उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मस्तिष्क ज्वार पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए सभी जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के त्वरित उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
विधान सभा में आज डा0 राधा मोहनदास अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री श्री अनन्त कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्याप्त मस्तिष्क ज्वर पर नियन्त्रण के लिए सरकार ने नीति बनाई है। मस्तिष्क ज्वर पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए प्रत्येक वर्ष जापानी इन्सेफ्लाइटिस नियन्त्रण कार्य योजना बनायी जाती है। इस कार्य योजना के अनुसार वाहक मच्छर पर नियन्त्रण, जे0ई0 टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, ए0ई0एस0/जे0ई0 रोगियों का सर्वेक्षण एवं जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि सभी जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के त्वरित उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com