंाल ब्राण्ड की पहचान इसकी लगन, प्रदशZन और मूल्यों के कारण है, जो कि मेरे खेलने के तरीके से बहुत मेल खाती है। डिजिटल क्षेत्र में कैस्ट्रॉल की पहलें सचमुच खोजपरक है। गेन्दबाजी के प्रदशZन को मापने के लिये कैस्ट्रॉल इण्डेक्स के जैसा कोई अन्य मापदण्ड मेरी नज़र में नही है। कैस्ट्रॉल इण्डेक्स की बाउलिंग एफिशिएंसी मेरे द्वारा लिये गये विकेटों की संख्या, उन विकेटो की गुणवत्ता और मेरी इकॉनोमी रेट को संलग्न कर सकती है तथा मुझे बता सकती है कि मेरा प्रदशZन कैसा रहा ! इस प्रकार का विश्लेशण और गहन जानकारी अपने प्रदशZन का मूल्यांकन करने और उसमें सुधार करने में मेरी सहायता करती है। इस अवसर पर कैस्ट्रॉल इण्डिया के वाइस प्रेसिडेन्ट, विपणन गिरीराज बागरी ने कहा कि बे्रट के आगमन ने शानदार प्रदशZन करने वाले क्रिकेटर ब्राण्ड एम्बेसेडर्स की हमारी टीम को पूरा किया है, जिसमें विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर, आईसीसी द्वारा अनुशंसित अग्रणी ऑल राउण्डर शाकिब अल हसन और अब विश्व के सबसे तेज गेन्दबाजों में से एक बे्रट ली शामिल हुए है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com