सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक समारोह में विद्यालय के छात्रों ने आज वैलेन्टाइन डे के अवसर पर `पारिवारिक एकता´ का सन्देश दिया एवं छात्रों व युवाओं से अपील की है कि वैलेन्टाइन डे के पवित्र रूप को विकृत होने से बचायें तथा इस पवित्र दिन को पारिवारिक एकता दिवस के रूप में मनायें। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने सन्त वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस `वैलेन्टाइन डे´ पर अपने विचार रखे एवं सामाजिक मर्यादा को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु इन महान सन्त के बलिदान को याद किया। सी.एम.एस. छात्रों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज `वैलेन्टाइन डे´ की मूल एवं पवित्र भावना को भुला दिेये जाने के कारण यह पवित्र दिन विकृत रूप लेता जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी दिशाभ्रमित हो रही है। सन्त वैलेन्टाइन ने तो पारिवारिक सुदृढ़ता एवं विवाह जैसी पवित्र सामाजिक संस्था के लिए अपने जीवन को कुबाZन कर दिया, इतने पर भी कुछ स्वार्थी लोगों ने महान सन्त वैलेन्टाइन के शहीद दिवस “14 फरवरी´´ को एक सस्ते मनोरंजन व गन्दे मजाक का विकृत रूप दे दिया है।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि आधुनिक समाज में जिस तरह वैलन्टाइन डे मनाया जा रहा है उससे सन्त वैलन्टाइन की भावना को ठेस पहुंचेगी। यह उनके विचारों से बिल्कुल विपरीत है। वैलन्टाइन डे पूरी तरह पवित्र विवाह के बन्धन को मान्यता देता है किन्तु आज सन्त वैलन्टाइन के बलिदान को भूल कर विभिन्न माध्यमों द्वारा युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट किया जा रहा है। इन अनैतिक कार्यों से समाज नष्ट हो जायेगा और मानव की नैतिक व आध्याित्मक प्रगति भी समाप्त हो जायेगी। डा. गांधी ने कहा कि स्कूलों और कालेजों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आकर किशोर एवं युवा छात्रों के मार्गदर्शक बने और एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा चारित्रिक गुणों से ओतप्रोत समाज का निर्माण करें। हमारा कर्तव्य है कि हम विश्व के बच्चों की सुरक्षा व शान्ति के लिए आवाज उठायें और वैलेन्टाइन डे के सही मायने पूरे विश्व के बच्चों को समझायें जिससे कि प्रत्येक बालक के हृदय में ईश्वर के प्रति, अपने माता-पिता के प्रति, भाई-बहनों के प्रति और सगे सम्बन्धियों के प्रति भी पवित्र ईश्वरीय प्रेम की भावना बनी रहे।
सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने कहा कि सन्त वैलेन्टाइन के प्रति सच्ची श्रद्धा यही होगी कि 14 फरवरी `वैलेन्टाइन डे´ को `पारिवारिक एकता दिवस´ के रूप में पवित्र भावना से मनायें और संसार के सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सन्देश भेजें कि सभी लोग एक दूसरे से समान रूप से प्रेम करें, आदर करें, तभी एक आध्याित्मक विश्व की स्थापना हो सकेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत कई वषोZं से `वैलेन्टाइन डे´ को `पारिवारिक एकता दिवस´ के रूप में मना रहा है एवं सम्पूर्ण समाज को इसके लिए प्रेरित कर रहा है। श्री शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों ने इस पवित्र भावना का समर्थन किया है अपितु इस महान कार्य के लिए विद्यालय का आभार व्यक्त किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com