आज उत्तर प्रदेश की हालत देखकर यह बात कहने को विवश होना पड़ रहा है। प्रदेश को इस स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदार बहुजन समाज पार्टी की सरकार है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने प्रदेश सरकार पर ये आरोप लगाते हुए कहा कि इस संवेदनहीन, तानाशाह तथा महाभ्रष्ट सरकार ने प्रदेश की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को तहस नहस कर दिया है। जनमानस को इस स्थिति में संविधान प्रदत्त चिकित्सा, शिक्षा व सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। श्री राणा ने कहा कि कल छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय में दुराचार पीड़ित, वहशी दरिन्दों द्वारा हत्या की कोशिश में गम्भीर रूप से घायल उन्नाव जनपद की 16 वषीZय पुनम युवती की दुखद मृत्यु के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। निर्धन, दिहाड़ी मजदूर चन्द्रपाल की बेटी को सरकार की ओर से नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने की बात कही गई थी। इस आश्वासन के बाद भी दवाओं और जांचों के लिये घरवालों को परेशान किया गया। मुख्यमन्त्री करोड़ों रू0 अस्पतालों के निरीक्षण के नाम पर बबाZद कर जनता को भ्रमित करने में लगी हुई है। उनकी नाक के नीचे बेखोफ डाक्टरों का अत्याचारी चेहरा सामने आया है।
उनकी जानकारी के लिए राजधानी के समाचार पत्रों में आज इस अत्यन्त दुखद दिल दहलाने वाली समाज में देवता कहे जाने वाले डाक्टरों की घोर उदासीनता और अत्याचार की बात प्रमुखता से छपी है। दि0 8 फरवरी को युवती के साथ बलात्कार हुआ उस पर प्राणघातक हमला हुआ उसके बाद उसे गम्भीर अवस्था में बेहत्तर इलाज के लिए उन्नाव से कानपुर भेजा गया, वहांंं से स्थिति में सुधार न होने के कारण चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ लाया गया। यहॉं के डाक्टरों की लापरवाही के कारण पहले उसे ट्रामा सेन्टर में भर्ती करने पर ही घंटों इन्तजार करना पड़ा फिर पुलिस के हस्तक्षेप से भर्ती किया गया। उसके इलाज पर कोई ध्यान नहीं दिया गया इसी कारण अन्तत: उसको प्राण गवाने पड़े और परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए घंटों इन्तजार करना पड़ा। इसका प्रमाण पुलिस कर्मियों द्वारा डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाना तथा डाक्टरों द्वारा पुलिस कर्मियों तथा तिमारदारों से की गई अभद्रता है।
श्री राणा ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्री तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति सहित दोषी डाक्टरों को बखाZस्त कर जेल भेजे जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके। यदि सरकार में नैतिक साहस है तो अविलम्ब कारवाई करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com