Archive | February, 2011

11 जनपदों में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Posted on 14 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने महापौरों के चुनाव सीधे जनता से कराने के विरोध में आज 11 जनपदों में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ जिले में प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश मन्त्री गोपाल टण्डन, पूिर्णमा वर्मा, गोमती यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ तथा ए0डी0एम0 को ज्ञापन सौंपा गया। उन्नाव में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में, सीतापुर में ज्ञान तिवारी, रायबरेली में प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार, हरदोई में जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, लखीमपुर में जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह, बाराबंकी में जिलाध्यक्ष शरद अवस्थी, बहराइच में नगर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, गोण्डा में जिलाध्यक्ष श्री बावन सिंह, फैजाबाद में पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह तथा श्रावस्ती में जिलाध्यक्ष श्री जगदिम्बका प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जीवन मूल्य व सामाजिक सरोकार का खजाना लुटाने को तैयार है पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´

Posted on 14 February 2011 by admin

शहरी व ग्रामीण परिवेश की संस्कृति से सराबोर एवं तीन पीढ़ियों के संगम को समेटे 33 अनूठी कहानियों द्वारा संग्रहीत पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ अपनी अनूठी लेखन शैली के माध्यम से संस्कारों, जीवन मूल्यों व सामाजिक सरोकारों का खजाना लुटाने को तैयार है, जिसका विमोचन कल, 15 फरवरी, मंगलवार को अपरान्ह 2.30 बजे लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में करेंगे तथापि लखनऊ के मूर्धन्य कथाकार, साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी व अनेक गणमान्य नागरिक इस भव्य समारोह के साक्षी बनेंगे।  यह जानकारी विमोचन समारोह संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने दी है। श्री शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र सक्सेना, सूचना आयुक्त, उ.प्र., प्रो. बलराज चौहान, उपकुलपति, डा. राम मनोहर लोहिया लॉ युनिवर्सिटी, श्री कपिल देव दुबे, आई.पी.एस., पूर्व पुलिस महानिदेशक बिहार, श्री कृष्ण चन्द्र सहाय, जाने माने गांधीवादी तथा पूर्व सचिव गांधी पीस फाउण्डेशन एवं प्रो. गीता गांधी किंगडन, प्रोफेसर लन्दन युनिवर्सिटी, लन्दन एवं श्री के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार आदि  विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी करेंगे।

पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ की विशेषताओं के बारे में श्री शुक्ला ने बताया कि वर्तमान भौतिकतावादी युग में हमारी युवा पीढ़ी आगा-पीछा सोचे बिना भौतिक सुखों के पीछे भाग रही है और क्रमश: इसी का अनुकरण किशोरों द्वारा किया जा रहा है, जिसका परिणाम यह है कि जीवन मूल्य, संस्कार व सामाजिक सरोकारों की हमारी अनूठी विरासत कहीं पीछे छूटती जा रही है। अपनी इसी महानतम विरासत को किशोर व युवा पीढ़ी के दिलों-दिमाग में बसाने व आदर्श सामाजिक व्यवस्था की स्थापना में पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ योगदान देगी। श्री शुक्ला ने बताया कि वैसे तो आज के दौर में अनेकों प्रकार की पुस्तकों की भरमार है परन्तु संस्कारों, जीवन मूल्यों व नैतिक उत्थान से परिपूर्ण पारिवारिक-सामाजिक ढांचे पर आधारित पुस्तक की कमी एक असेZ से पुस्तक प्रेमियों को अखर रही थी।

`जड़, जमीन, जहान´ इसी कमी को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी जिससे परिवार व समाज का प्रत्येक छोटा बड़ा सदस्य प्रेरणा ले सकता है। छोटे-छोटे कोटेशनो, जीवन्त उदाहरणों व सरल, सुबोध लेखन शैली के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ ने भावी पीढ़ी में एक नई सोच, नया उत्साह व एक नया जज्बा भरने का भरसक प्रयास किया है।

श्री शुक्ला ने बताया कि पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ 15 फरवरी को विमोचन के पश्चात लखनऊ के प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगी, जिसकी कीमत मात्र 150 रुपये है। लखनऊ के पुस्तक प्रेमियों के लिए विमोचन समारोह में यह पुस्तक 50 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 75 रुपये में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा पं. हरि ओम शर्मा की अन्य दो पुस्तकें `जागो, उठो, चलो´ एवं `अवेक, एराइज, असेन्ड´ भी इस विशेष अवसर पर 50 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध रहेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

`पारिवारिक एकता´ का सन्देश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने

Posted on 14 February 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक समारोह में विद्यालय के छात्रों ने आज वैलेन्टाइन डे के अवसर पर `पारिवारिक एकता´ का सन्देश दिया एवं छात्रों व युवाओं से अपील की है कि वैलेन्टाइन डे के पवित्र रूप को विकृत होने से बचायें तथा इस पवित्र दिन को पारिवारिक एकता दिवस के रूप में मनायें। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने सन्त वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस `वैलेन्टाइन डे´ पर अपने विचार रखे एवं सामाजिक मर्यादा को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु इन महान सन्त के बलिदान को याद किया। सी.एम.एस. छात्रों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज `वैलेन्टाइन डे´ की मूल एवं पवित्र भावना को भुला दिेये जाने के कारण यह पवित्र दिन विकृत रूप लेता जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी दिशाभ्रमित हो रही है। सन्त वैलेन्टाइन ने तो पारिवारिक सुदृढ़ता एवं विवाह जैसी पवित्र सामाजिक संस्था के लिए अपने  जीवन को कुबाZन कर दिया, इतने पर भी कुछ स्वार्थी लोगों ने महान सन्त वैलेन्टाइन के शहीद दिवस “14 फरवरी´´ को एक सस्ते मनोरंजन व गन्दे मजाक का विकृत रूप दे दिया है।

valentine-day1
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि आधुनिक समाज में जिस तरह वैलन्टाइन डे मनाया जा रहा है उससे सन्त वैलन्टाइन की भावना को ठेस पहुंचेगी। यह उनके विचारों से बिल्कुल विपरीत है। वैलन्टाइन डे पूरी तरह पवित्र विवाह के बन्धन को मान्यता देता है किन्तु आज सन्त वैलन्टाइन के बलिदान को भूल कर विभिन्न माध्यमों द्वारा युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट किया जा रहा है। इन अनैतिक कार्यों से समाज नष्ट हो जायेगा और मानव की नैतिक व आध्याित्मक प्रगति भी समाप्त हो जायेगी। डा. गांधी ने कहा कि स्कूलों और कालेजों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आकर किशोर एवं युवा छात्रों के मार्गदर्शक बने और एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा चारित्रिक गुणों से ओतप्रोत समाज का निर्माण करें। हमारा कर्तव्य है कि हम विश्व के बच्चों की सुरक्षा व शान्ति के लिए आवाज उठायें और वैलेन्टाइन डे के सही मायने पूरे विश्व के बच्चों को समझायें जिससे कि प्रत्येक बालक के हृदय में ईश्वर के प्रति, अपने माता-पिता के प्रति, भाई-बहनों के प्रति और सगे सम्बन्धियों के प्रति भी पवित्र ईश्वरीय प्रेम की भावना बनी रहे।

सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने कहा कि सन्त वैलेन्टाइन के प्रति सच्ची श्रद्धा यही होगी कि 14 फरवरी `वैलेन्टाइन डे´ को `पारिवारिक एकता दिवस´ के रूप में पवित्र भावना से मनायें और संसार के सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सन्देश भेजें कि सभी लोग एक दूसरे से समान रूप से प्रेम करें, आदर करें, तभी एक आध्याित्मक विश्व की स्थापना हो सकेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत कई वषोZं से `वैलेन्टाइन डे´ को `पारिवारिक एकता दिवस´ के रूप में मना रहा है एवं सम्पूर्ण समाज को इसके लिए प्रेरित कर रहा है। श्री शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों ने इस पवित्र भावना का समर्थन किया है अपितु इस महान कार्य के लिए विद्यालय का आभार व्यक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रालोद में शामिल हुए

Posted on 14 February 2011 by admin

photo_anil_dubyविभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंंह के समक्ष राष्ट्रीय लोकदल और पार्टी के मुखिया चौधरी अजित सिंह की नीतियों एवं कार्यक्रमों में आस्था व्यक्त करते हुए रालोद में शामिल होने की घोषण की।

रालोद महासचिव/प्रवक्ता अनिल दुबे एडवोकेट ने बताया कि मानव सेवाश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह ऑंवला (बरेली) ईदगाह के शाही इमाम मो0 हनीफ अन्सारी तथा नगर पालिका परिषद ऑवला के पार्षद श्री इरशाद अहमद अंसारी व उनके समर्थकों को रालोद प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने रालोद की सदस्यता व रालोद का झण्डा प्रदान किया। इस अवसर पर मानव सेवाश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के प्रदेश भर में दस लाख छियासी हजार सदस्य है वे आज से रालोद को मजबूत करने का काम करेंगे क्योंकि रालोद ही सही मायने में किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लिए संघर्ष कर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय कृशि विज्ञान कांग्रेस के 10वीं संगोश्ठी का शुभारम्भ

Posted on 10 February 2011 by admin

x-agr-sci-cong-10-02-2011-1भारतीय कृशि विज्ञान कांग्रेस के 10वीं संगोश्ठी का शुभारम्भ आज राश्ट्रीय मत्स्य आनुवंिशक संसाधन ब्यूरो (एन.बी.एफ.जी.आर.) के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। श्री बी.एल. जोशी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस राश्ट्रीय कृशि विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राश्ट्रीय कृशि विज्ञान अकादमी (नास), नई दिल्ली के तत्वाधान में राश्ट्रीय मत्स्य आनुवंिशक संसाधन ब्यूरो द्वारा भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान एवं केन्द्रीय उपोश्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के सहयोग से किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृशि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मन्त्री, भारत सरकार हरीश रावत ने की। इस संगोश्ठी में राश्ट्रीय कृशि विज्ञान अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष डा. आर.बी. सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय कृशि अनुसांधन परिशद के पूर्व महानिदेशक डा. आर.एस. परोदा एवं डा. मंगला राय, डा. ए.के. श्रीवास्तव (सचिव वज़ीर एस. लाकड़ा (संयोजक तथा निदेशक/कुलपति केन्द्रीय माित्स्यकी निदेशक अनुसंधान संस्थान, मुम्बई), डा. जे.के. जेना (सह संयोजक एवं निदेशक, राश्ट्रीय मत्स्य आनुवंिशक संसाधन ब्यूरो) एवं भारतीय कृशि अनुसंधान परिशद तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंाधन परिशद के अनेक संस्थानों के निदेशक और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संयोजक डा. लाकड़ा के स्वागत भाशण से हुआ। इसके पश्चात भारतीय कृशि विज्ञान अकादमी के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किये। महामहिम राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृशि, भारतीय संस्कृति, आजीविका तथा पारिस्थितिक सुरक्षा की नींव है। उन्होंने टिकाऊ कृशि उत्पादन हेतु मृदा, पादप एवं प्राणी स्वास्थ्य के महत्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संगोश्ठी आने वाले समय में इण्डो गैंगेटिक भूभाग में कृशि उत्पादन बढ़ाने हेतु मृदा, पादप एवं प्राणी स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसानों को एक नई दिशा प्रदान करेगी। कृशि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मन्त्री, भारत सरकार हरीश रावत ने भी अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कृशि उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु मृदा, पादप एवं प्राणी स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण की आवश्यकता पर बल दिया तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कृत्रिम उत्पादन को प्रोत्साहित करने  पर विशेश ध्यान देने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा देश के प्रतििश्ठत वैज्ञानिकों को कृशि अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु “नास´´ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस संगोश्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रगतिशील किसानों के लिए कृशि ऋण तथा अन्य तकनीकी नवीकरण से सम्बंधित विशयों पर शोधकर्ताओं, िशक्षाविदों, नीति निर्धारकों, नाबार्ड एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं के साथ वर्तालाप सत्र का भी आयोजन किया गया है। इस संगोश्ठी में युवा वैज्ञानिकों को कृशि उत्पादन में नई दिशाएं प्रदान करने के क्षेत्र में विशेश योगदान हेतु पुरूस्कृत किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पोस्ता (अफीम) पर आयोजित अन्तर्राश्ट्रीय गोश्ठी का आज समापन

Posted on 10 February 2011 by admin

केन्द्रीय औशधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) लखनऊ में आयोजित पोस्ता (अफीम) पर आयोजित अन्तर्राश्ट्रीय गोश्ठी का आज समापन हो गया। इस कार्यक्रम के पैनल सत्र में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें समन्वय समिति की अध्यक्ष्ता डा. एस. पी. सिंह व डा. आर. एस. सांगवान द्वारा की गई। प्रतिभागियों द्वारा ´पोस्ता (अफीम) के भविश्य´ विशय पर चर्चा की गई और पोस्ता औशधि के अतिरिक्त खाद्य सामग्री, न्यट्रास्यूटिकल या बायोइनर्जी के रूप में भी चििन्हत किया गया। प्रतिभागियों के बीच यह सहमति बनी कि पोस्ता अफीम का उपयोग स्वास्थ्य, औशधि, खाद्यय के रूप में बदली हुई मांग को दृिश्टगत रखते हुए होना चाहिए। इसके साथ ही पोस्ता में पादप सुधार और कृशि प्रौद्योगिकी के विकास पर भी जोर दिया गया तथा इसके नियन्त्रित उत्पादन व व्यापार हेतु, रणनीति बनाने का सुझाव दिया गया। अन्त  में सभी प्रतिभागियों ने  सीमैप फार्म का  भ्रमण किया व बाराबंकी के एक गांव में कृशकों के खेतों को देखा। अन्त में सीमैप के निदेशक सीमैप प्रो. राम राजशेखरन ने सी. एस. आई. आर.-सीमैप की तरफ से सभी आये हुए प्रतिभागियों का हादिZक आभार व्यक्त किया और कहा कि पोस्ता के क्षेत्र में पारस्परिक अनुसंधान के प्रस्तावों का सीमैप स्वागत करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नहीं रहे ए. जेड. रहमान

Posted on 10 February 2011 by admin

छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक नेपथ्य भूमिका में रहकर समाज की अहनिZश सेवा करने वाले चौधरी अहमद जुबैरूर रहमान का आज दोपहर हृदय गति रूक जाने से स्थानीय सेवा अस्पताल में निधन हो गया। वे लगभग 67 वर्ष के थे। उनके निधन को पीसीसी अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं पूर्व विधायक डी0पी0 बोरा ने व्यक्ति क्षति बताया साथ ही विभिन्न राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों और पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हरदोई जनपद के सण्डीला में जन्में रहमान साहब की शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई। यहीं वह लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में डी0पी0 बोरा के अभिन्न सहयोगी के रूप में सक्रिय हुए । कालान्तर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री हेमवती नन्दन बहुगुणा के निकट सम्पर्क में आने के बाद उन्होंने अपने सामाजिक चिन्तन का बेहतर उपयोग किया। बहुगुणा जी के केन्द्रीय मन्त्री बनने के बाद वे उन्हीं के साथ दिल्ली चले गये, तथा अन्तिम समय तक उनके वैयक्तिक सलाहकार व सहयोगी के रूप में सेवा दी। रहमान साहब के चिन्तन में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, एवं अन्य कमजोर वर्गो के उत्थान जैसे विषय रहते थे। उन्होंने आजीवन हिन्दू मुस्लिम एकता तथा राष्ट्र की मजबूती के लिए मनसा-वाचा- कर्मणा समर्पण भाव से काम किया तथा अविवाहित रहें। वर्तमान में वे हजरतगंज के त्रिलोकनाथ रोड स्थित आवास पर रह रहे थे। मधुमेह रोग से ग्रस्त श्री रहमान पिछले कुछ दिनों से गम्भीर स्थिति में थे। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर हजरतगंज स्थित आवास लाया गया जहां उन्हें लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

बाद में श्री रहमान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास चौधरी मोहल्ला सण्डीला स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया जहां पीसीसी अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, बोरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमैन पंकज बोरा, श्रीपत नारायण, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0 नीरज बोरा, सत्यप्रकाश गुलहरे, आर0के0 धवन, मो0 इस्माईल, एस0के0 गोपाल, आई0पी0 यादव, नीरज गुप्ता, धीरज श्रीवास्तव, भानू सिंह, आदि की मौजूदगी में उन्हें देर रात सुपुर्दे-खाक किया जाएगा । उनके परिवार में भाई श्री चौधरी अहमद, नजीबुर रहमान, चौधरी नदीम रहमान और एक बहन (अब पाकिस्तान में) हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व सैनिकों की पेंशन सम्बंधी समस्यों के निस्तारण हेतु दो दिवसीय पेंशन अदालत

Posted on 10 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के पूर्व सैनिकों एवं रक्षा सिविलियन कर्मचारियों की पेंशन सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु अप्रैल 2011 में जनपद फतेहगढ़ में दो दिन के लिए पेंशन अदालत गठित की जायेगी। अदालत का आयोजन कन्ट्रोलर जनरल आफ डिफेन्स एकाउन्टस् के संचालन तथा रक्षा मन्त्रालय के परामशाZनुसार कन्ट्रोलर जनरल आफ डिफेन्स एकाउन्टस् (पेंशन) इलाहाबाद द्वारा किया जायेगा।

यह जानकारी निदेशक सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास श्री वी0के0 जैन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में आयोजित की जाने वाली दो दिवसीय पेंशन अदालत की तिथि एवं कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी सभी आवेदकों/सम्बंधितों को बाद में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गठित अदालत में समस्याग्रस्त सैनिक पेंशनरों को 8.30 बजे पेंशन दस्तावेज की दो-दो प्रतियों के साथ उपस्थित होंना आवश्यक है ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जा सके।

श्री जैन ने बताया कि सभी पूर्व सैनिक पेंशन धारक जिन्हें पेंशन सम्बंधी कोई भी समस्या हो वे अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु आवदेन पत्र दो प्रतियों में अपने पी0पी0ओ0 नम्बर तथा अन्य आवश्यक संलग्नकों के साथ श्री एस0एम0 देशपाण्डे, पेंशन अदालत अधिकारी मार्फत पी0सी0डी0ए0 (पेंशन) द्रोपदी घाट, इलाहाबाद-14 को ‘ाीघ्र भेजें, ताकि समय से उन्हें गठित की जाने वाली अदालत की तिथियों एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद आगरा में लगभग 19 लाख रुपये मूल्य की फिजििशयन सैम्पुल की दवायें जब्त

Posted on 10 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जनपद आगरा में लगभग 19 लाख रुपये मूल्य की फिजििशयन सैम्पुल की दवायें पकड़ी गई।  “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 3444 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि आज जनपद आगरा के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. द्वारा छापे मार कर भिन्न-भिन्न 02 स्थलों से 19 लाख रुपये मूल्य की फिजििशयन सैम्पुल की औशधियां जब्त की गईं। इस प्रकरण में राकेश कुमार के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई। जनपद सोनभद्र, रावट्Zसगंज में जीवन ज्योति क्रििश्चयन हािस्पटल पर अचानक छापे मारे गये जिसमें गम्भीर अनियमितता पायी गई। “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 08 जनपदों- अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ एवं छत्रपति शाहू जी महाराज नगर में कुल 73 घरों के दूध एवं खाद्य पदार्थोेंं की जांच की गई जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दर्ज करा सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

14 फरवरी से 21 फरवरी तक पूरे प्रदेश में ´´महिला उत्पीड़न विरोध सप्ताह मनायेगी´´

Posted on 10 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमन्त्री माफिया तत्वों को संरक्षण दे रही हैं। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उ0प्र0 में चुनाव कभी भी हो सकते हैं। जनआक्रोश से घबराई मुख्यमन्त्री अब अपनी ही अदालत से आपराधिक मामलों में फंसे मन्त्री-विधायकों को क्लीन चिट देकर न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर रही हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमन्त्री के बयान से यह स्पष्ट है कि उ0प्र0 में यह चुनावी वर्ष है यानि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। राज्य की मुख्यमन्त्री द्वारा अपने मन्त्रियों को क्लीन चिट दिया जाना राजनैतिक दुराग्रह से पे्ररित है उनका निर्णय न्याय व्यवस्था और जांच को प्रभावित करने वाला है। श्री पाठक ने आरोप लगाया कि नैतिकता और न्याय का तकाजा था कि मुख्यमन्त्री अपने मन्त्रियों को पद से मुक्त कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराती और न्यायालय का निर्णय आने के बाद ही अपना मत व्यक्त करती।

श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार जंगलराज चला रही है नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर निर्णय लिये जा रहे हैं। बड़े से बड़े मामलों में पुलिस महकमा पंचम तल की ओर निगाह लगाये देखता रहता है और जब उधर से इशारा मिलता है तभी रपट दर्ज होती है। बसपा नेताओं को आपराधिक मामलों से बचाने के लिये सरकार के इशारे पर आला अफसर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश की जर्जर कानून व्यवस्था व महिलाओें पर बढ़ते उत्पीड़न एवं बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा हो रही वृद्धि के विरूद्ध भाजपा कार्यकर्ता 14 फरवरी से 21 फरवरी तक पूरे प्रदेश में ´´महिला उत्पीड़न विरोध सप्ताह मनायेगी´´।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in