सीतापुर में 02 लाख से अधिक स्मार्ट कार्डधारक लाभािन्वत करने का निर्णय
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत स्मार्ट कार्ड धारकों को योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से समय-समय पर जनपदों में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में सीतापुर जनपद में 01 फरवरी से 16 मार्च तक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजित किया गया है। इस कैम्प में 02 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड धारक लाभािन्वत किये जायेंगे।
यह जानकारी आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री संजीव कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि अब तक बान्दा, बिजनौर जनपदों में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। 01 व 02 फरवरी को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिधौली, महमूदाबाद, मिश्रिख, पिसावां, लहरपुर तथा 15 व 16 फरवरी को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव, रेउसा, बेहटा, बिसवां, 01 मार्च से 02 मार्च तक सामुदायिक/प्राथमिक स्वावस्थ्य केन्द्र रामपुरमथुरा, पहलामछरेहटा, खैराबाद, गोन्दलामऊ तथा 15 व 16 मार्च को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ऐलिया, परसैडी, कसमण्डा, सकरन, महौली में लगाया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत स्मार्ट कार्ड धारकों को अच्छी गुणवत्ता की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी इससे न सिर्फ योजना की छवि में सुधार आयेगा, बल्कि योजना की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक कार्ड धारकों को सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि सीतापुर के पश्चात् अन्य बड़े जनपदों-यथा रायबरेली, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बाराबंकी एवं लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com