उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल सुधार योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु प्रदेश की सरकारी/निजी संस्थाओं से आवेदन पत्र आगामी 05 मार्च तक आमन्त्रित किये गये हैं।
यह जानकारी उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 के प्रबंध निदेशक द्वारा दी गई है। योजना के तहत कम्प्यूटर साफ्टवेयर/हार्डवेयर, मास कम्युनिकेशन, ब्युटीशियन, फैशन डिजाइनिंग, सिलाई-कढ़ाई व मोबाइल रिपेरिंग व्यवसायों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने हैं।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वे सरकारी/निजी संस्थाएं जिनके पास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु समस्त प्रकार की सुविधाएं जैसे भवन, उपकरण, दक्ष अनुदेशक, जनरेटर, पािर्कंग, शौचालय आदि उपलब्ध हो तथा गत 03 वर्ष का परफारमेंस उच्चकोटि का रहा हो, आवेदन के पात्र हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने हेतु इच्छुक संस्थाएं अपने आवेदन पत्र सम्पूर्ण विवरण के साथ निगम मुख्यालय 746, 7वॉ तल, जवाहर भवन, लखनऊ को भेज सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com