होटल ताज ौमा में प्रेसवार्ता में बोलते हुए मण्डलायुक्त अमृत अçाजात ने आगरा के विश्वदाय स्मारकों एवं बृज ाूमि के महत्व को देाते हुए उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा इस क्षेत्र का पर्यटन विकास किया जा रहा है एवं यह ाी प्रयास है कि इस अद्ाुत विरासत वाले परिक्षेत्र में çस्थत विçान्न आकर्षणों के माध्यम से अधिक से अधिक संया में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।
इस महोत्सव का उद्देश्य ाारत की सांस्कृति, शिल्प कला एवं व्यंजन के मिçश्रत माध्यम से पर्यटन को बढावा देना तो है पर साथ ही विçान्न प्रदेशों के मध्य सौहार्द एवं सामान्जस्य स्थापित करना ाी है।
होटल ताज ौमा में आयोजित प्रेस वार्ता के ताज महोत्सव की तैयारियों की जानकारी मण्डलायुक्त अमृत अçाजात, जिलाधिकारी अजय चौहान व डीआईजी असीम अरूण।
शिल्पग्राम में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में लगाग 37भ् शिल्पी अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन करेंगे इनमें से वस्त्र मन्त्रालय ाारत सरकार के हथकरघा विााग के कुल 101 शिल्पी आमन्त्रित किये गये हैं जिसमें महाराष्ट्र से छज्, गुजरात से नौ, मध्य प्रदेश से चार, दिल्ली से चार, पंजाब से तीन, उत्तर-प्रदेश से उन्नीस, राजस्थान से पांच, जमू कश्मीर से पांच, बिहार से तेरह तथा आन्ध्र प्रदेश से बारह, हरियाणा से तीन, उत्तरांाण्ड से सात, तमिलनाडु से चार, छत्तीसगंज से चार, पश्चिमी बंगाल से तीन शिल्पी आमन्त्रित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त वस्त्र मन्त्रालय ाारत सरकार हस्तशिल्प विााग से लगाग 1भ्0, जूट काउंसिल से 1भ्, जिला उद्योग केन्द्र से बीस, कोकोनट बोर्ड से दो स्टाल, डीआरडीए से चार तथा आयोजन समिति की ओर से पचास शिçल्पयों को आमन्त्रित किया जा रहा है।
इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी अजय चौहान ने बताया कि ताज महोत्सव में स्टालों की विविधिता पर्यटकों एवं जनमानस को बरबस ही आकर्षित करेगी। महोत्सव में पर्यटकों एवं जनमानस को आकर्षित करने के लिए दिन के समय नूरजहां प्रेक्षागृह में स्कूली बच्चों, स्थानीय एवं ऑचलिक कलाकारों को अपनी प्रतिाा दिााने का अवसर प्राप्त होगा। इस वर्ष ऑचलिक एवं स्थानीय स्तर की लगाग 280 प्रस्तुतिया¡ नूरजहां प्रेक्षागृह एवं मुक्ताकाशीय मन्च पर होगी जिसमें लगाग 1भ्00 कलाकार अपनी प्रतिाा का प्रदर्शन करेेंगे। इसके अतिरिक्त स्तर पर 22 उद्घोषकों का चयन किया गया। इस महोत्सव में साहित्य एवं नाटक प्रेमियों के मनोरंजन का ध्यान महोत्सव में राा गया है। सूरसदन में अçाल ाारतीय कवि समेलन तथा मुशायरे का आयोजन ाी होगा। ताज महोत्सव में आने वाले लोगों के मनोरंजन हेतु विçान्न प्रकार के झूलों एवं फन-फेयर आदि की ाी व्यवस्था शिल्पग्राम में उपलब्ध रहेगी।
इस वर्ष ताज महोत्सव का प्रवेश शुल्क बीस रूपये राा गया है। विगत वषोंü की ाॉति इस वर्ष ाी दस वर्ष आयु तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा तथा प्रति सौ स्कूली बच्चों के गु्रप पर न्यूनतम सौ का एकमुश्त प्रवेश शुल्क लिया जायेगा। स्कूली बच्चों का स्कूल की यूनीफार्म में रहना अनिवाय्र है। इस ग्रुप के शिक्षकों का प्रवेश निशुल्क होगा। ताज महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत राते हुए पर्याप्त संया में डीएफएमडी लगाये गये हैं तथा पुलिस बल एवं निजी सुरक्षा गाडोंü की व्यवस्था की गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान मण्डलायुक्त अमृत अçाजात, डीएम अजय चौहान और डीआईजी असीम अरूण के अलावा कई गणमान्य अधिकारी इस दौरान उपçस्थत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com