आरएसएस ने आज कहा कि हिन्दू नेताओं को फंसाने के लिए जो ‘स्क्रिप्ट’ राहुल गांधी ने लिखी जांच एजेन्सियां अब उसी पर अमल कर फिल्म बना रही है इसीलिए संघ अब कथित ‘हिन्दू आतंकवाद’ को लेकर केन्द्र सरकार की कोशिशों को नाकाम करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने जा रहा है. अभियान के माध्यम से जनता को सच्चाई के बारे में बताया जाएगा. यह अभियान ६ फरवरी से प्रारम्भ होकर २० फरवरी तक चलेगा
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता एंव सदस्य राममाधव ने आज यहां बताया कि देश में ‘हिन्दू आतंकवाद’ का कोई प्रमाण न होने के बावजूद केवल राजनीतिक उदे्श्य से मीडिया के माध्यम से जनता में भ्रम फैलाने का काम केंद्र सरकार कर रही है. जबकि देश में हिन्दू आतंकवाद नाम की कोई चीज ही नही है. राम माधव ने कहा कि केन्द्र में बैठे सत्ताधारी दल के लोग अपने नेता राहुल गांधी की लिखी स्क्रिप्ट के अनुसार काम कर रहे है. ऐसे लोग इस तरह के कार्य कर देश में संकट खडा करना चाहते है.
उन्होने कहा कि देश में इस तरह की राजनीति खतरनाक है. संघ इसके खिलाफ कानूनी लडाई भी लड रहा है राममाधव ने संघ के खिलाफ केंद्र की कांग्रेस सरकार की तरफ से साजिश किये जाने की बात कही और कहा कि जब संघ के बारे में उल्टा सीधा कहा गया तो उस समय सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंच पर मौजूद थें
राम माधव ने स्पष्ट किया कि आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि संघ में आतंकवाद का कोई स्थान नही है. संघ ऐसी हिंसात्मक गतिविधियों से सम्बन्ध रखने वालें को समर्थन नही करता है.
एक सवाल के जवाब में श्री माधव ने बताया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का संघ से कोई सम्बन्ध नही रहा. लेकिन उन्होने इस बात पर जरूर अपनी सहमति जताई कि स्वामी असीमानन्द संत बनने के पहले संघ में थें, लेकिन बाद में उनका संघ से कोई सम्बन्ध नही रहा.
राममाधव ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के आरोपी कर्नल पुरोहित और मालेगांव विस्फोट मामलें में दयानन्द पाण्डे, जो संघ नेताओं की हत्या करना चाहते थें, और यह बात महाराष्टृ सरकार की ओर से भी पहले कही गई थी. लेकिन बाद में उन दोनो को ही संघ के साथ जोड दिया गया, इस सारी साजिश की जांच होनी चाहिए.
मुम्बई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह से बातचीत को राममाधव ने हास्यास्पद बताते हुए कहा कि ऐसी आधारहीन बातों को तवज्जो नही देना चाहिए.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com